Posts

व्यापार संघ ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को खुला रखने के मांग की

Image
आज ज़िले के विभिन्न स्थानो के व्यापारियों ने जिला कलेक्टर सेभेंट कर उन्हें मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर जन अनुशासन पखवाड़े के तहत सभी व्यवसाय के लोगो को प्रतिष्ठान खुले रखने की मांग की। जिले के सभी कस्बों के व्यापार मंडलो ने ये मांग की है कि सभी प्रकार के व्यापार को सुबह 7 से 12 बजे तक कि व्यापार करने की अनुमति प्रदान की जाए । क्योंकि पिछले एक साल से कोविड की वजह से व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है । लगभग सभी व्यापारियों की आर्थिक स्तिथि बहुत नाजुक है । अभी यह समय शादियों के सीजन के है इसलिये कपड़ा,सर्राफा बर्तन,फर्नीचर, जनरल स्टोर, रेडीमेड एवं इलेक्ट्रॉनिक सामान की अत्यंत आवश्यकता होती है। दूसरा राज्य सरकार की मंशा है कि मजदूर पलायन न करे, इसलिये निर्माण कार्य की स्वीकृति दी है लेकिन निर्माण कार्य में लगने वाला लोहा,सीमेंट, इलेक्ट्रॉनिक सामान, टाइल्स, हार्डवेयर ,प्लाई आदि की अनुमति नही दी गई , तो निर्माण कार्य स्वतः ही बंद हो जायेगा । फिर लेबर पलायन नही करेगी तो क्या करेगी । चूंकी समस्त व्यापार एक दूसरे से कन्टेड होते है । आज व्यापार बंद होने से दुकानों में काम करने वाले स्टाफ...

गौतम जयंती पर झालरा पाटन में कोरोणा टीकाकरण शिविर में 164 लोगो का टीकाकरण हुआ

Image
म म महर्षि गौतम जयंती के उपलक्ष्य में अखिल भारत वर्षीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण जिला महासभा के तत्वाधान में गौतम मंडल झालरापाटन द्वारा आज कोरोना वेक्सीनेक्शन कैंप का आयोजन श्री जी प्लाजा झालरापाटन में किया गया। कैंप का उदघाटन राष्ट्रीय कार्यकारणी प्रवक्ता श्री घनश्याम जी आचार्य, ओर जिला महासभा के अध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा ,युवक संघ राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र मीडिया,गौतम मंडल अध्यक्ष बृजेश गौतम, ने महर्षि गौतम के समक्ष दीप प्रज्ववलन कर ओर पूजा अर्चना करके किया गया। प्रातः 10 बजे से यह कैंप आयोजित हुआ जो 3 बजे तक चला। कुल 164 व्यक्तियो का टीकाकरण शिविर में किया गया। इससे पूर्व समाज के मंदिर कल्यानराय जी पर गौतम मंडल के तत्वाधान में मुख्य यजमान उमेश जी तिवारी द्वारा भगवान श्री कल्याण राय जी का अभिषेक एवं महर्षि गौतम का पूजन एवं हवन शांति की गई । शिविर में जिला चिकित्सा सावस्थ विभाग के झालरापाटन के कर्मचारियों ने सेवाए दी।

शिक्षकों ने किया पत्रकारों का सम्मान

Image
झालरापाटन नगर के पास स्थित  श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर पावन धाम पर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला झालावार द्वारा जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला अध्यक्ष सीताराम गौड एवं मोहनलाल मालव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई।  जिसमें जिले की उपशाखा अध्यक्ष मंत्री महिला मंत्री कोषाध्यक्ष एवं जिला कार्यकारिणी के सदस्यों ने भाग लिया बैठक में विशिष्ट अतिथि अशोक शर्मा प्रदेश प्रतिनिधि, जगदीश गौतम जिला महामंत्री, गोविंद सिंह झाला पूर्व जिलाअध्यक्ष, ब्राह्मनंद श्रृंगी जिलाध्यक्ष, ममता शर्मा महिला विभाग संगठन मंत्री, घनश्याम पाटीदार जिला कार्यकारिणी कर्मचारी महासंघ, वंदना पाटीदार जिला संगठन मंत्री महिला कार्यक्रम में सभी 11 शाखाओं के अध्यक्ष मंत्री ने अपने उप शाखाओ की समस्या से अवगत कराया और आंखों में होने वाले कार्यक्रमों में की जानकारी प्रदान की सामाजिक सरोकार प्रत्येक उपशाखा में करने का निर्णय साथ ही 13 अप्रैल 2021 को हिंदू नव वर्ष मनाने है तथा 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर समरसता दिवस मनाने कर निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में झालरापाटन झालावाड प्रेस क्लब का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें स्थानी...

बकानी की बेटी को जयपुर में संम्मान

Image
झालावाड़ जिले के बकानी मूल की रहने वाली हेमलता गांधी आज शिल्पग्राम जवाहर कला केन्द जयपुर मे महिला एवम् बाल विकास विभाग राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय समारोह मे राज्य स्तर पर सम्मानीत होगी । सुश्री गांधी ने झालावाड़ मे भी अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दी है ,वर्त्तमान मे नगर निगम कोटा मे सामाजिक विकास प्रबन्धक के पद पर कार्यरत है । गाधी ने विभिन्न नवाचारों के के साथ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को अन्तिम व्यक्ति तक पहुचाने मे पुरजोर भूमिका निभा रही है । खबर सुनते ही बकानी गांव मे खुशी की लहर फेल गयी ,झालावाड़ जिले का नाम रोशन व गौवान्ति है किया छोटे से गांव की बेटी ने , गौरतलब है की गांधी को अनेक पुरस्कारो से पूर्व मे भी नवाजा जा चुका है । ।

ज़िला परिवहन अधिकारी समीर जैन राज्यस्तर पर सम्मानित

Image
जिला परिवहन अधिकारी समीर जैन हुए सम्मानित झालावाड़ 17 फरवरी। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिले में सराहनीय कार्य करने, सड़क दुर्घटना ग्रस्त व्यक्तियों को समय पर अस्पताल पहुंचाने व विभागीय नवाचारो के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला परिवहन अधिकारी समीर जैन को बुधवार को राज्य स्तर पर परिवहन मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास, परिवहन राज्य मंत्री श्री अशोक चादना और परिवहन आयुक्त रवि जैन द्वारा हरिश्चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान जयपुर में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी ने सभी लोगों से सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमो की पालना करने व घायल लोगों की बिना किसी डर के सहायता करने की अपील की है।

112 साल बाद लोटी ज़िले की विरासत

112 साल बाद लोटी धरोहरें झालावाड़ वासियो में खुशी की लहर झालावाड़ वासियो के लिए आज का दिन सुखद अहसास का दिन है अजमेर संग्रहालय से आने वाली प्राचीन मूर्तियों आज झालावाड़ संग्राहलय में पहुच गई ये वो 9 बेशकीमती मूर्तियां है जो 112 साल बाद झालावाड़ लौटी झालावाड़ वासियो में खुशी की लहर है झालावाड़ में आज शिव-पार्वती, योग नारायण विष्ण, तोरणद्वार मूर्ति, वराह अवतार, विष्णु तोरण, नायक नायिका, देवीय स्तंभ, जैन मूर्ति शीर्ष और सिरगल खंड की मूर्ति आज झालावाड़ पहुची इसको लेकर जिला कलेक्टर हरिमोहन मीना ने भी पहल की थी अब यह सभी मूर्तियां झालावाड़ संग्रहालय की शोभा बढ़ाएगी इसको लाने के लिए पहले पूरा खाका तैयार किया गया था 112 साल पहले 1908 में झालावाड़ से मूर्तियां अजमेर गई थी उस ई समय झालावाड़ में संग्रहालय नहीं था। तब अजमेर में ही संग्रहालय था, इसलिए यहां की मूर्तियां अजमेर भेजी थीं।अब फिर 1915 में झालावाड़ में संग्रहालय बन गया था फिर भी संग्रहालय में अजमेर से मूर्तियां झालावाड़ नही भेजी गई अब 2021 में अजमेर से मूर्तियों को झालावाड पहुची है .

झालावाड़ में 16 जनवरी से कोविड वेक्सीन की होगी शुरुआत हेल्थ वर्कर्स को लगेगी पहले

झालावाड़ 12 जनवरी। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए 16 जनवरी को हैल्थ केयर वकर्स को लगने वाली वैक्सीन की तैयारियों संबंध में मंगलवार को जिला कलक्टर हरिमोहन मीना की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि 16 जनवरी से हैल्थ केयर वकर्स को लगने वाली वैक्सीन के प्रारम्भिक चरण को सफल बनाने के लिए उपखण्ड अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक तथा ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की बैठक आयोजित की जाए। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में बुधवार 13 जनवरी को झालरापाटन, बकानी, भवानीमण्डी, डग, खानपुर तथा अकलेरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्थित सेशन साइट्स पर प्रातः 10 से 12 बजे के मध्य ड्राय रन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी को इन 6 साइट्स के साथ-साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धनवाड़ा में प्रथम चरण के अन्तर्गत वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किए जाएंगे।