समाज सेवक शर्मा जी का देवलोक गमन
*समाज सेवी पंच तत्व में विलीन* योगेंद्र शंकर शर्मा सेवा निवृत्त उप अधीक्षक सेंट्रल ब्यूरो आफ नारकोटिक्स विभाग का दिनांक 31/1/22 को देवलोकगमन हो गया है।आपने 1987 में सेवा निवृति के बाद लगातार 30 वर्षों तक झालावाड़ स्थित जैन औषधालय में अपनी सेवाएं प्रदान की अपनी एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति और जड़ी बूटियों से हजारों मरीजों की निशुल्क चिकित्सा कर उपचार किया।आपको झालावाड़ की विभिन्न संस्थाओं द्वारा कई बार सम्मानित किया गया। लेकिन आपने कभी सम्मान की अपेक्षा नहीं रखी।94 वर्ष की आयु तक भी आप सभी प्रकार के धार्मिक, सामाजिक कार्यों को रुचि पूर्वक करते रहे। सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट की और से देश के विभिन्न भागों में आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिवरों में आपने निरन्तर सेवाएं प्रदान की।वर्तमान समय में उनकी प्रेरणा से उनके परिजनों द्वारा झालावाड़ जिले में आयोजित नेत्र शिविरों में तन,मन और धन से सहयोग प्रदान किया जाता है।