झालावाड की एक महिला को पी एच डी की उपाधि मिली महिला के पति केमिस्ट होने के नाते केमिस्ट में खुशी,

झालावाड़। राजस्थान युनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस (आर.यू.एच.एस.) की ओर से डॉ. मुमताज जहां पत्नि शफकत राना ने गाईड डॉ. अजय कुमार भार्गव सीनियर प्रोफेसर मेडिकल कॉलेज ऑफ झालावाड़ के सुपरविजन में फेकल्टी मेडिसीन ऑफ बायोकेमेस्ट्री में विषय डिटरमिनेशन ऑफ ग्लाइसेमिक इन्डेक्स ऑफ डीफरेन्ट सेरल बेस्ड राजस्थानी डाइट एण्ड इवेल्यूवेट इफेक्ट ऑफ साईलम हस्क ऑन ग्लाइसेमिक इन्डेक्स ऑफ टेस्ट फूड पर अपनी पीएच.डी. पूर्ण कर डाइबिटिज के क्षेत्र में एक नवीन आयाम स्थापित किया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज प्रबन्धक डीन, विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारी में हर्ष की लहर के साथ ही बधाई दी। इनका अध्ययन अन्य मेडिकल क्षेत्र के शोधार्थियों के लिए मार्गदर्शन एवं स्वास्थ्य में शुगर रोग से सम्बन्धित खान पान, रहन सहन आदि पर एक आयाम स्थापित करेगा। डॉ. मुमताज जहां ने बताया कि इस शोध का श्रेय अपने परिवार और कॉलेज परिवार को देती हूं इन्होंने मुझे पूर्ण सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर परिवारजनों एवं इष्ट मित्रों में खुशी की लहर हैं।चुकी डॉ साहिबा के पति एक केमिस्ट है इसलिए पूरे ज़िले के केमिस्ट्स में भी खुशी है ज़िला केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष रूपेश तोदी ने सभी केमिस्ट की और से राणा परिवार को बधाई दी और शुभकामना दी है ।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

कार्तिक मेले में 10 वर्षीय अमय शर्मा का शानदार प्रदर्शन सबसे कम समय मे बांध साफा2

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी