Posts

Showing posts from April, 2025
Image
झालरापाटन में श्री झूलेलाल जयंती के अवसर पर सिंधी समाज द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। पूज्य पंचायत अध्यक्ष अशोक माधवानी और महिला मंडल अध्यक्ष कोमल जसूजा ने बताया कि फूड कॉर्नर में प्रियंका माधवानी,पर्ल जसूजा,सिमरन माधवानी विजेता रहीं l लाडों में होजमालो परिवार विजेता रहा l नरखट डांस में भी बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई l कार्यक्रम के समस्त प्रतिभागियों को संस्था की ओर से सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया l इस अवसर पर समाज की बालिका पलक माधवानी द्वारा सी बी एस बोर्ड Xll में 95% अंक प्राप्त करनें पर संस्था की ओर से सम्मानित किया गया l अंत में संस्था अध्यक्ष अशोक माधवानी और कोमल जसूजा द्वारा सबका आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया और श्री झूलेलाल जी के अवतरण दिवस चेट्री चंड्र की बधाई दी l

जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ राजस्थान सम्पर्क पुरस्कार से होंगे सम्मानित झालावाड़ जिले में गुड गर्वनेन्स के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए होगा सम्मान

Image
झालावाड़ 19 अप्रैल। जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ के कुशल नेतृत्व में झालावाड़ जिला एक ओर उपलब्धि का गवाह बनने जा रहा है। सिविल सेवा दिवस 2025 के अवसर पर 21 अप्रैल को जिला कलक्टर झालावाड़ को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा राजस्थान सम्पर्क पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। राजस्थान सरकार द्वारा सिविल सेवा दिवस के अवसर पर राजस्थान सम्पर्क पुरस्कार की शुरूआत की घोषणा की गई है जिसका उद्देश्य सम्पर्क पोर्टल पर शिकायतों के समाधान में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों का सम्मान करना है। इसी कड़ी में झालावाड़ जिले के वर्तमान जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ को सम्पर्क पोर्टल पर शिकायतों के त्वरित समाधान, परिवादियों के संतुष्टि प्रतिशत, संवेदनशीलता के साथ जनसुनवाई, विभागों की बेहतर मॉनिटरिंग के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं का सुनियोजित क्रियान्वयन करने पर मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा। गौरतलब है कि जिला कलक्टर राठौड़ द्वारा आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं उनके निस्तारण का प्रभावी क्रियान्वयन करने के साथ-साथ जिले में पक्षियों के लिए एक दिन में हजारों परिण्डे बांधने, एक साथ लाखो...

वर्ल्ड आर्ट ड पर प्रतियोगिता सम्पन्न

Image
वर्ल्ड आर्ट डे (15 अप्रैल, 2025 ) के अवसर पर चित्रा विजुअल आर्ट्स अकादमी के द्वारा झालावाड़ में 12, 13 और 14 अप्रैल, 2025 को तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । यह प्रतियोगिता हर साल आयोजित की जाती है और यह अकादमी की ओर से तीसरी पहल थी जो चित्रा विजुअल आर्ट्स अकादमी द्वारा आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में कई प्रतिभागियों ने ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड के माध्यम से भाग लिया। प्रतियोगिता में विभिन्न कला रूपों जैसे कि लिप्पन आर्ट, मंडला आर्ट, स्केचिंग, रंग भरना आदि शामिल रहे। कई प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता की मुख्य आयोजिका चित्रा राठौड़ हैं। व उनके सहभागियों के रूप में अनीश मतेरा और वीणा राठौड़ ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

Image
झालावाड़। 12 अप्रैल हनुमाम जयंती के अवसर पर पूर्व मुख्यमन्त्री वसुंधरा राजे ने झालावाड के उनके ड्रीम प्रोजेक्ट से दिल्ली के लिए पहनी उड़ान भरी । झालावाड क्षेत्र के सेकड़ो लोगो की उपस्थितों में पूर्व मुख्यमंत्री ने सभी को धन्यवाद दिया । यहाँ का पं.दीन दयाल उपाध्याय एयरपोर्ट बनकर तैयार है।पूर्व सीएम श्रीमती वसुन्धरा राजे व सांसद दुष्यंत सिंह ने इस एयरपोर्ट से दिल्ली की पहली उड़ान भरी।जेट विमान की इस उड़ान के बाद अब झालावाड़ हवाई सेवा से जुड़ गया है।पहली उड़ान के लिए हनुमान जयंती का अवसर चुना गया क्योंकि हनुमान जी को पवन के वेग से भी तेज उड़ने में महारत हासिल थी। यहाँ उल्लेखनीय है कि इस एयरपोर्ट का रनवे 3 हजार 120 मीटर लंबा है,जहाँ बोइंग 747 जैसे जंबोजेट भी आसानी से उतर सकते है।इतना लंबा रनवे झालावाड़ एयरपोर्ट के अलावा सिर्फ़ उत्तर भारत के जालंधर तथा कुशीनगर जैसे बड़े शहरों में ही है।पूर्व सीएम ने कहा कि आज हमारे ड्रीम प्रोजेक्ट झालावाड़ एयरपोर्ट से पहली उड़ान भर कर अभिभूत हूँ।इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का आभार।उन्होंने कहा यातायात के ...

उद्यानिकी वानिकी महाविद्यालय में किसानों का भृमण

Image
उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय, झालावाड़ में किसानों का भ्रमण कृषि विश्वविद्यालय कोटा के उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय, झालावाड़ में कार्यालय वरिष्ठ कषि विकास अधिकारी, जावद, जिला नीमच, मध्य प्रदेश, कृषक प्रशिक्षण 05 दिवसीय भ्रमण के अन्तर्गत 39 किसानों ने महाविद्यालय की विभिन्न ईकाईयों का भ्रमण कर उद्यानिकी की तकनीकांे का ज्ञान प्राप्त किया। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आशुतोष मिश्र ने किसानों को पुष्पीय फसलों की व्यवसायिक खेती, सजावटी पौधों की नर्सरी तैयार करने एवं उनकी उद्यमिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी ताकि भविष्य में युवा कृषक पुष्पीय फसलों के रोजगार के अवसरों को अपनाकर आत्मनिर्भर बन सके और अपनी आय को बढ़ा सके। महाविद्यालय के श्री रामराज कड़वासरा ने किसानों को संरक्षित खेती तथा मृदा रहित खेती के बारे में समझाया। उन्होनंे किसानों को खीरा, खरबूजा आदि के उत्पादन की जानकारी दी। इस अवसर पर श्री राजकुमार जोशी ने किसानों को महाविद्यालय की अन्य इकाईयों का भ्रण करवाते हुए महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। अधिष्ठाता

पूर्व मुख्यमंत्री का झालावाड का तीन दिवसीय दौरे ,रायपुर में जनसुनवाई की

Image
अफ़सर सो रहें है,लोग रो रहें हैं या जनता त्रस्त है,अफ़सर तृप्त है या क्या प्यास जनता को नहीं,सिर्फ़ अफ़सरों को ही लगती है -वसुन्धरा राजे झलावाड़।पूर्व सीएम श्रीमती वसुन्धरा राजे ने मंगलवार को पेयजल संकट की शिकायत पर जनजीवन मिशन और जलदाय विभाग के अफसरों को रायपुर क़स्बे के ग्रामीणों के बीच अच्छी-खासी क्लास ली।उन्होंने कहा कि ‘क्या जनता को प्यास नहीं लगती ? सिर्फ़ आप अफ़सरों को ही लगती है।गर्मी में पेयजल संकट के कारण जनता त्रस्त हैं।अफ़सर तृप्त है।पानी कागजों में नहीं,लोगों के होठों तक पहुँचे।अफ़सर सो रहें है,लोग रो रहें हैं।मैं ऐसा नहीं होने दूँगी। उन्होंने सख़्त लहजे में कहा कि प्रधानमंत्री जी ने 42 हज़ार करोड़ जल जीवन मिशन में दियें हैं।पाई-पाई का हिसाब दो कि झालावाड़ के हिस्से की राशि का आपने क्या किया ? पेयजल संकट निवारण के लिए हमारी सरकार तो पैसा दे रही है,लेकिन अफसर योजनाओं की सही क्रियान्विति नहीं कर रहे।इसलिए राजस्थान के लोग प्यास से व्याकुल है।यह तो अप्रेल का हाल है।जून-जुलाई में क्या होगा ? अधीक्षण अभियंता दीपक सिंह झा सहित वहाँ उपस्थित कोई अधिकारी संतोषप्रद...