Posts

Showing posts from May, 2022

वैवाहिक वर्षगांठ पर नेत्रदान का संकल्प ,,अन्य लोगो के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत बने झालावाड के मनोज और उनकी पत्नी रमा,,,

Image
समाजसेवी मनोज शर्मा और उनकी धर्म पत्नी रमा शर्मा ने अपने विवाह की 25 वी वर्षगांठ के समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों के समक्ष नेत्रदान का संकल्प लेकर प्रेरणास्पद पहल प्रस्तुत की है। भारत विकास परिषद शाखा के अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने बताया कि सद्गुरू सेवा संस्थान के ट्रस्टी परिवार सदस्य एवं भारत विकास परिषद के प्रांतीय प्रभारी मनोज शर्मा एवं पत्नी रमा शर्मा ने अपने विवाह की 25वीं वर्षगांठ समारोह कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों और रिश्तेदारों के सामने संयुक्त नेत्रदान का संकल्प करके प्रेरणास्पद कार्य किया। इस मौके पर पूर्व विधायक अनिल जैन, परिषद के जिला प्रभारी सुमंत शर्मा, डॉ मनोज शर्मा, धर्मचंद गोटावाला, गोविंद भराडिया, कमल सुरेका, ओम चतुर्वेदी, प्रमोद नागौरी, कमलेश दलाल आदि भारत विकास परिषद भवानीमंडी एवं झालावाड़ के सदस्यों और उपस्थित अतिथियों ने दंपति को शॉल माला पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एवं इस अनुकरणीय पहल की सराहना की। मनोज काफी समय से सद्गुरू सेवा संस्थान आनंदपुर से जुड़े हुए हैं एवं आपके प्रयासों से झालावाड़ जिले में सैकड़ों की संख्या में निशुल्क ...

साडूमाता प्राण प्रतिष्ठा,और देवज्योति संकल्प यात्रा कार्यक्रम 9 जून से

Image
गुर्जर समाज द्वारा साडूमाता प्राण प्रतिष्ठा व देवज्योति संकल्प यात्रा समापन का एक ओर भव्य महोत्सव कार्यक्रम- झालावाड़ मुख्यालय पर स्थित धनवाड़ा देवनारायण मंदिर सहित संपूर्ण जिले में राजस्थान गुर्जर महासभा एवं मंदिर सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में गुर्जर समाज द्वारा अनेक समाज हित, आम जनहित, धार्मिक आयोजन एवं विकास कार्यों का भव्य आयोजन होता रहता है इसी क्रम में झालावाड़ धनवाड़ा देवनारायण मंदिर पर आगामी 9 जून से 11 जून तक तीन दिवसीय साडू माता प्राण प्रतिष्ठा एवं देव ज्योति संकल्प यात्रा समापन महोत्सव का एक ओर भव्य आयोजन रखा गया है। समाज के जिला प्रवक्ता पूरीलाल गुर्जर ने जानकारी देकर बताया हे कि भव्य प्रोग्राम में 11 जून शनिवार को रात्रि 8:00 बजे राजस्थानी प्रसिद्ध कलाकार गायिका सोनम गुर्जरी द्वारा भजनों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी जावेगी। उपाध्यक्ष लक्ष्मण गुर्जर नेकाडी़ की ओर से आयोजित प्रोग्राम में 9 जून को प्रातः 8:00 बजे भव्य कलश यात्रा के साथ गणेश स्थापना से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। अगले दिन 10 जून को हवन महाभिषेक होगा। अंतिम दिन 11 जून को प्राण प्रतिष्ठा, नगर भ्रमण,...