
झालरापाटन में श्री झूलेलाल जयंती के अवसर पर सिंधी समाज द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। पूज्य पंचायत अध्यक्ष अशोक माधवानी और महिला मंडल अध्यक्ष कोमल जसूजा ने बताया कि फूड कॉर्नर में प्रियंका माधवानी,पर्ल जसूजा,सिमरन माधवानी विजेता रहीं l लाडों में होजमालो परिवार विजेता रहा l नरखट डांस में भी बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई l कार्यक्रम के समस्त प्रतिभागियों को संस्था की ओर से सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया l इस अवसर पर समाज की बालिका पलक माधवानी द्वारा सी बी एस बोर्ड Xll में 95% अंक प्राप्त करनें पर संस्था की ओर से सम्मानित किया गया l अंत में संस्था अध्यक्ष अशोक माधवानी और कोमल जसूजा द्वारा सबका आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया और श्री झूलेलाल जी के अवतरण दिवस चेट्री चंड्र की बधाई दी l