Posts

झालरापाटन के बालक ने थाईलेण्ड में तीन गोल्ड मैडल जीत नगर का नाम रोशन किया

Image
झालरापाटन केमिस्र्ट एसोसिएशन ने थाईलैंड में वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में तीन गोल्ड मैडल जितके आने वाले बालक को सम्मानित किया ।। झालरापाटन निवासी 12 वर्षीय मोहित पंवार पुत्र श्री चंद्रमोहन पंवार ने थाईलैंड में आयोजित वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में हमारे भारत देश के लिए तीन गोल्ड मेडल लाया है जिसका सम्मान करना हमारी एसोसिएशन का दायित्व बनता है जिसके अनुसार विजेता बालक के घर पर सभी केमिस्ट साथी माल्यार्पण कर सम्मान किया और बालक को मिठाई खिलाकर खुशी जताई ,इस अवसर पर झालावाड ज़िला केमिस्र्ट एसोसिएशन सचिव अरुण शौरी,झालरापाटन सिटी केमिस्र्ट एसोसिएशन अध्यक्ष गोविंद गुप्ता, कृष्ण कुमार गुप्ता, अरशद खान ,पंकज श्रृंगी सहित कई केमिस्ट ने बालक को शाबाशी दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की ।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान डॉ केले का नवीन प्रयोग

Image
झालावाड में चल रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आज ज़िले के कनवाड़ा गाँव मे आयोजित शिबिर के तहत औषधि नियंत्रण अधिकारी डा संदीप केले ने केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनां जन औषधि केंद्र के प्रचार प्रसार का नया तरीका प्रयोग करते हुए कविता की शैली में इस योजना का लाभः बताया और स्कूली बच्चों ग्रामीण लोगो को समझाया जो लोगो काफी पसंद आया और लोगो ने काफी रुचि भी ली ।

विधानसभा के प्रत्येक व्यक्ति की समस्या मेरी समस्या है - सुरेश गुर्जर

Image
रीछवा 8 दिसम्बर। खानपुर बकानी विधायक सुरेश गुर्जर ने अपनी धन्यवाद यात्रा का शुभारंभ रीजोदा हनुमान मन्दिर से किया यहां पर श्री बालाजी के मंदिर पर पूजा अर्चना कर बालाजी का आशीर्वाद लेकर किया। उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर चुनाव जीताने पर उनका आभार व्यक्त किया। अपनी इस धन्यवाद यात्रा के दौरान सुरेश गुर्जर ने अपनी विधानसभा के मतदाताओं से कहाकि अभी वे उनके द्वारा दिये गये मत व समर्थन से विजय बनाने का आभार धन्यवाद देने आया हूं। विधायक सुरेश गुर्जर गोविन्दपुरा, बोरखेड़ी, किशनपुरिया गांव में अपने मतदाताओं को धन्यवाद व्यक्त करने पहुंचे। जहां पर मतदाताओं ने उनका पुष्पाहार पहनाकर स्वागत किया और उन्हें घोड़ी पर बैठाकर उनका सम्मान किया। यहां क्या बड़े क्या बच्चे सभी ने उनका पुष्पवर्षाकर स्वागत किया। यहां से विधायक सुरेश गुर्जर पाटलिया कुल्मी पहुंचे जहां पर भी उन्होंने ग्रामीणों को उनकी समस्याओं के समाधान का पूरा भरोसा दिलाया। इस दौरान विधायक सुरेश गुर्जर का रटलाई पहुंचने पर स्वागत करने वालों में होड़ सी लग गई। रटलाई कस्बें में तो सड़क के दोनों ओर लोग अपने नेता का स्वागत करने के लिए आतिशबाजी करते हुए फू...

निजी क्लिनिक पर ड्रग विभाग की कार्यवाही ,झोलाछाप चिकित्सको में हड़कम्प

Image
झालावाड ड्रग विभाग और प्रशासन के दल ने कामखेड़ा में एक क्लिनिक पर अवैध दवाएं और मेडिकल उपकरण जब्त किए ।।।।।।। झालावाड ड्रग विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों के एक दल ने आज ज़िला कलेक्टर को की गई शिकायत के आधार पर ज़िले की अकलेरा क्षेत्र के कामखेड़ा में एक निजी क्लिनिक शौर्य क्लिनिक पर छापा मारकर वहां से अवैध एलोपैथी दवाएं मेडिकल उपकरण जब्त की है और क्लिनिक संचालक नर्सिंगकर्मी अखिलेश पारेता से पूछताछ की जा रही है, ।ड्रग कंट्रोलर ऑफिसर डॉ संदीप केले ,ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी मुकेश बंसल और नायब तहसीलदार मोहन लाल पंकज के नेतृत्व में उक्त कार्यवाही चल रही है । ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा मुकेश बंसल और औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ संदीप केले ने बताया कि कुछ दिन पूर्व इस क्लिनिक पर एक रोगी की एंजेक्शन लगाने से म्रत्यु हो गई थी जिसकी शिकायत ज़िला कलेक्टर से की ही थी उसी संदर्भ में यह कार्यवाही की गई है।उक्त क्लिनिक पर एंटीबायोटिक एंजेक्शन शिड्यूल एच 1 की ड्रग्स और मल्टीडोज एंजेक्शन भी क्लिनिक से प्राप्त हुए जो कि आमतौर पर प्राथमिक चिकित्सा में प्रयोग नही लिए जा सकते है । इस क्लिनिक पर इनका उपयोग ...

प्रसिद्ध सूर्य मंदिर पर विजयी पताका चढ़ाई गई

Image
झालावाड ज़िले में बिजयदशमी का पर्व परम्परागत रूप से मनाया जा रहा है ,ज़िला मुख्यालय सहित पूरे ज़िले के विभिन्न स्थानों पर रावण के पुतले बनाये गए है जिनका देर सांय दहन किया जाएगा । झालरापाटन में 183 साल से दशहरे का पर्व राजकीय तरीके से किया जाता है रियातकालींन मेला मैदान में पूरी लंका बनाई हुई है जहाँ रावण पूरे परिवार सहित विराजित है जिनमे हर वर्ष केवल रावण और मेघनाद के पुतले बनाये जाते है । आज के दिन रियासतकाल से ही झालरापाटन के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर में दशहरे के दिन विजयी पताका फहराने का चलन है जो आज भी जारी है आज सुबह 11 बजे पूजन मुहूर्त के बाद दो युवा सूर्य मंदिर के 107 फ़ीट ऊंचे शिखर पर चढ़कर विजयी पताका चढ़ाई ।

झालावाड की एक महिला को पी एच डी की उपाधि मिली महिला के पति केमिस्ट होने के नाते केमिस्ट में खुशी,

Image
झालावाड़। राजस्थान युनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस (आर.यू.एच.एस.) की ओर से डॉ. मुमताज जहां पत्नि शफकत राना ने गाईड डॉ. अजय कुमार भार्गव सीनियर प्रोफेसर मेडिकल कॉलेज ऑफ झालावाड़ के सुपरविजन में फेकल्टी मेडिसीन ऑफ बायोकेमेस्ट्री में विषय डिटरमिनेशन ऑफ ग्लाइसेमिक इन्डेक्स ऑफ डीफरेन्ट सेरल बेस्ड राजस्थानी डाइट एण्ड इवेल्यूवेट इफेक्ट ऑफ साईलम हस्क ऑन ग्लाइसेमिक इन्डेक्स ऑफ टेस्ट फूड पर अपनी पीएच.डी. पूर्ण कर डाइबिटिज के क्षेत्र में एक नवीन आयाम स्थापित किया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज प्रबन्धक डीन, विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारी में हर्ष की लहर के साथ ही बधाई दी। इनका अध्ययन अन्य मेडिकल क्षेत्र के शोधार्थियों के लिए मार्गदर्शन एवं स्वास्थ्य में शुगर रोग से सम्बन्धित खान पान, रहन सहन आदि पर एक आयाम स्थापित करेगा। डॉ. मुमताज जहां ने बताया कि इस शोध का श्रेय अपने परिवार और कॉलेज परिवार को देती हूं इन्होंने मुझे पूर्ण सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर परिवारजनों एवं इष्ट मित्रों में खुशी की लहर हैं।चुकी डॉ साहिबा के पति एक केमिस्ट है इसलिए पूरे ज़िले के केमिस्ट्स में भी खुशी है ज़िला केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष रूपेश ...

राजकमल छिपा प्रदेश अध्यक्ष,उमेश मुखीजा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और डॉ केले ज्वॉइंट सेक्रेट्री चुने गए ड्रग कंट्रोल ऑफिसर्स इंडिया वेलफेयर एसोसीएशन राजस्थान चेप्टर

Image
झालावाड मुख्यालय स्थित सहायक औषधि नियंत्रक कार्यालय में नियुक्त औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ संदीप कुमार केले को ड्रग कंट्रोल ऑफिसर्स इंडिया वेलफेयर एसोसीएशन राजस्थान चेप्टर का जॉइन सेक्रेटरी चुना गया है आज जयपुर में आयोजित बैठक में इन्हें चुना गया है और इसी तरह झालावाड सहायक औषधि नियंत्रक महोदय पद पर कार्यरत श्री उमेश जी मुखीजा को इसी संस्था में कार्यकारिणी सदस्य चुना गया है और झालावाड ज़िले में पूर्व कार्यरत औषधि नियंत्रण अधिकारी श्री राजकमल जी छिपा को इसी संस्था में प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है ,श्री उमेश मुखीजा जी डॉ संदीप केले और राजकमल जी छीपा ड्रग विभाग के जिम्मेदार और एनर्जेटिक पर्सन कहलाते है और इनका विभाग और केमिस्ट्स के बीच मे बहुत अच्छा सामंजस्य है ।झालावाड ज़िला केमिस्ट अध्यक्ष सचिव उपाध्यक्ष,कोषाध्यक्ष सहित पूरी कार्यकारिणी और सदस्यो ने खुशी के साथ अभिनन्दन किया और तीनो अधिकारियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाये दी है ।