Posts

Showing posts from August, 2024

इंटेक राष्ट्रीय धरोहर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता देवांगी एवं चार्वी की टीम प्रथम घोषित

Image
झालावाड़ .इंटेक झालावाड़ चैप्टर की ओर से स्थानीय इमैन्युअल सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में राष्ट्रीय धरोहर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया .प्रतियोगिता में 6 विद्यालयों के कक्षा सातवीं से दसवीं तक के साठ विद्यार्थियों ने भाग लिया. इंटेक संयोजक राज्यपाल शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में रूपनगर पब्लिक स्कूल की देवांगी गोयल एवं चार्वी जैन की टीम ने प्रथम स्थान तथा अनसूया सिंघानिया अकैडमी की संजिल एवं हर्षित कुमार की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया .इस अवसर पर इंटेक झालावाड़ चैप्टर के संरक्षक डॉक्टर मधुसूदन आचार्य ने विरासत प्रश्नोत्तरी की महत्ता पर प्रकाश डाला .संचालन डॉक्टर राजविनी तथा सैमुअल सेम ने किया .इस अवसर पर इंटेक के सहसंयोजक भारत भूषण जैन ,दिलीप श्रीवास्तव, रामगोपाल वर्मा, सद्गुरु सेवा संस्थान के मनोज शर्मा तथा इमैनुएल स्कूल के जॉनसन सेम, शाला के शिक्षक गण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे. सभी सहभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. विजेता टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी .विजेताओं को डॉ मधुसूदन आचार्य ने प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार प्रदान किए. सहसंयोजक भारत भूषण ज...

इंटेक के झालावाड संयोजक राजपाल शर्मा जी को जिला स्तर पर सम्मान

Image
देश के 78 वे स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित ज़िले स्तरीय समारोह में आज झालावाड के मंगलपुरा निवासी राजपाल जी शर्मा को झालावाड इंटक के तहत किये गए उल्लेखनीय कार्य करने के लिए विजयाराजे खेल संकुल में ज़िला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । गोर तलब है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व प्रबंधक पद से सेवानिवृत्त हुए शर्मा जी एक समाज सेवी के रूप में कार्य कर रहे है और सद्गुगुरु सेवासंस्थान के तहत नेत्र रोगियों के लिए शिविर आयोजित कर आनन्दपुर मध्यप्रदेश में नेत्र शिविर में निशुल्क ऑपरेशन भी करवाते है साथ ईटेक संस्था जो कि पुरानी पुरातत्विक महत्व की विरासत को संजोने और उनके संरक्षण के लिए कार्य करती है के जिला संयोजक भी है और समय समय पर इस क्षेत्र में अपनी निरन्तर सेवाएं देते रहते है ।

मेरी स्मारक खोज प्रतियोगिता में रूपनगर के स्कूली बच्चों ने चार ट्रॉफी जीती

Image
इंटेक के हेरिटेज एजुकेशनल और कम्युनिकेशन प्रभाग नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर मेरी स्मारक खोज प्रतियोगिता अयोजित की गई जिसमे देश भर से 100 से ज्यादा शहरों के 11हज़ार प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमे से 15 राष्ट्रीय और 103 क्षेत्रीय विजेता घोषित किये गए । इनमें से झालावाड के रूपनगर पब्लिक स्कूल की एक छात्रा दर्शना टेलर को क्षेत्रीय विजेता घोषित किया गया दर्शना टेलर ने ज़िले झालरा पाटन के प्रसिद्ध सूर्यमन्दिर का पोस्टर बनाया जिसे काफी सराहा गया और पुरुस्कृत हेतु चयन किया गया । इसी प्रतियोगिता में इसी स्कूल के देवांगी गोयल सुरभि शर्मा और आबिदा जेनम भी क्रमश प्रथम दिव्तीय तृतीय रही जिन्हें पारितोषिक और विजेता ट्रॉफी प्रदान की गई इस अवसर पर इंटेक संयोजक राजपाल शर्मा ने इंटेक की गतिविधियों की जानकारी दी और बताया कि 24 अगस्त को इंटेक हेरिटेज क्विज का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य बच्चो में हेरिटेज के प्रति जागरूकता बढाना है जिसमे कक्षा 7 से 10 तक के विद्यार्थी भाग ले सकते है कार्यक्रम को संबोधित करते उद्यानीकी वानिकी महाविद्यालय के पूर्व डीन डॉ मधुसूदन आचार्य ने कहा कि बच्चों को हेर...