Posts

Showing posts from March, 2025

*भाटिया एंड कंपनी के दो दिवसीय महाबचत महोत्सव का हुआ शुभारंभ*

Image
झालावाड 22 मार्च ( न्यूज़ टाइम्स )मारुति सुजुकी एवं भाटिया एंड कंपनी के तत्वावधान में आज दो दिवसीय 22 व 23 मार्च का मारुति महा बचत महोत्सव का शुभारंभ किया गया। जिसका मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी चिरंजी लाल मीणा एवं डिप्टी हर्षराज सिंह खरेडा द्वारा , एवं भाटिया एंड कंपनी के जनरल मैनेजर रामबाबू शर्मा द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया साथ ही मुख्य अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और दुपट्टा पहनकर किया गया। इस मारुति महोत्सव में मारुति की सभी गाड़ियों की प्रदर्शनी लगाई गई साथ ही फाइनेंस, एक्सचेंज, और मारुति जेनुइन एक्सेसरीज की सुविधा भी रखी गई। ग्राहकों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक नृत्य लोक कलाकारों द्वारा किया गया, महिलाओं के लिए मेहंदी बनवाने की सुविधा, फ्री सर्विस चेकअप की सुविधा भी रखी गई।

भाटिया एंड कंपनी का दो दिवसीय महाबचत एवं फ्री सर्विस चेक अप कैंप

Image
मारुति सुजुकी एरिना एवं भाटिया एंड कंपनी एरेना झालावाड़ में मेगा कार्निवल महाबचत महोत्सव राधा रमण प्रांगण , डिप्टी जी के मंदिर के सामने झालावाड़ में आयोजित किया जा रहा है। जिसके बारे में जनरल मैनेजर रामबाबू शर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि दो दिवसीय 22, 23 मार्च 2025 को झालावाड़ मारुति महोत्सव में पुरानी गाड़ियों के मूल्यांकन, स्क्रैप बोनस और प्रत्येक नई गाड़ियों की बुकिंग पर आकर्षक उपहार के साथ लक्की ड्रा रखा गया है। एवं शर्मा ने बताया कि 1 अप्रैल से मारुति की गाड़ियों की कीमतें 4 प्रतिशत तक महंगी होंगी उससे बचने के लिए जल्द घर ले जाए अपनी नई मारुति कार। साथ ही वर्कशॉप मैनेजर विकास जैन ने बताया कि महोत्सव में कंपनी द्वारा फ्री सर्विस चेकअप कैंप भी रखा जा रहा है जिसमें मारुति की गाड़ियों में इंजन ऑयल टॉप अप , कूलेंट टॉप अप, ब्रेक ऑयल टॉप अप, इलेक्ट्रिकल चेक अप, बैटरी चेक अप, एसी चेक अप, के साथ मनोरंजन कार्यक्रम में बच्चो के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता, मैजिक शो, एवं लोक नृत्य , सांस्कृतिक कार्यक्रम, महिलाओं के लिए मेहंदी बनवाने की व्यवस्था का भी आयोजित किए जाएंगे। पत्रकार वार्ता में...