Posts

Showing posts from October, 2021

राज्यस्तरीय चन्द्रभागा पशु मेला अब की बार पशु हाट के रूप में लगेगा

झालावाड़ 28 अक्टूबर।  श्री  चन्द्रभागा पशु मेला झालरापाटन के आयोजन के संबंध में जिला कलक्टर हरि मोहन मीना ने बताया कि श्री चन्द्रभागा पशु मेला आयोजित किए जाने के लिए गठित समिति की अनुशंषा के अनुसार राज्य सरकार द्वारा 11 अक्टूबर, 2021 को जारी नवीनतम त्रिस्तरीय जन अनुशासन दिशा-निर्देशों के अधीन निर्धारित कलेण्डर अनुसार पशुपालन विभाग से संबंधित कार्यक्रम किए जाने का अनुमोदन किया है। जिला कलक्टर ने बताया कि स्थानीय पशुपालकों/किसानों के हितो को ध्यान में रखते हुए पशुपालन विभाग की ओर से श्री चन्द्रभागा पशुमेला झालरापाटन को पशु हाट मेले के रूप में मात्र पशुओं के क्रय-विक्रय हेतु अधिकतम 8 दिवसों की अवधि 14 नवम्बर, 2021 से 21 नवम्बर, 2021 तक आयोजित किए जाने की स्वीकृति प्रदान की है।कार्तिक स्नान पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध गृह विभाग द्वारा 11 अक्टूबर, 2021 को जारी नवीनतम दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्तिक स्नान में गाइड लाईन की पालना संभव नहीं होने के कारण श्रृद्धालुओं द्वारा किए जाने वाले कार्तिक स्नान पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। प्रतिबंधात्मक गतिविधियां पशु हाट मेले में किसी भी प्रकार की सांस्कृतिक,...

झालरापाटन का राजकीय बालचन्द अस्पताल का अस्तित्व बना रहेगा

Image
झालावाड़ ज़िले का झालरा पा टन का राजकीय बालचन्द अस्पताल अपने पुराने स्वरूप में जहां है वही रहेगा ,सेटेलाइट अस्पताल नए परिसर में ही सुनेल रोड़ पर शनिवार 16 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा । मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी झालावाड़ डॉ साजिद खान ने आज नगर के राजनेताओं गणमान्य व्यक्तियों और पत्रकारों की बताया कि पिछले कुछ दिनों से नगर के अस्पताल के बारे कुछः भ्रांतियां चल रही है जिसको दूर करने और लोगो के भ्रम को समाप्त करने के तहत यह निश्चित किया गया है कि वर्तमान स्थिति में जो सुविधाएं बालचन्द अस्पताल में चल रही है ये यथावत रहेगी और कोई भी सुविधा में कटौती नही की जाएगी । वर्तमान अस्पताल में जारी चिकित्सा जांच मरीज भर्ती और अन्य सेवाएं पूर्ववत कायम रहेगी केवल विशेषज्ञ सेवाओ को विस्तार करते हुए नए सेटेलाइट भवन में 16 अक्टूबर से अस्पताल की सेवाएं शुरू की जा रही ।कल 16 अक्टूबर से दोनो परिसर में चिकित्सा सेवाएं सुचारू रूप से चलेगी । सेटेलाइट भवन में स्त्री रोग अस्थि रोग निश्चेतक और दांत चिकित्सा शाल्य चिकित्सा के आलावा आऊटडोर सेवा शुरू हो जाएगी ,आगामी दिनों में यहां पर ऑक्सीजन प्लांट सोनोग्राफी डायलसि...

सूर्य मंदिर पर विजय पताका फहराई

Image
झालावाड़ ज़िले के झालरापाटन के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर पर आज विजयादशमी के पर्व पर ध्वज पताका चढ़ाई गई । रियासतकाल से ही ज़िले के इस प्रसिद्ध सूर्य मंदिर पर विजयदशमी पर विजयपताका फहराने का रिवाज है जो आज भी कायम है ,आज सूर्य मंदिर सेवा समिति के पांच सदस्य दल ने विधि विधान पूर्वक पूजन कर शुभ मुहूर्त में ध्वज पताका फहराई , गोर तलब हैकि 97 फ़ीट ऊंचे सूर्यमन्दिर पर 20 फ़ीट ऊंचे स ध्वज दंड पर पताका बिना किसी सहारे के मंदिर पर चढ़ कर ही चढाई जाती है किसी भी रस्सी या सीढ़ी या क्रेन का सहारा नही लिया जाता है । सूर्य मंदिर पर विजय पताका अर्जुन सोनी ने फहराई और सियाराम सेन , चंद्रेश शर्मा, संजय शर्मा, विजय सेन सहित करीब डेढ़ दर्जन कार्यक्रताओं ने सहयोग किया ।

केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा रक्तदान शिविर

Image
झालावाड़ ज़िले में जारी डेंगू और वाइरल बीमारियों के चलते ज़िले के रक्त बैंक में आई रक्त की कमी को देखते हुए झालावाड़ ज़िला केमिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में आज झालावाड़ और झालरापाटन के केमिस्ट ने विशेष रुचि दिखाते हुए 20 यूनिट रक्तदान किया गया । झालावाड़ ज़िला केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष रूपेश तोदी ने बताया कि रक्त की कमी को देखते हुए एसोसिएशन ने तत्काल प्रभाव से एक रक्तदान शिविर का आयोजन कर 20 यूनिट रक्त उपलब्ध करवाया । जिसमे दोनों नगरों के केमिस्ट ने तत्काल प्रभाव से रक्त उपलब्ध करवाकर अपने सामजिक दायित्व का निर्वहन किया ।इस आयोजन में सर्व श्री रूपेश तोदी,अरुण शौरी,चेतन शर्मा, अशफाक भाई,दिप सिंह झाला, प्रमोद सोनी ,भूपेंद्र श्रंगी ,गोविंद गुप्ता, सर्वेश राठौर,हरीश अग्रवाल,अरशद हुसैन, तनुज जैन, मुकेश जैन, दीप्तिश गुजर, यशवन्त सिंघल,शब्बर हुसैन और दो महिला केमिस्ट डॉ प्राची गर्ग, श्रीमती अंजू शर्मा ने भी रक्तदान किया ।