Posts

Showing posts from December, 2023

झालरापाटन के बालक ने थाईलेण्ड में तीन गोल्ड मैडल जीत नगर का नाम रोशन किया

Image
झालरापाटन केमिस्र्ट एसोसिएशन ने थाईलैंड में वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में तीन गोल्ड मैडल जितके आने वाले बालक को सम्मानित किया ।। झालरापाटन निवासी 12 वर्षीय मोहित पंवार पुत्र श्री चंद्रमोहन पंवार ने थाईलैंड में आयोजित वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में हमारे भारत देश के लिए तीन गोल्ड मेडल लाया है जिसका सम्मान करना हमारी एसोसिएशन का दायित्व बनता है जिसके अनुसार विजेता बालक के घर पर सभी केमिस्ट साथी माल्यार्पण कर सम्मान किया और बालक को मिठाई खिलाकर खुशी जताई ,इस अवसर पर झालावाड ज़िला केमिस्र्ट एसोसिएशन सचिव अरुण शौरी,झालरापाटन सिटी केमिस्र्ट एसोसिएशन अध्यक्ष गोविंद गुप्ता, कृष्ण कुमार गुप्ता, अरशद खान ,पंकज श्रृंगी सहित कई केमिस्ट ने बालक को शाबाशी दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की ।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान डॉ केले का नवीन प्रयोग

Image
झालावाड में चल रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आज ज़िले के कनवाड़ा गाँव मे आयोजित शिबिर के तहत औषधि नियंत्रण अधिकारी डा संदीप केले ने केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनां जन औषधि केंद्र के प्रचार प्रसार का नया तरीका प्रयोग करते हुए कविता की शैली में इस योजना का लाभः बताया और स्कूली बच्चों ग्रामीण लोगो को समझाया जो लोगो काफी पसंद आया और लोगो ने काफी रुचि भी ली ।

विधानसभा के प्रत्येक व्यक्ति की समस्या मेरी समस्या है - सुरेश गुर्जर

Image
रीछवा 8 दिसम्बर। खानपुर बकानी विधायक सुरेश गुर्जर ने अपनी धन्यवाद यात्रा का शुभारंभ रीजोदा हनुमान मन्दिर से किया यहां पर श्री बालाजी के मंदिर पर पूजा अर्चना कर बालाजी का आशीर्वाद लेकर किया। उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर चुनाव जीताने पर उनका आभार व्यक्त किया। अपनी इस धन्यवाद यात्रा के दौरान सुरेश गुर्जर ने अपनी विधानसभा के मतदाताओं से कहाकि अभी वे उनके द्वारा दिये गये मत व समर्थन से विजय बनाने का आभार धन्यवाद देने आया हूं। विधायक सुरेश गुर्जर गोविन्दपुरा, बोरखेड़ी, किशनपुरिया गांव में अपने मतदाताओं को धन्यवाद व्यक्त करने पहुंचे। जहां पर मतदाताओं ने उनका पुष्पाहार पहनाकर स्वागत किया और उन्हें घोड़ी पर बैठाकर उनका सम्मान किया। यहां क्या बड़े क्या बच्चे सभी ने उनका पुष्पवर्षाकर स्वागत किया। यहां से विधायक सुरेश गुर्जर पाटलिया कुल्मी पहुंचे जहां पर भी उन्होंने ग्रामीणों को उनकी समस्याओं के समाधान का पूरा भरोसा दिलाया। इस दौरान विधायक सुरेश गुर्जर का रटलाई पहुंचने पर स्वागत करने वालों में होड़ सी लग गई। रटलाई कस्बें में तो सड़क के दोनों ओर लोग अपने नेता का स्वागत करने के लिए आतिशबाजी करते हुए फू...