Posts

Showing posts from June, 2022

न्यायिक कर्मचारी संघ की बैठक

Image
राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ जिला शाखा झालावाड़ की कर्मचारी हित में दिनांक 22 जून 2022 बुधवार सायं झालावाड़ मुख्यालय पर गढ़ गणेश मंदिर, पुरानी अदालत परिसर मे आपात मीटिंग आयोजित की गई जिसका नेतृत्व भवानीमंडी से झालावाड़ पहुंचकर जिला अध्यक्ष शैलेश चतुर्वेदी द्वारा किया गया। जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में उपस्थित सभी कर्मचारियों ने अपने अपने विचार रखें। संगठन के जिला प्रवक्ता पूरीलाल गुर्जर ने जानकारी देकर बताया हे कि विचार विमर्श एवं सभी की राय अनुसार मर्यादित निर्णय लिए गए। न्यायिक प्रशासन एवं कर्मचारियों के बीच सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाए रखने पर सभी के द्वारा सहमति जाहिर की गई। सभी कर्मचारियों ने एक स्वर में कहा कि हम सभी अन्य विभागों की अपेक्षा न्याय विभाग में अधिक जिम्मेहदारी एवं लगन मेहनत से कार्य संपादित करते हैं। यदि हमारे अधिकारों का हनन होता हे तो ऐसी दमनात्मक नीतियों का पुरजोर विरोध किया मीटिंग के दौरान मनोहरथाना व अकलेरा आदि दूरदराज क्षेत्रों से कर्मचारियों के वांछित स्थानांतरण बाबत भी विचार विमर्श हुआ एवं उचित माध्यम से न्याय प्रशासन को बात रखी ...

देव ज्योति संकल्प यात्रा

Image
राजस्थान गुर्जर महासभा झालावाड़ के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष बजरंग गुर्जर के नेतृत्व में देवनारायण जन्मस्थली मालासेरी डूंगरी आसींद जिला भीलवाड़ा से देव ज्योति मंगवा कर झालावाड़ जिले में 26 मार्च से देव ज्योति संकल्प रथ यात्रा शुरू की गई थी। इस रथयात्रा का संपूर्ण जिले में ग्राम पंचायत स्तर के गुर्जर बाहुल्य गांव में भ्रमण कराया गया तथा देव ज्योति का दर्शन लाभ समाज के लोगों को हुआ। जिला प्रवक्ता पूरीलाल गुर्जर ने बताया हे कि देव ज्योति संकल्प रथ यात्रा का उद्देश्य समाज में जागरूकता, शिक्षा को बढ़ावा, सामाजिक कुरीतियों पर प्रतिबंध सहित समाज हित के अन्य मुद्दे थे। संकल्प यात्रा में जगह जगह समाज के लोगों द्वारा स्वागत हुआ तथा लोगों द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया। शनिवार 11 जून को देव ज्योति संकल्प रथ यात्रा का भव्य महोत्सव के साथ समापन हुआ। तत्पश्चात अगले दिन रविवार को आसींद के मुख्य महंत श्री हेमराज पोसवाल के कर कमलों से समाज के वरिष्ठ लोगों की उपस्थिति में राड़ी के बालाजी रोड़ पर कोषाध्यक्ष के निवास पर दान पेटी खोली गई जिसमें से 10857 रुपए की राशि प्राप्त हुई। ...

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर झालावाड केमिस्ट्स ने ली तम्बाकू नही खाने की शपथ

Image
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम के तहत झालावाड ज़िला केमिस्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में ज़िले में हर कस्बे नगर शहर और गावो में स्थित मेडिकल शॉप केमिस्ट्स ने सामूहिक या दुकान पर अपने कर्मचारियो के साथ तम्बाकू या इससे बने उत्पाद सेवन नही करने की शपथ ली और वादा किया कि वो अपने स्वयम के साथ ही अपने परिजनों और साथियो को भी इस हेतु प्रेरित करेगे साथ ही इसके सेवन से बचाएंगे । ज़िला अध्यक्ष रूपेश तोदी ,उपाध्यक्ष विजय अग्रवाल यशवंत सिंघल,कोषाध्यक्ष राम चरन विजय और सिटी केमिस्ट एसोसिएशन के आध्यक्ष संजय शर्मा सहित दो दर्जन केमिस्ट्स ने गढ़ पार्क झालावाड में औषधि नियंत्रण अधिकारी शिवकांत शर्मा के सानिध्य में तम्बाकू सेवन नही करने की शपथ ली ।इसी तरह झलरा पाटन में जिला सचिव अरुण शौरी सिटी केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष गोविंद गुप्ता,सहित एक दर्जन केमिस्ट ने राजकीय बालचन्द अस्पताल प्रागण में तम्बाकू सेवन नही करने की शपथ ली ।अकलेरा में केमिस्ट एसोसिएशन उपाध्यक्ष मनीष नागर के नेतृत्व में एक दर्जन से ज्यादा केमिस्ट्स ने भवानी मंडी में जग्गू वरन्दानी प्रबल जैन के नेतृत्व में एक दर्जन केमिस्ट ,ड...

भवानीमंडी के केमिस्ट दिनेश बसेर के पुत्र ने 96 फीसदी अंक प्राप्त कर नगर का नाम रोशन किया

Image
झालावाड ज़िले के भवानीमंडी के केमिस्ट नेता दिनेश बसेर के पुत्र हिमा शु बसेर ने पिता और नगर का नाम रोशन किया ,आज घोषित सीनियर सेकंडरी स्कूल परीक्षा परिणाम में सरकारी स्कूल में पढ़े हिमांशु बसे र ने 96 फीसदी अंक प्राप्त कर अपने राजनेता पिता और नगर का नाम रोशन किया दिनेश बसेर पूर्व कोंग्रेसी पार्षद सहित विभिन्न राजनीतिक पदों पर और केमिस्ट एसोसिएशन में भी विभिन्न पदों पर कार्य कर रहे है ।