Posts

पक्षी आश्रय स्थल का निर्माण प्रगति पर

Image
झालरापाटन श्री दिगंबर जैन समाज झालरापाटन के तत्वाधान में *कल्पतरु पार्श्वनाथ प्रणेता आचार्य 108 प्रज्ञा सागर जी महाराज* की प्रेरणा से चौपाटी के पास भूमि पर पक्षी आश्रय स्थल का निर्माण प्रगति पर है। *नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा मनीष चांदवाड़* ने बताया कि जीव दया की भावना के तहत पक्षी आश्रय स्थल का निर्माण कराया जा रहा है। पक्षियों के बिना मानव जीवन संभव नहीं है। ये हमें भोजन, औषधि, उर्वरक और मधुर गीत प्रदान करते हैं। इसके साथ-साथ मनोरंजन के विभिन्न स्थानों में इनका उपयोग किया जाता है। *52 फीट ऊंचा होगा पक्षी आश्रय घर* समाज के *वरिष्ठ सदस्य विमल पटौदी* ने बताया कि पक्षी आश्रय स्थल की ऊंचाई 52 फीट होगी तथा यह एक उच्च तकनीक से निर्माण कराया जा रहा है जिसमें 2500 से अधिक पक्षी दाना पानी लेकर भीषण गर्मी में भी विश्राम कर सकेंगे। जिसमें विभिन्न प्रकार के पक्षियों के लिए अलग-अलग विश्राम की व्यवस्था हो सकेगी। अहमदाबाद के कारीगर कर रहे विश्राम घर को तैयार समाज के *प्रवक्ता एवं व्यापार संघ अध्यक्ष यशोवर्धन बाकलीवाल* ने बताया कि यह पक्षी आश्रय स्थल जीव दया की भावना से प्रेरित होकर नगर पालिका की भ...

इंटेक द्वारा विश्व खाद्य दिवस एवं मिलेट महोत्सव का आयोजन

Image
इंटेक झालावाड़ अध्याय एवं संकल्प अकादमी द्वारा अंतरराष्ट्रीय विश्व खाद्य दिवस एवं मिलेट (श्री अन्न)महोत्सव आयोजित किया गया. विश्व खाद्य संगठन के मुख्य विषय "बेहतर जीवन एवं भविष्य हेतू भोजन के अधिकार" की महत्ता पर चर्चा करते हुए संकल्प अकादमी के निदेशक उदयभान सिंह ने विद्यार्थियों एवं स्कूल के शिक्षकों को आगाह किया की भोजन द्वारा सुस्वास्थ्य आज की महती आवश्यकता है. समावेशी विकास हेतु स्वास्थ्य एवं सुरुचि पूर्ण भोजन की पहुंच समाज के सभी वर्गों तक पहुंचना आवश्यक है. इंटेक के संयोजक राज्यपाल शर्मा ने पुरातन एवं पारंपरिक भोजन के प्रचार प्रसार की आवश्यकता बताते हुए कहा कि पोषक एवं परंपरागत भोजन व्यवस्था द्वारा स्वस्थ समाज का निर्माण विद्यार्थी जीवन से ही आरंभ होता है. इस अवसर पर डॉक्टर मधुसूदन आचार्य पूर्व डीन हॉर्टिकल्चर एवं फॉरेस्ट्री कॉलेज द्वारा श्री अन्न (मोटे अनाज) के पौषक तत्व एवं मानव स्वास्थ्य पर प्रकाश डाला. पांच पॉजिटिव मोटे अनाज कोदो ,कुटकी, सांवा, कंगनी एवं हरि कंगनी हमारे देश की प्राचीन खाद्य विरासत है जिन्हें पुनः जनसाधारण की भोजन प्रणाली में प्रतिष्ठित किया जा...

गुर्जर समाज की द्वितीय विशाल वाहन रैली हुई सम्पन्न-

Image
झालावाड़ जिले के सुनेल क्षेत्र में केसरपुरा स्थित देवनारायण मंदिर से रविवार को गुर्जर समाज की विशाल वाहन रैली रवाना हुई जो देर रात भीलवाड़ा जिले के मालासेरी डूंगरी स्थित विश्व प्रसिद्ध देवनारायण मंदिर पहुंची तथा रात भर देवनारायण भगवान का धार्मिक प्रोग्राम आयोजित हुआ जिसका कल सुबह सोमवार को समापन हुआ।      ‌‌        जिला प्रवक्ता पूरी लाल गुर्जर ने जानकारी देकर बताया कि रैली को समाज के वरिष्ठ जनो द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली का नेतृत्व समाजसेवी लक्ष्मण गुर्जर नेकाड़ी तथा पण्डा दयाराम द्वारा किया गया। कार्यकर्ता मुकेश गुर्जर सरखण्डिया, किशोर गुर्जर, ईश्वर गुर्जर, मनोहर गुर्जर सुनेल द्वारा व्यवस्थाएं देखी गई। रवाना होने के पश्चात रास्ते में देवभक्त अपने अपने चार पहिया व दो पहिया वाहनों से जुड़ते गए।  रैली का मार्ग में जगह जगह स्वागत हुआ इसी क्रम में कोटा में दयाराम गुर्जर सवाई भोज दुध डेयरी वालों की तरफ से भव्य स्वागत किया गया।                   रैली के रूप में सैंकड़ों वाहनों से हजारों देवभक्तो के मालासेरी डूंगरी देवनारायण मंदिर पहूंचने पर मुख्य महन्त श्री हेमराज पोसवाल...

राजकुमार जी जोशी को सम्मान

Image
श्री राज कुमार जोशी कनिष्ठ लिपिक को अपने राजकीय सेवा में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए कृषि विश्वविद्यालय कोटा द्वारा सम्मानित किया गया ,श्रीजोशी जी ज़िले के झालरापाटन स्थित वानिकी और उद्यानीकी महाविद्यालय में 2004 से कार्यरत है और कॉलेज की डीन के पीए के रूप में अपनी भूमिका अदा कर रहे है और कॉलेज की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इस क्षेत्र में कृषि और उद्यानीकी शिक्षा को बढ़ावा देने और इस क्षेत्र के युवाओं को उद्यानीकी के प्रति जागरूक करने का प्रयास भी कर रहे है श्रीमान जोशी जी वृक्षरोपण के क्षेत्र में भी सक्रिय रहते है और विशेष तौर से विल्व पत्र के पौधे लगाने में इनका कार्य सराहनीय है ,युवाओं को इस क्षेत्र में सक्रिय करने में अपनी भूमिका भी बखूबी निभाते है ।

इंटेक राष्ट्रीय धरोहर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता देवांगी एवं चार्वी की टीम प्रथम घोषित

Image
झालावाड़ .इंटेक झालावाड़ चैप्टर की ओर से स्थानीय इमैन्युअल सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में राष्ट्रीय धरोहर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया .प्रतियोगिता में 6 विद्यालयों के कक्षा सातवीं से दसवीं तक के साठ विद्यार्थियों ने भाग लिया. इंटेक संयोजक राज्यपाल शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में रूपनगर पब्लिक स्कूल की देवांगी गोयल एवं चार्वी जैन की टीम ने प्रथम स्थान तथा अनसूया सिंघानिया अकैडमी की संजिल एवं हर्षित कुमार की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया .इस अवसर पर इंटेक झालावाड़ चैप्टर के संरक्षक डॉक्टर मधुसूदन आचार्य ने विरासत प्रश्नोत्तरी की महत्ता पर प्रकाश डाला .संचालन डॉक्टर राजविनी तथा सैमुअल सेम ने किया .इस अवसर पर इंटेक के सहसंयोजक भारत भूषण जैन ,दिलीप श्रीवास्तव, रामगोपाल वर्मा, सद्गुरु सेवा संस्थान के मनोज शर्मा तथा इमैनुएल स्कूल के जॉनसन सेम, शाला के शिक्षक गण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे. सभी सहभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. विजेता टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी .विजेताओं को डॉ मधुसूदन आचार्य ने प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार प्रदान किए. सहसंयोजक भारत भूषण ज...

इंटेक के झालावाड संयोजक राजपाल शर्मा जी को जिला स्तर पर सम्मान

Image
देश के 78 वे स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित ज़िले स्तरीय समारोह में आज झालावाड के मंगलपुरा निवासी राजपाल जी शर्मा को झालावाड इंटक के तहत किये गए उल्लेखनीय कार्य करने के लिए विजयाराजे खेल संकुल में ज़िला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । गोर तलब है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व प्रबंधक पद से सेवानिवृत्त हुए शर्मा जी एक समाज सेवी के रूप में कार्य कर रहे है और सद्गुगुरु सेवासंस्थान के तहत नेत्र रोगियों के लिए शिविर आयोजित कर आनन्दपुर मध्यप्रदेश में नेत्र शिविर में निशुल्क ऑपरेशन भी करवाते है साथ ईटेक संस्था जो कि पुरानी पुरातत्विक महत्व की विरासत को संजोने और उनके संरक्षण के लिए कार्य करती है के जिला संयोजक भी है और समय समय पर इस क्षेत्र में अपनी निरन्तर सेवाएं देते रहते है ।

मेरी स्मारक खोज प्रतियोगिता में रूपनगर के स्कूली बच्चों ने चार ट्रॉफी जीती

Image
इंटेक के हेरिटेज एजुकेशनल और कम्युनिकेशन प्रभाग नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर मेरी स्मारक खोज प्रतियोगिता अयोजित की गई जिसमे देश भर से 100 से ज्यादा शहरों के 11हज़ार प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमे से 15 राष्ट्रीय और 103 क्षेत्रीय विजेता घोषित किये गए । इनमें से झालावाड के रूपनगर पब्लिक स्कूल की एक छात्रा दर्शना टेलर को क्षेत्रीय विजेता घोषित किया गया दर्शना टेलर ने ज़िले झालरा पाटन के प्रसिद्ध सूर्यमन्दिर का पोस्टर बनाया जिसे काफी सराहा गया और पुरुस्कृत हेतु चयन किया गया । इसी प्रतियोगिता में इसी स्कूल के देवांगी गोयल सुरभि शर्मा और आबिदा जेनम भी क्रमश प्रथम दिव्तीय तृतीय रही जिन्हें पारितोषिक और विजेता ट्रॉफी प्रदान की गई इस अवसर पर इंटेक संयोजक राजपाल शर्मा ने इंटेक की गतिविधियों की जानकारी दी और बताया कि 24 अगस्त को इंटेक हेरिटेज क्विज का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य बच्चो में हेरिटेज के प्रति जागरूकता बढाना है जिसमे कक्षा 7 से 10 तक के विद्यार्थी भाग ले सकते है कार्यक्रम को संबोधित करते उद्यानीकी वानिकी महाविद्यालय के पूर्व डीन डॉ मधुसूदन आचार्य ने कहा कि बच्चों को हेर...