Posts

Showing posts from January, 2022

समाज सेवक शर्मा जी का देवलोक गमन

Image
*समाज सेवी पंच तत्व में विलीन* योगेंद्र शंकर शर्मा सेवा निवृत्त उप अधीक्षक सेंट्रल ब्यूरो आफ नारकोटिक्स विभाग का दिनांक 31/1/22 को देवलोकगमन हो गया है।आपने 1987 में सेवा निवृति के बाद लगातार 30 वर्षों तक झालावाड़ स्थित जैन औषधालय में अपनी सेवाएं प्रदान की अपनी एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति और जड़ी बूटियों से हजारों मरीजों की निशुल्क चिकित्सा कर उपचार किया।आपको झालावाड़ की विभिन्न संस्थाओं द्वारा कई बार सम्मानित किया गया। लेकिन आपने कभी सम्मान की अपेक्षा नहीं रखी।94 वर्ष की आयु तक भी आप सभी प्रकार के धार्मिक, सामाजिक कार्यों को रुचि पूर्वक करते रहे। सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट की और से देश के विभिन्न भागों में आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिवरों में आपने निरन्तर सेवाएं प्रदान की।वर्तमान समय में उनकी प्रेरणा से उनके परिजनों द्वारा झालावाड़ जिले में आयोजित नेत्र शिविरों में तन,मन और धन से सहयोग प्रदान किया जाता है।

गुर्जर समाज की बैठक आयोजित

Image
राजस्थान गुर्जर महासभा झालावाड़ के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष बजरंग गुर्जर के नेतृत्व में रविवार को धनवाड़ा देवनारायण मंदिर पर बैठक आयोजित हुई जिसमें आगामी देवनारायण जन्मोत्सव के बारे में विचार विमर्श किया गया एवं आवश्यक निर्णय लिए गए। गुर्जर समाज के जिला प्रवक्ता पूरीलाल गुर्जर ने जानकारी देकर बताया हे कि सरकार की कोरोना गाइडलाइन एवं प्रशासन के निर्देशानुसार देवनारायण जन्मोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। संयोजक श्याम गुर्जर खटाना, जिला महामंत्री प्रहलाद गुर्जर चौहान व कोषाध्यक्ष बालमुकुंद (बादशाह) गुर्जर सहित समाज के लोगों ने जन्मोत्सव मनाने पर चर्चा की एवं छठ 6 फरवरी रविवार को सायं भजन कीर्तन, सप्तमी 7 फरवरी सोमवार को पूर्णाहुति (हवन) एवं रात को भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा। अष्टमी 8 फरवरी मंगलवार को विशाल शोभायात्रा प्रशासन की अनुमति अनुसार गुर्जर समाज के लोगों से राय लेकर निकाली जाएगी। बैठक के दौरान कंवरलाल गुर्जर धनवाड़ा एवं देवीलाल गुर् अध्यापक द्वारा दोनों की ओर से ग्यारह - ग्यारह हजार रुपए सहयोग राशि देने की घोषणा की एवं उपस्थित सभी लोगों द्वारा आर्थिक सहयोग देकर रसीद प्राप्त की ...

पूर्व केमिस्ट एसोसिएशन जिलाध्यक्ष सुनील जैन की प्रथम पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई

Image
जिला केमिस्ट एसोसिएशन के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री सुनील जी जैन की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर श्रदधांजलि स्वरूपआज शाम 5 बजे मूक बधिर बच्चो को फल व अल्पाहार वितरण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सहायक औषधि नियंत्रक श्री हरिओम जी मेहता, औषधि नियंत्रण अधिकारी श्री डॉक्टर संदीप जी केले, औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉक्टर शिवकांत जी शर्मा के, जिलाध्यक्ष रूपेश जी तोदी , जिला सचिव अरुण जी शौरी , झालरापाटन नगर अध्यक्ष गोविंद गुप्ता के साथ साथ हातिम भाई, अरशद खान, सिराज भाई, होजेफा भाई, नफीस भाई, नंदू भाई आदि ने भाग लिया

सांसद दुष्यंत सिंह ने किया मेमू ट्रेन को झालावाड़ से हरी झंडी दिखाकर रवाना

Image
झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह ने आज शाम 5 बजे झालावाड़ सिटी से कोटा मेमू ट्रेन को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया इस अवसर पर स्टेशन पर एक कार्यक्रम को उन्होंने मंच से और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे से वर्चुअल सम्बोधित किया और रेल विभाग के अधिकारियों ने इसके औपचारिक रवाना किं घोषण की और रामगंज मंडी भोपाल रेल परियोजना की प्रगति की रिपोर्ट पेश की ।