Posts

Showing posts from February, 2024

पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई

Image
श्री मोरारजी रणछोड़ जी देसाई भारत के चौथे प्रधानमंत्री थे ।आप ही एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें भारत रत्न तथा पाकिस्तान का सर्वोच्च सम्मान निशान ए पाकिस्तान प्रदान किया गया ।वह भारत के ऐसे प्रथम प्रधानमंत्री भी थे जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बजाय अन्य दल से थे। 29 फरवरी 18 96 में वलसाड के भदेली ग्राम में जो उस समय मुंबई प्रेसिडेंसी के अंतर्गत आता था ब्राह्मण कुल में उनका जन्म हुआ़ तथा 16 अप्रैल 1995 में मुंबई में उनका स्वर्गवास हुआ ।वह 1977 से 1979 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे। 24 मार्च 1977 को उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री की शपथ ली थी उस समय उनकी आयु 81 वर्ष की थी। मुंबई में कालेज शिक्षा के दौरान ही उन्होंने महात्मा गांधी ,बाल गंगाधर तिलक एवं अन्य बड़े कांग्रेसी नेताओं को सुना था और प्रभावित होकर वह स्वतंत्रता संग्राम में कूद पड़े थे। उन्हें स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने के कारण जेल भी जाना पड़ा था। स्वतंत्रता से पूर्व मुंबई राज्य के मंत्रिमंडल में रहे तथा 1952 में मुंबई के मुख्यमंत्री बने ।उस समय तक गुजरात तथा महाराष्ट्र, मुंबई प्रोविंस के नाम से जाने जाते थे। मुरारजी देसाई हम...

फिर एक बार सरदार जी बने मददगार बचाई 2.5 वर्षीय बालिका की जान

Image
फिर एक बार सरदार बने मददगार बचाई 2.5 वर्षीय बालिका की जान । शहर झालरापाटन के पुराना पावर हाउस शनि नवग्रह मंदिर के पास कंजोलिया परिवार की 2.5 वर्ष की बालिका जो घर के पीछे खेलती खेलती गोमती सागर से निकल रही दलदल भरी नहर में गिर गई काफी देर बाद पता लगने पर झालरापाटन पुराना पॉवर हाउस स्थित बर्तन का कार्य करने वाले सरदार बलविंदर सिंह बंटी एवं सरदार तारा सिंह तारी अपनी जान की परवाह ना करते हुए नहर में कूद गए व बच्ची को बचा लाये। जिसमे सरदार तारा सिंह को गंबीर चोटें आई व पेर पूर्णतः फ़ैक्चर हो गया जिनका कल संजीवनी हॉस्पिटल में ऑपरेशन होना है एवं बलविंदर सिंह को मामूली चोट पर पर आई। एवं बालिका हॉस्पिटल में भर्ती है।