झालरापाटन तहसील के ग्राम सालरिया में गुर्जर समाज का निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ संपन्न-

दिनांक 26 अप्रैल 2024 शुक्रवार को झालरापाटन तहसील की ग्राम पंचायत सालरिया में गुर्जर समाज का सातवां तथा प्रथम निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें 51 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। इस विवाह सम्मेलन का आयोजन ग्राम पंचायत सालरिया के सरपंच केवल चंद गुर्जर द्वारा किया गया। सम्मेलन समिति अध्यक्ष राम नारायण गुर्जर पूर्व खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में सम्मेलन की व्यवस्थाएं की गई। कार्यक्रम संचालक जिला प्रवक्ता पूरीलाल गुर्जर सम्मेलन उपाध्यक्ष ने बताया कि सम्मेलन हेतु खेतों को समतल करके विशाल पांडाल एवं अतिथियों के लिए मंच सजाया गया था। सम्मेलन स्थल पर पहुंचने के लिए हर तरफ से वैकल्पिक मार्ग बनाए जाकर उचित डायरेक्शन चिन्ह लगाये गए थे। भोजन समिति द्वारा सुव्यवस्थित तरीके से मेहमानों को भोजन कराया गया जो देर रात तक भोजनशाला चलती रही। किसी भी वर वधु पक्ष को असुविधा नहीं हुई। प्रत्येक वर वधु के ठहरने की जगह पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया गया था। सम्मेलन पांडाल के बाहर पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था की गई थी तथा पांडाल में रोशनी डेकोरेशन की व्यवस्था थी। विवाह सम्...