Posts

Showing posts from February, 2024

स्वच्छता रेंक में झालावाड नगरपरिषद

Image
नगर परिषद झालावाड़ की स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 की टीम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के दिशानिर्देशानुसार स्वच्छ वार्ड रैंकिंग का सर्वे करवाया गया था।जिसमें वार्डों की स्वच्छता के स्तर के आधार पर मार्किंग की गयी यथा -गीले और सूखे कचरे का अलग-अलग निष्पादन, कचरे पात्रों की उपलब्धता, टॉयलेट का रेड स्पाॅट से मुक्त होना, वार्ड का वर्नेवल गार्बेज पाॅईन्ट से रहित होना, पीने के स्वच्छ व निर्मल जल की उपलब्धता तथा क्षैत्रीय स्वच्छता, स्वच्छता संबंधी दिशा-निर्देश लिखे होने आदि महत्वपूर्ण बिंदु शामिल रहे। नगर परिषद के अधीन कुल 45 वार्ड है, सभी वार्ड का सर्वे करवाकर श्रेष्ठ 3 वार्ड न. 28, 8, 4 को प्रथम, द्वितीय, तृतीय घोषित कर स्वच्छ भारत मिशन में योगदान देने वाले स्वच्छता चैंपियन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई

Image
श्री मोरारजी रणछोड़ जी देसाई भारत के चौथे प्रधानमंत्री थे ।आप ही एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें भारत रत्न तथा पाकिस्तान का सर्वोच्च सम्मान निशान ए पाकिस्तान प्रदान किया गया ।वह भारत के ऐसे प्रथम प्रधानमंत्री भी थे जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बजाय अन्य दल से थे। 29 फरवरी 18 96 में वलसाड के भदेली ग्राम में जो उस समय मुंबई प्रेसिडेंसी के अंतर्गत आता था ब्राह्मण कुल में उनका जन्म हुआ़ तथा 16 अप्रैल 1995 में मुंबई में उनका स्वर्गवास हुआ ।वह 1977 से 1979 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे। 24 मार्च 1977 को उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री की शपथ ली थी उस समय उनकी आयु 81 वर्ष की थी। मुंबई में कालेज शिक्षा के दौरान ही उन्होंने महात्मा गांधी ,बाल गंगाधर तिलक एवं अन्य बड़े कांग्रेसी नेताओं को सुना था और प्रभावित होकर वह स्वतंत्रता संग्राम में कूद पड़े थे। उन्हें स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने के कारण जेल भी जाना पड़ा था। स्वतंत्रता से पूर्व मुंबई राज्य के मंत्रिमंडल में रहे तथा 1952 में मुंबई के मुख्यमंत्री बने ।उस समय तक गुजरात तथा महाराष्ट्र, मुंबई प्रोविंस के नाम से जाने जाते थे। मुरारजी देसाई हम...

सरदार बन्धुओ का अभिनंदन

Image
नगर पालिका झालरापाटन एवं व्यापार संघ झालरापाटन के तत्वाधान में गत दिनों अपनी जान जोखिम में डालकर नाले में गिरी 2 वर्षीय बच्ची की जान बचाने वाले पुराना पावर हाउस निवासी सरदार बंधु बलविंदर सिंह एवं तारा सिंह का घर पहुंच कर माल्यार्पण कर सम्मान किया गया| नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा मनीष चंदवाड़ ने कहा कि मानवता के क्षेत्र में अनुकरणीय उदाहरण पेश कर सरदार बंधुओ ने शहर के लिए एक मिसाल कायम की है जो की गर्व करने योग्य है| इनका सम्मान करने से गोरांवित महसूस कर रही हूं| व्यापार संघ अध्यक्ष यशोवर्धन बाकलीवाल ने कहा कि किसी की जान बचाने से बड़ा कोई धर्म नहीं है यह सबसे बड़ा धर्म है| भाजपा मंडल उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सेठी स्थानीय पार्षद अंशु गुप्ता ने कहा झालरापाटन एक सामाजिक समरसता का शहर है ऐसे उदाहरण प्रस्तुत कर सरदार बंधुओ ने एक श्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत किया है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है| कार्यक्रम में पार्षद महेश शर्मा, अजय कुशवाहा, व्यापार संघ सचिव जयंत पोरवाल उपाध्यक्ष अनिल राठौर भाजपा नेता मनीष चंदवाड़ सहित नगर के कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे| सभी ने सरदार बंधुओ द्वारा किए गए उत्कृष्ट ...

फिर एक बार सरदार जी बने मददगार बचाई 2.5 वर्षीय बालिका की जान

Image
फिर एक बार सरदार बने मददगार बचाई 2.5 वर्षीय बालिका की जान । शहर झालरापाटन के पुराना पावर हाउस शनि नवग्रह मंदिर के पास कंजोलिया परिवार की 2.5 वर्ष की बालिका जो घर के पीछे खेलती खेलती गोमती सागर से निकल रही दलदल भरी नहर में गिर गई काफी देर बाद पता लगने पर झालरापाटन पुराना पॉवर हाउस स्थित बर्तन का कार्य करने वाले सरदार बलविंदर सिंह बंटी एवं सरदार तारा सिंह तारी अपनी जान की परवाह ना करते हुए नहर में कूद गए व बच्ची को बचा लाये। जिसमे सरदार तारा सिंह को गंबीर चोटें आई व पेर पूर्णतः फ़ैक्चर हो गया जिनका कल संजीवनी हॉस्पिटल में ऑपरेशन होना है एवं बलविंदर सिंह को मामूली चोट पर पर आई। एवं बालिका हॉस्पिटल में भर्ती है।

बिना मानव सेवा प्रभु सेवा संभव नहीं.... युवा वैष्णवाचार्य

Image
प्रमुख समाज सेवी स्व. योगेन्द्र शंकर जी शर्मा की द्वितीय पुण्य तिथि एवं विद्या देवी की पुण्य स्मृति में विद्या देवी योगेन्द्र शर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट एवं श्री सद्गुरु सेवा संस्थान के तत्वाधान में स्थानीय महीजीत विला में विशाल चिकित्सा परामर्श शिविर एवं सेवा सम्मान समारोह आयोजित किया गया . शुभारंभ वैष्णवाचार्य श्री शरणम कुमार जी एवं जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़, आईएएस शुभम्, सेवाधाम आश्रम (उज्जैन) के संस्थापक श्री सुधीर भाई गोयल ,पूर्व विधायक अनिल जैन ,संदीप गुप्ता, उदयभान द्वारा परम पूज्य श्री रणछोड़ दास जी महाराज की पूजा अर्चना एवं स्व. बाबूजी योगेंद्र शंकर शर्मा एवं माता श्री मति विद्या देवी शर्मा के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन कर एवं पुष्पांजलि अर्पित कर सद्गुरु प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का आरंभ किया गया. उपस्थित जनसमूह द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई. मंचस्थ अतिथियों का परिवारजन राज्यपाल, ओम शंकर ,राजेन्द्र शंकर ,मनोज आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. स्वागत उद्बोधन एवं कार्यक्रम की रूपरेखा ट्रस्ट के अध्यक्ष राज्यपाल शर्मा द्वारा बताई गई। इस अवसर पर जिला कलेक्...

भाजपा गांव चलो अभियान की एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

Image
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा में झालावाड़ बारां सीट को जीतने की रणनीति बनाते हुए शुक्रवार को झालरापाटन से गांव चलो अभियान कार्यक्रम शुरू किया है। अभियान के तहत हुई कार्यशाला में पूरे जिले भर से से लगभग 200 से अधिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यशाला में भाजपा मे पूर्व rpsc चेयरमैन श्याम सुंदर शर्मा,पूर्व जिलाध्यक्ष संजय जैन ताऊ, जिला महामंत्री एंव गांव चलो अभियान के जिला संयोजक राजेश शर्मा, पूर्व विधायक नरेन्द नागर ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। झालावाड़ बारां लोकसभा सीट जीतकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को मजबूत करेंगी गांव चलो अभियान के माध्यम से हर बूथ पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता विस्तारक के रूप मे गांव मे जाकर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की और से शुरू की गई योजनाओं की जानकारी तथा लाभार्थीयों से वार्ता करेंगे प्रत्येक बूथ स्तर पर बूथ कमेठी का ग़ठन कर बूथ का सशक्तिकरण करेंगे तथा इस अभियान के माध्यम से समाज के हर वर्ग को पार्टी से जोड़ेंगे कार्यशाला मे सभी मंडल अध्यक्ष, मंडल संयोजक, वरिष्ठ कार्यकर्त्ता एंव महिला मोर्चा उपस्थित रहे!यह कार्यक्रम 4 फरवरी से 11 फरवरी तक रहेगा ...