राजकमल छिपा प्रदेश अध्यक्ष,उमेश मुखीजा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और डॉ केले ज्वॉइंट सेक्रेट्री चुने गए ड्रग कंट्रोल ऑफिसर्स इंडिया वेलफेयर एसोसीएशन राजस्थान चेप्टर
झालावाड मुख्यालय स्थित सहायक औषधि नियंत्रक कार्यालय में नियुक्त औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ संदीप कुमार केले को ड्रग कंट्रोल ऑफिसर्स इंडिया वेलफेयर एसोसीएशन राजस्थान चेप्टर का जॉइन सेक्रेटरी चुना गया है आज जयपुर में आयोजित बैठक में इन्हें चुना गया है और इसी तरह झालावाड सहायक औषधि नियंत्रक महोदय पद पर कार्यरत श्री उमेश जी मुखीजा को इसी संस्था में कार्यकारिणी सदस्य चुना गया है और झालावाड ज़िले में पूर्व कार्यरत औषधि नियंत्रण अधिकारी श्री राजकमल जी छिपा को इसी संस्था में प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है ,श्री उमेश मुखीजा जी डॉ संदीप केले और राजकमल जी छीपा ड्रग विभाग के जिम्मेदार और एनर्जेटिक पर्सन कहलाते है और इनका विभाग और केमिस्ट्स के बीच मे बहुत अच्छा सामंजस्य है ।झालावाड ज़िला केमिस्ट अध्यक्ष सचिव उपाध्यक्ष,कोषाध्यक्ष सहित पूरी कार्यकारिणी और सदस्यो ने खुशी के साथ अभिनन्दन किया और तीनो अधिकारियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाये दी है ।
Comments
Post a Comment