Posts

इंटेक राष्ट्रीय धरोहर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता देवांगी एवं चार्वी की टीम प्रथम घोषित

Image
झालावाड़ .इंटेक झालावाड़ चैप्टर की ओर से स्थानीय इमैन्युअल सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में राष्ट्रीय धरोहर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया .प्रतियोगिता में 6 विद्यालयों के कक्षा सातवीं से दसवीं तक के साठ विद्यार्थियों ने भाग लिया. इंटेक संयोजक राज्यपाल शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में रूपनगर पब्लिक स्कूल की देवांगी गोयल एवं चार्वी जैन की टीम ने प्रथम स्थान तथा अनसूया सिंघानिया अकैडमी की संजिल एवं हर्षित कुमार की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया .इस अवसर पर इंटेक झालावाड़ चैप्टर के संरक्षक डॉक्टर मधुसूदन आचार्य ने विरासत प्रश्नोत्तरी की महत्ता पर प्रकाश डाला .संचालन डॉक्टर राजविनी तथा सैमुअल सेम ने किया .इस अवसर पर इंटेक के सहसंयोजक भारत भूषण जैन ,दिलीप श्रीवास्तव, रामगोपाल वर्मा, सद्गुरु सेवा संस्थान के मनोज शर्मा तथा इमैनुएल स्कूल के जॉनसन सेम, शाला के शिक्षक गण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे. सभी सहभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. विजेता टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी .विजेताओं को डॉ मधुसूदन आचार्य ने प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार प्रदान किए. सहसंयोजक भारत भूषण ज...

इंटेक के झालावाड संयोजक राजपाल शर्मा जी को जिला स्तर पर सम्मान

Image
देश के 78 वे स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित ज़िले स्तरीय समारोह में आज झालावाड के मंगलपुरा निवासी राजपाल जी शर्मा को झालावाड इंटक के तहत किये गए उल्लेखनीय कार्य करने के लिए विजयाराजे खेल संकुल में ज़िला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । गोर तलब है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व प्रबंधक पद से सेवानिवृत्त हुए शर्मा जी एक समाज सेवी के रूप में कार्य कर रहे है और सद्गुगुरु सेवासंस्थान के तहत नेत्र रोगियों के लिए शिविर आयोजित कर आनन्दपुर मध्यप्रदेश में नेत्र शिविर में निशुल्क ऑपरेशन भी करवाते है साथ ईटेक संस्था जो कि पुरानी पुरातत्विक महत्व की विरासत को संजोने और उनके संरक्षण के लिए कार्य करती है के जिला संयोजक भी है और समय समय पर इस क्षेत्र में अपनी निरन्तर सेवाएं देते रहते है ।

मेरी स्मारक खोज प्रतियोगिता में रूपनगर के स्कूली बच्चों ने चार ट्रॉफी जीती

Image
इंटेक के हेरिटेज एजुकेशनल और कम्युनिकेशन प्रभाग नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर मेरी स्मारक खोज प्रतियोगिता अयोजित की गई जिसमे देश भर से 100 से ज्यादा शहरों के 11हज़ार प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमे से 15 राष्ट्रीय और 103 क्षेत्रीय विजेता घोषित किये गए । इनमें से झालावाड के रूपनगर पब्लिक स्कूल की एक छात्रा दर्शना टेलर को क्षेत्रीय विजेता घोषित किया गया दर्शना टेलर ने ज़िले झालरा पाटन के प्रसिद्ध सूर्यमन्दिर का पोस्टर बनाया जिसे काफी सराहा गया और पुरुस्कृत हेतु चयन किया गया । इसी प्रतियोगिता में इसी स्कूल के देवांगी गोयल सुरभि शर्मा और आबिदा जेनम भी क्रमश प्रथम दिव्तीय तृतीय रही जिन्हें पारितोषिक और विजेता ट्रॉफी प्रदान की गई इस अवसर पर इंटेक संयोजक राजपाल शर्मा ने इंटेक की गतिविधियों की जानकारी दी और बताया कि 24 अगस्त को इंटेक हेरिटेज क्विज का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य बच्चो में हेरिटेज के प्रति जागरूकता बढाना है जिसमे कक्षा 7 से 10 तक के विद्यार्थी भाग ले सकते है कार्यक्रम को संबोधित करते उद्यानीकी वानिकी महाविद्यालय के पूर्व डीन डॉ मधुसूदन आचार्य ने कहा कि बच्चों को हेर...

बोहरा समाज ने बकरीद मनाई नमाज़ के बाद बधाइयो का दौर

Image
शिया दाऊदी बोहरा समाज ने ईद-उल-अदहा का त्यौहार हर्ष उल्लास के साथ मनाया झालरापाटन। शिया दाऊदी बोहरा समाज ने ईद-उल-अदहा का त्यौहार हर्ष उल्लास के साथ मनाया इसमें शहर के आमिल शेख खुजेमा भाई जमाली की सदारत में ईद की नमाज सैफी मस्जिद में अदा की गयी साथ देश के लिए अमल शान्ति एवं सद्भाव की कामना की। इसमें शहर के शिया दाऊदी बोहरा समाज के अंजुमन नजमी जमात के वालीमुल्ला शेख कादर भाई,यूसूफ भाई अकलेरा वाले,मुर्तुजा बैतुल वाले,जुझर भाई सारोलॉ वाले,शब्बीर भाई बन्दुक वाले,अजीज शाकिर ने सभी समाज जनों तथा नगरवासियों को ईद की बधाई दी। इस कार्यक्रम की जानकारी अंजुमन नजमी जमात के प्रवक्ता जुझर भाई पार्षद ने दी। ।

झालरापाटन तहसील के ग्राम सालरिया में गुर्जर समाज का निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ संपन्न-

Image
दिनांक 26 अप्रैल 2024 शुक्रवार को झालरापाटन तहसील की ग्राम पंचायत सालरिया में गुर्जर समाज का सातवां तथा प्रथम निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें 51 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। इस विवाह सम्मेलन का आयोजन ग्राम पंचायत सालरिया के सरपंच केवल चंद गुर्जर द्वारा किया गया। सम्मेलन समिति अध्यक्ष राम नारायण गुर्जर पूर्व खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में सम्मेलन की व्यवस्थाएं की गई।          कार्यक्रम संचालक जिला प्रवक्ता पूरीलाल गुर्जर सम्मेलन उपाध्यक्ष ने बताया कि सम्मेलन हेतु खेतों को समतल करके विशाल पांडाल एवं अतिथियों के लिए मंच सजाया गया था। सम्मेलन स्थल पर पहुंचने के लिए हर तरफ से वैकल्पिक मार्ग बनाए जाकर उचित डायरेक्शन चिन्ह लगाये गए थे। भोजन समिति द्वारा सुव्यवस्थित तरीके से मेहमानों को भोजन कराया गया जो देर रात तक भोजनशाला चलती रही। किसी भी वर वधु पक्ष को असुविधा नहीं हुई। प्रत्येक वर वधु के ठहरने की जगह पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया गया था। सम्मेलन पांडाल के बाहर पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था की गई थी तथा पांडाल में रोशनी डेकोरेशन की व्यवस्था थी।                 विवाह सम्...

विश्व विरासत दिवस पर इंटेक की और से हेरिटेज वॉक

Image
विश्व विरासत दिवस के अवसर पर इंटेक द्वारा संकल्प सैनिक स्कूल के विद्यार्थियों का गढ़ परिसर एवं म्यूज़ियम का भ्रमण करवाया गया। इंटेक के संरक्षक डॉ मधुसूदन आचार्य ने सैनिक स्कूल के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व की 1199 विश्व विरासतों में सम्मिलित एक हमारा गागरोन का क़िला भी है यह हमारे लिए गौरव की बात है। विश्व विरासत दिवस 1983 से इंटरनेशनल कमेटी ऑन मोनुमेंट एंड साइट्स द्वारा 18 अप्रैल को प्रति वर्ष मनाया जाता है। इस वर्ष का ध्येय वाक्य खोजो एवं अनुभव करो रखा गया है। इंटेक के संयोजक राज्यपाल शर्मा ने विद्यार्थियों को बताया कि गढ़ का म्यूज़ियम 109 वर्ष पुराना है जिसका महत्व गढ़ परिसर में स्थांतरित होने के बाद और बढ़ गया है। राज्यपाल शर्मा ने विद्यार्थियों को स्थानीय म्यूजियम में संगृहित पुरा महत्व की वस्तुओं की जानकारी भी दी। विद्यार्थियों ने यहाँ की मूर्तिकला और स्थापत्य कला को देखते हुए कलात्मकता के प्रति आश्चर्य व्यक्त किया। शीश महल को देख कर विद्यार्थी अभिभूत हो गए और इसकी कलात्मकता की तारीफ़ स्वतः ही करने लगे। शस्त्रागार व प्राचीन राजसी वेशभूषा विद्यार्थियों के लि...

बाइक राइडर्स ने दिया संरक्षण का संदेश

Image
झालावाड़ के बाइक राइडर्स पहुँचे संत पीपाजी की जन्म स्थली इंटेक विरासत बाइक राइड - मिनि सचिवालय से शुरू संत पीपाजी के जन्म स्थल गागरोन दुर्ग पर समापन झालावाड़ जिला प्रशासन एवं इंटेक के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को रॉयल बाइक राइड का आयोजन किया गया। जिसमें विरासत को सहेजने के साथ ही आने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया। मिनी सचिवालय में सुबह 6.30 बजे अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री सत्यनारायण अमेठा एवं इंटेक के संयोजक राज्यपाल शर्मा ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया। जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने बाईकर के रूप में सहभागिता निभाई। राइडर्स गढ़ परिसर, संत पीपाजी पैनोरमा, पीपाजी के बाग, संत रामानंदाचार्य महाराज की छतरी होते हुए गागरोन दुर्ग पहुँचे। गढ़ परिसर में इंटेक से संयोजक श्री राज्यपाल शर्मा ने कहा कि जिला कलक्टर के मार्गदर्शन में शीघ्र ही झालावाड़ म्यूजियम में झालावाड़ के इतिहास से संबंधित नई विथीकायें जोड़ी जायेगी। जो जिले के इतिहास, संस्कृति एवं क्रमिक विकास को दर्शायेगी। पीपाजी महाराज की तपोभूमी पर पीपाजी की गुफा के दर्शन के समय जिला कलक्टर महोदय ने कहा कि गुफा...