Posts

Showing posts from April, 2021

व्यापार संघ ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को खुला रखने के मांग की

Image
आज ज़िले के विभिन्न स्थानो के व्यापारियों ने जिला कलेक्टर सेभेंट कर उन्हें मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर जन अनुशासन पखवाड़े के तहत सभी व्यवसाय के लोगो को प्रतिष्ठान खुले रखने की मांग की। जिले के सभी कस्बों के व्यापार मंडलो ने ये मांग की है कि सभी प्रकार के व्यापार को सुबह 7 से 12 बजे तक कि व्यापार करने की अनुमति प्रदान की जाए । क्योंकि पिछले एक साल से कोविड की वजह से व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है । लगभग सभी व्यापारियों की आर्थिक स्तिथि बहुत नाजुक है । अभी यह समय शादियों के सीजन के है इसलिये कपड़ा,सर्राफा बर्तन,फर्नीचर, जनरल स्टोर, रेडीमेड एवं इलेक्ट्रॉनिक सामान की अत्यंत आवश्यकता होती है। दूसरा राज्य सरकार की मंशा है कि मजदूर पलायन न करे, इसलिये निर्माण कार्य की स्वीकृति दी है लेकिन निर्माण कार्य में लगने वाला लोहा,सीमेंट, इलेक्ट्रॉनिक सामान, टाइल्स, हार्डवेयर ,प्लाई आदि की अनुमति नही दी गई , तो निर्माण कार्य स्वतः ही बंद हो जायेगा । फिर लेबर पलायन नही करेगी तो क्या करेगी । चूंकी समस्त व्यापार एक दूसरे से कन्टेड होते है । आज व्यापार बंद होने से दुकानों में काम करने वाले स्टाफ...

गौतम जयंती पर झालरा पाटन में कोरोणा टीकाकरण शिविर में 164 लोगो का टीकाकरण हुआ

Image
म म महर्षि गौतम जयंती के उपलक्ष्य में अखिल भारत वर्षीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण जिला महासभा के तत्वाधान में गौतम मंडल झालरापाटन द्वारा आज कोरोना वेक्सीनेक्शन कैंप का आयोजन श्री जी प्लाजा झालरापाटन में किया गया। कैंप का उदघाटन राष्ट्रीय कार्यकारणी प्रवक्ता श्री घनश्याम जी आचार्य, ओर जिला महासभा के अध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा ,युवक संघ राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र मीडिया,गौतम मंडल अध्यक्ष बृजेश गौतम, ने महर्षि गौतम के समक्ष दीप प्रज्ववलन कर ओर पूजा अर्चना करके किया गया। प्रातः 10 बजे से यह कैंप आयोजित हुआ जो 3 बजे तक चला। कुल 164 व्यक्तियो का टीकाकरण शिविर में किया गया। इससे पूर्व समाज के मंदिर कल्यानराय जी पर गौतम मंडल के तत्वाधान में मुख्य यजमान उमेश जी तिवारी द्वारा भगवान श्री कल्याण राय जी का अभिषेक एवं महर्षि गौतम का पूजन एवं हवन शांति की गई । शिविर में जिला चिकित्सा सावस्थ विभाग के झालरापाटन के कर्मचारियों ने सेवाए दी।

शिक्षकों ने किया पत्रकारों का सम्मान

Image
झालरापाटन नगर के पास स्थित  श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर पावन धाम पर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला झालावार द्वारा जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला अध्यक्ष सीताराम गौड एवं मोहनलाल मालव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई।  जिसमें जिले की उपशाखा अध्यक्ष मंत्री महिला मंत्री कोषाध्यक्ष एवं जिला कार्यकारिणी के सदस्यों ने भाग लिया बैठक में विशिष्ट अतिथि अशोक शर्मा प्रदेश प्रतिनिधि, जगदीश गौतम जिला महामंत्री, गोविंद सिंह झाला पूर्व जिलाअध्यक्ष, ब्राह्मनंद श्रृंगी जिलाध्यक्ष, ममता शर्मा महिला विभाग संगठन मंत्री, घनश्याम पाटीदार जिला कार्यकारिणी कर्मचारी महासंघ, वंदना पाटीदार जिला संगठन मंत्री महिला कार्यक्रम में सभी 11 शाखाओं के अध्यक्ष मंत्री ने अपने उप शाखाओ की समस्या से अवगत कराया और आंखों में होने वाले कार्यक्रमों में की जानकारी प्रदान की सामाजिक सरोकार प्रत्येक उपशाखा में करने का निर्णय साथ ही 13 अप्रैल 2021 को हिंदू नव वर्ष मनाने है तथा 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर समरसता दिवस मनाने कर निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में झालरापाटन झालावाड प्रेस क्लब का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें स्थानी...