Posts

झालावाड़ में बाढ़ राहत में एनडीआरएफ का सराहनीय कार्य

Image
झालावाड़ जिले में परवन और छापी नदी के उफान के बाद छापीहेड़ा गांव टापू बन गया प्रशासन के अनुमोदन पर एनडीआरफ को बुलाया गया। 06 बटालियन एन डी आर एफ के कमांडेंट श्री वि वि ए नप्रसना और जिला कलेक्टर झालावाड़ के सयुक्त निर्देशन एवं श्री योगेश कुमार मीना NDRF राजस्थान प्रभारी के मार्गदर्शन मे टीम कमांडर प्रभू दयाल स्वामी, संचार विनोद और उनकी टीम के सदस्यों ने टापू पर फंसे लोगों को रेस्क्यू के लिए सहभागिता की और तत्काल प्रभाव से मंगलवार को एनडीआरएफ ने मोर्चा संभाला और एनडीआरएफ देर रात लगकर काफी विषम स्थितियों में जहां दोनों नदी अपने उफान पर थी और नदी का बहाव भी ज्यादा था उस बीच एनडीआरएफ देवदूत वन 122 लोगों का टापू से रेस्क्यू कर उनकी जिंदगी बचाई

सांसद दुष्यंत सिंह ने कोटा जुनाखेड़ा ट्रेन को दिखाई हरि झंडी ,पहली बार गाव में ट्रेन आने पर हर्षित हुए ग्रामीण

Image
झालावाड़ बारा सांसद दुष्यंत सिंह और रेलवे कोटा मण्डल डीआरएम पंकज शर्मा ने आज सुबह 10 बजे कोटा से झालावाड सिटी पैसेंजर ट्रेन को आज झालरापाटन और उससे आगे जुनाखेड़ा तक बढ़ाये और चलाये जाने के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और इसी ट्रेन में सवार होकर सभी अधिकारी राजनेता जुनाखेड़ा रवाना हुए जहां से सांसद दुष्यंत सिंह से पैसेंजर ट्रेन को कोटा के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ,,संचालन कार्यक्रम नवनिर्मित झालरापाटन रेलवे स्टेशन से ही किया गया जिसे वीसी के वर्चुअल रूप से पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने भी संबोधित करते हुए इसे शीघ्र ही भोपाल तक चालू होने की उम्मीद जताई और बताया कि हम लोग 1989 से प्रतासरत थे और अब इसी साल यह रेल लाईन राज्य की सीमा तक।संचालित हो जाएगी और कुछ ही वर्षो में झालावाड़ का लोंक दक्षिण भारत तक हो जाएगा । कार्यक्रम को सांसद दुष्यंत सिंह ,सहित विभीन्न राजनेताओ ने संबोधित किया और इस अवसर पर रेल चालक और स्टाफ का स्वागत अभिनंदन भी किया गया ।गोर तलब है कि ये पूरी रेल लाइन विद्युतीकृत है और रामगज मंडी से जुनाखेड़ा तक 45 किमी लम्बी रेल लाइन पर आज से ट्रेन सेवा शुरु हुई जिसस...

दाउदी बोहरा समाज ने निकाली तिरंगा यात्रा

Image
15 अगस्त की 75वि सालगिरह पर शिया दाऊदी बोहरा समाज ने अजादरी का अमृत मोहत्सव मनाया।तिरंगा रैली का आगमन बुरहनिया स्कूल से होते हुए बड़े मंदिर होकर चहोपरिया बाजार से होते हुए बाजार कुइया पे समापन हुआ। ताहेर भाई,यूसुफ भाई,अब्बास भाई ने देश भक्ति के नारे लगाए।जमाली स्काउट ने बैंड बजाकर रैली की शुरुआत की होजेफा भाई बारां वाला और अज़ीज़ भाई शाकिर के नेतृत्व में बैंड बजाया।समाज के जनाब शेख ताहेर भाई साहेब,स्कूल के हेड साब शेख मंसूर भाई,सचिव शब्बीर भाई बंदूकवाला,उपसचिव जुजर भाई सारोला वाला,पूर्व पार्षद जु़जर भाई डिस्कवाला,मुस्तफा आगर वाला, मोहम्मद गुलजार, होज़ेफा गुलजार,मुस्तफा रतलामवाला और अन्य समाज के लोग रैली में शामिल हुए।

श्री वल्लभ पित्ती धागा मिल में स्थापना दिवस मनाया ,71 यूनिट रक्तदान और 200 से ज्यादा वृक्षारोपण किया

Image
झालावाड़ ज़िले के धानोदी स्थित श्रीवल्लभ पित्ती धागा मिल ने आज अपना स्थापना दिवस मनाया इस अवसर पर मिल के अधिकारियों श्रमिको ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर 71 यूनिट रक्त एकत्रित किया और 200 से ज्यादा पौधारोपण किया । कार्यक्रम का शुभारम्भ पदम् श्रे पुरुस्कार प्राप्त ज़िले के प्रगतिशील किसान हुक्म चन्द पाटीदार और ब्लॉक विकास अधिकारी झालरापाटन भोम सिंह ने फीता काटकर किया । स्थापना दिवस के कार्यक्रम में अतिथियों के अलावा प्लांट हेड ब्रिगेडियर जय सिंह,डॉ सीताराम पाटीदार,कम्पनी वॉइस प्रसिडेंट राजपाल सिंह शेखावत सहित मिल के अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।
Image
राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ जिला झालावाड़ के जिलाध्यक्ष शैलेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में झालावाड़ में नव पदस्थापित जिला न्यायाधीश केशव कौशिक से सर्किट हाउस में पहुंचकर संगठन के पदाधिकारियों द्वारा शिष्टाचार मुलाकात की गई तथा जिला न्यायाधीश का स्वागत किया गया। संगठन के जिला प्रवक्ता व प्रदेश सदस्य पूरीलाल गुर्जर ने जानकारी देकर बताया हे कि मुलाकात में न्यायाधीश द्वारा कहा गया कि सभी को सुलभ न्याय देना तथा कार्य की महत्ता के साथ-साथ कर्मचारी हित को प्राथमिकता रहेगी। जिला अध्यक्ष द्वारा भी कर्मचारियों की ओर से पूर्ण लग्न एवं मेहनत से कार्य करने की बात कही। इस मौके पर विकास शर्मा उपाध्यक्ष, अब्दुल वाजीद चिश्ती, भगवान प्रसाद शर्मा प्रांतीय प्रतिनिधि, राजेंद्रसिंह मेरोठा, सुरेंद्रसिंह झाला, कुलदीप गुर्जर, योगेंद्र सिंह राजावत, निर्मल कुमार गोचर, अशरफ आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

न्यायिक कर्मचारी संघ की बैठक

Image
राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ जिला शाखा झालावाड़ की कर्मचारी हित में दिनांक 22 जून 2022 बुधवार सायं झालावाड़ मुख्यालय पर गढ़ गणेश मंदिर, पुरानी अदालत परिसर मे आपात मीटिंग आयोजित की गई जिसका नेतृत्व भवानीमंडी से झालावाड़ पहुंचकर जिला अध्यक्ष शैलेश चतुर्वेदी द्वारा किया गया। जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में उपस्थित सभी कर्मचारियों ने अपने अपने विचार रखें। संगठन के जिला प्रवक्ता पूरीलाल गुर्जर ने जानकारी देकर बताया हे कि विचार विमर्श एवं सभी की राय अनुसार मर्यादित निर्णय लिए गए। न्यायिक प्रशासन एवं कर्मचारियों के बीच सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाए रखने पर सभी के द्वारा सहमति जाहिर की गई। सभी कर्मचारियों ने एक स्वर में कहा कि हम सभी अन्य विभागों की अपेक्षा न्याय विभाग में अधिक जिम्मेहदारी एवं लगन मेहनत से कार्य संपादित करते हैं। यदि हमारे अधिकारों का हनन होता हे तो ऐसी दमनात्मक नीतियों का पुरजोर विरोध किया मीटिंग के दौरान मनोहरथाना व अकलेरा आदि दूरदराज क्षेत्रों से कर्मचारियों के वांछित स्थानांतरण बाबत भी विचार विमर्श हुआ एवं उचित माध्यम से न्याय प्रशासन को बात रखी ...

देव ज्योति संकल्प यात्रा

Image
राजस्थान गुर्जर महासभा झालावाड़ के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष बजरंग गुर्जर के नेतृत्व में देवनारायण जन्मस्थली मालासेरी डूंगरी आसींद जिला भीलवाड़ा से देव ज्योति मंगवा कर झालावाड़ जिले में 26 मार्च से देव ज्योति संकल्प रथ यात्रा शुरू की गई थी। इस रथयात्रा का संपूर्ण जिले में ग्राम पंचायत स्तर के गुर्जर बाहुल्य गांव में भ्रमण कराया गया तथा देव ज्योति का दर्शन लाभ समाज के लोगों को हुआ। जिला प्रवक्ता पूरीलाल गुर्जर ने बताया हे कि देव ज्योति संकल्प रथ यात्रा का उद्देश्य समाज में जागरूकता, शिक्षा को बढ़ावा, सामाजिक कुरीतियों पर प्रतिबंध सहित समाज हित के अन्य मुद्दे थे। संकल्प यात्रा में जगह जगह समाज के लोगों द्वारा स्वागत हुआ तथा लोगों द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया। शनिवार 11 जून को देव ज्योति संकल्प रथ यात्रा का भव्य महोत्सव के साथ समापन हुआ। तत्पश्चात अगले दिन रविवार को आसींद के मुख्य महंत श्री हेमराज पोसवाल के कर कमलों से समाज के वरिष्ठ लोगों की उपस्थिति में राड़ी के बालाजी रोड़ पर कोषाध्यक्ष के निवास पर दान पेटी खोली गई जिसमें से 10857 रुपए की राशि प्राप्त हुई। ...