भाटिया एंड कंपनी का दो दिवसीय महाबचत एवं फ्री सर्विस चेक अप कैंप

मारुति सुजुकी एरिना एवं भाटिया एंड कंपनी एरेना झालावाड़ में मेगा कार्निवल महाबचत महोत्सव राधा रमण प्रांगण , डिप्टी जी के मंदिर के सामने झालावाड़ में आयोजित किया जा रहा है। जिसके बारे में जनरल मैनेजर रामबाबू शर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि दो दिवसीय 22, 23 मार्च 2025 को झालावाड़ मारुति महोत्सव में पुरानी गाड़ियों के मूल्यांकन, स्क्रैप बोनस और प्रत्येक नई गाड़ियों की बुकिंग पर आकर्षक उपहार के साथ लक्की ड्रा रखा गया है। एवं शर्मा ने बताया कि 1 अप्रैल से मारुति की गाड़ियों की कीमतें 4 प्रतिशत तक महंगी होंगी उससे बचने के लिए जल्द घर ले जाए अपनी नई मारुति कार। साथ ही वर्कशॉप मैनेजर विकास जैन ने बताया कि महोत्सव में कंपनी द्वारा फ्री सर्विस चेकअप कैंप भी रखा जा रहा है जिसमें मारुति की गाड़ियों में इंजन ऑयल टॉप अप , कूलेंट टॉप अप, ब्रेक ऑयल टॉप अप, इलेक्ट्रिकल चेक अप, बैटरी चेक अप, एसी चेक अप, के साथ मनोरंजन कार्यक्रम में बच्चो के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता, मैजिक शो, एवं लोक नृत्य , सांस्कृतिक कार्यक्रम, महिलाओं के लिए मेहंदी बनवाने की व्यवस्था का भी आयोजित किए जाएंगे। पत्रकार वार्ता में बॉडी शॉप मैनेजर एस एन मीणा, एएसएम दीपक शर्मा , कुलदीप शर्मा, एस आर एम बृजराज सिंह पंवार, कॉर्डिनेटर विकास बाबू इत्यादि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

कार्तिक मेले में 10 वर्षीय अमय शर्मा का शानदार प्रदर्शन सबसे कम समय मे बांध साफा2

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी