Posts

Showing posts from January, 2024

नगरपालिकाध्यक्ष और मनीष चाँदवाढ का नगर की जनता के प्रतिनिधियों ने अभिनन्दन किया

Image
श्री राम लाल मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तहत झालरापाटन नगर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों व नगर में राम मय व धर्म मय वातावरण बनाने में अपना महत्वपूर्ण एवं क्रियाशील योगदान देने के लिए नगर के विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, संगठनों द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा चांदवाड़ समाजसेवी मनीष चांदवाड़ का समारोह पूर्वक सम्मान पुरानी तहसील प्रांगण में किया गया| *इन्होंने किया सम्मान* व्यापार सेवा समिति अध्यक्ष यशोवर्धन बाकलीवाल उपाध्यक्ष अनिल राठौर सचिव जयंत पोरवाल भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष बबीता सेठी, राखी शर्मा कपड़ा व्यापार संघ अध्यक्ष योगेश झाड़िया ,संजय जैन आवर वाला गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के नगर अध्यक्ष बृजेश गौतम, समाजसेवी गोविंद शर्मा, वृद्ध आश्रम समिति के मनीष सोनी, जगदीश पोरवाल, रिद्धि सिद्धि गणेश मित्र मंडल के अशोक पाटनी राजू गुप्ता, कैलाश टेलर, संजय पाटनी ,ललित यादव, अरविंद पाटनी ,खंडेलवाल समाज के सचिव धर्मेंद्र सेठी, समाजसेवी बालकृष्ण सेठिया, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला मंत्री राधेश्याम चौरसिया, वाल्मीकि समाज के रामस्वरूप जमादार, बाबूलाल जमादार, समाजसेवी रजन...
Image
नगर पालिका झालरापाटन के तत्वाधान में बन रही अवध वाटिका में पौधारोपण, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी द्वारा एवं वाल्मीकि समाज द्वारा हवन कार्यक्रम संपन्न हुआ| नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा मनीष चांदवाड ने बताया कि नंदीशाला मार्ग पर बना रही अवध वाटिका में राधेश्याम पारेता ,पूर्व राज्य क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर डीके जैन, मांगीलाल जी, राधेश्याम सलोतिया, हरिप्रसाद शर्मा, मुकेश मंत्री ,मुकेश शर्मा ,मंडल अध्यक्ष महेश ब टवानी, महामंत्री दीपक शर्मा, भानु खत्री ने पौधारोपण कर राम प्रतिमा के लिए भूमि पूजन किया| *नंदी को भोग लगाया* ।नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि इस अवसर पर भाजपा नेता एवं भूमि विकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र डांगी , व्यापार संघ अध्यक्ष यशोवर्धन बाकलीवाल, पार्षद अजय कुशवाहा, अंशु गुप्ता, अजय यादव, पियूष खटीक, बालचंद मेघवाल, तेजपाल भील, हुकुमचंद प्रजापति द्वारा सवा क्विंटल घूघरी का भोग लगाया गया ।पालिका अध्यक्ष की ओर से अवध वाटिका में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में वाल्मीकि समाज के जमादार रामस्वरूप व बाबूलाल द्वारा हवन संपन्न कराया गया। *पर्यटन स्थल बनेगी अव...

भाटिया एंड कंपनी द्वारा सड़क सुरक्षा एवम तिरंगा वाहन रैली

Image
भाटिया एंड कंपनी द्वारा आज तिरंगा कार रैली एवम यातायात सुरक्षा वाहन रैली का आयोजन किया गया। जोकि मारुति सुजुकी एरेना शोरूम झालावाड़ से आरंभ होकर झालावाड़ एवम झालरापाटन के प्रमुख मार्गो से होते हुए वापस झालावाड़ शोरूम पर समाप्त हुई। इसमें अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश मालव जी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल जी,जिला परिवहन अधिकारी अक्षय विश्नोई जी रहे जिनका स्वागत डीजीएम भाटिया एंड कंपनी रामबाबू शर्मा जी के द्वारा साफा एवम दुपट्टा पहना कर किया गया। इसके पश्चात फीता कटकर रैली का शुभारंभ किया गया। जिसमें भाटिया एंड कंपनी टीम लीडर्स बृजराज सिंह पंवार , विजय शर्मा, कुलदीप शर्मा, पवन गौड़, दीपक शर्मा एवम समस्त कर्मचारियों के मारुति सुजुकी के समस्त वाहनों के साथ गणतंत्र दिवस से पूर्व तिरंगा फहराते हुए तिरंगा वाहन रैली निकाली गई, रैली के दौरान झालावाड़ वासियों में देश भक्ति गीत के साथ उत्साह दिखा।

इंटेक अखिल भारतीय पोस्टर एवं लेख प्रतियोगिता। "मेरी स्मारक खोज (माय मोन्यूमेंट सर्च)"

Image
भारतीय सांस्कृतिक निधि (इंटेक) नई दिल्ली मुख्यालय के विरासत शिक्षा एवं संचार सेवा (हेक्स)प्रभाग के सोजन्य से स्थानीय अध्याय द्वारा इमानुअल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में "माय मोन्यूमेंट सर्च" ( मेरी स्मारक खोज ) नाम से अखिल भारतीय पोस्टर एवं लेख प्रतियोगिता आयोजित की गई|  प्रतियोगिता में झालावाड़ ,झालरापाटन के सात विद्यालयो के कक्षा 7 से 9 तक के 68 छात्र -छात्राओं ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने जिले के ऐतिहासिक महत्व के स्मारको के चित्र बनाए तथा उन पर निबंध भी लिखे। इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए इंटेक झालावाड़ अध्याय के संयोजक राज्यपाल शर्मा ने इंटेक की कार्य प्रणाली तथा प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर 100 क्षेत्रीय विजेता तथा 10 राष्ट्रीय विजेता घोषित किए जाएंगे। राष्ट्रीय विजेताओं को शैक्षिक भ्रमण पर ले जाया जाएगा। सभी सहभागियों को मुख्यालय द्वारा प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। राजस्थान राज्य अधीनस्थ कर्मचारी आयोग की सदस्या डॉक्टर सज्जन पोसवाल ने विद्यार्थियों को जिले की समृद्ध विरासत को समझने पर जोर दिया तथा कहा कि हम हमारी विरासत...

झालरा पाटन में लोहड़ी का पर्व मनाया गया

Image
झालावाड ज़िले के झालरापाटन में देर शाम लोहड़ी का पर्व मनाया गया ,सुभाष नगर में आयोजित इस आयोजन में बड़ी संख्या में पंजाबी और सिंधी समाज के लोगो ने उत्साह से भाग लिया और भांगड़ा और गिद्दे का आयोजन किया गया । इनके अलावा सभी पंजाबी समुदाय के लोगो ने अपनेअपने घरो में भी पूजा अर्चना कर लोहड़ी मनाई

केमिस्ट्स बिल से दवा खरीदे और बेचे ,,उमेश मुखीजा

Image
झालावाड ज़िला केमिस्ट एसोसिएशन की एक वार्षिक आमसभा की बैठक रविवार 7 जनवरी 2024 को झालावाड के अग्रवाल सेवा सदन पुलिस लाइन के पास सम्पन्न हुई जिसमे केमिस्ट्स की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा और ड्रग विभाग के अधिकारियों द्वारा विभिन्न विषयों पर नवीनतम जानकारी दी गई । वार्षिक बैठक में किसी केमिस्ट को इंस्पेक्शन बुक शिड्यूल एच1 रजिस्टर और ड्रग लाइसेंस रिनिवल और फार्मासिस्ट रिनिवल सम्बंधित कार्य भी सम्पन्न करवाये गए । वार्षिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए सहायक औषधि नियंत्रक महोदय उमेश मुखीजा ने नवीन ड्रग एक्ट और विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे में जानकारी देते हुई इसमें प्रधानमंत्री मोदी जी कि महत्वाकांक्षी योजना जन औषधि केंद्र के बारे में जानकारी दी और बताया की इस योजना में महिलाओं एससीएसटी वर्ग के लोगो को 2लाख की प्रोत्साहन राशि भी केंद्र सरकार द्वारा दी जाएगी ,मुखीजा जी ने कहा कि केमिस्ट्स को दवाएं बिल से ही खरीद और बिक्री करनी चाहिए और बेच न का विशेष ध्यान रखे और शिड्यूल एच 1 की बिक्री पर अधिक ध्यान रखे बिना प्रेस्क्रिप्शन कोई दवाई बिक्री नही करे । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथी माननीय न्यायाधीश...