Posts

हाइकोर्ट के सम्मान में, न्यायिक कर्मचारी मैदान में, सोमवार से न्यायिक कर्मचारी सामुहिक अवकाश पर, अदालतों में होगा कामकाज ठप-

Image
18 जुलाई राजस्थान की अधिनस्थ अदालतों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीयों के पुनर्गठन मामले को लेकर राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ प्रदेशाध्यक्ष सुरेन्द्र नारायण जोशी एवं प्रदेश कार्यकारिणी के आहृवान पर प्रदेश के सभी जिलों के साथ झालावाड़ न्याय क्षेत्र की सभी अदालतों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी भी सोमवार से अनिश्चितकालीन सामुहिक अवकाश पर चले जाएंगे। यह निर्णय जिलाध्यक्ष शैलेश चतुर्वेदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को मीटिंग आयोजित कर कई कर्मचारियों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से लिया गया साथ ही अन्य तालुका स्तर पर दूर दराज पर स्थित अदालतों के कर्मचारियों से जरिए विडियो कान्फ्रेंस राय ली गई।             न्यायिक कर्मचारी संघ के प्रदेश मिडिया प्रभारी पूरी लाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान में अधिनस्थ न्यायालयों के न्यायिक कर्मचारियों का पुनर्गठन मामला कई वर्षों से राज्य सरकार के यहां लंबित है यह पुनर्गठन राज्य सरकार की अधिसूचना दिनांक 25-05-2022 व 04-10-2022 के परिप्रेक्ष्य में किया जाना है जिस बाबत माननीय उच्च न्यायालय द्वारा प्रस्ताव बनाकर तथा फुल बैच...

राष्ट्रीय स्वच्छ अभियान में झालरापाटन

*स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के परिणाम में स्मॉल सिटी कैटेगरी में कोटा संभाग में नगपालिका झालरापाटन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।* आज दिनांक 17.07.2025 को नई दिल्ली में विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में देश की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 का परिणाम जारी किया। जिसमें नगरपालिका झालरापाटन ने राजस्थान की 240 नगरीय निकायों में से ओवरऑल 38वा स्थान हासिल किया।साथ ही कोटा संभाग की सभी नगरीय निकायों में ओवरऑल चौथा स्थान प्राप्त किया।स्मॉल सिटी कैटेगरी(20000- 50000 जनसंख्या) में कोटा संभाग में एवं झालावाड़ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ में नगरपालिका झालरापाटन स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत ओ. डी .एफ.++ का दर्जा भी प्राप्त किया। *नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति वर्षा मनीष चांदवाड़ ने बताया कि* स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में अच्छी रैंक प्राप्त करने के लिए पालिका ने भरपूर प्रयास किए थे।जिसका परिणाम हैं कि ...

श्रीमती वर्षा शर्मा ज़िला महिला कोंग्रेस अध्यक्ष बनी

Image
झालावाड ज़िला महिला कोंग्रेस अध्यक्ष की आज घोषणा अखिल भारतीय महिला कोंग्रेस अध्यक्ष अलका लाम्बा ने की जिसमें झालावाड ज़िले से श्रीमती वर्षा शर्मा को मनोनीत किया गया है ,श्रीमती वर्षा शर्मा झालरापाटन के प्रसिद्ध वैद्य महेश चंद शर्मा की पुत्र वधु है और समाज सेवी है उनके पति पंकज शर्मा और श्वसुर वैद्य महेश जी शर्मा भी समाज सेवी है और गुर्जर गौड़ समाज मे अपना विशिष्ट स्थान रखते है ,श्रीमती वर्षा भी समाजसेवी है और विभिन्न सामाजिक गतिविधियों मे भाग लेती रहती है ।

छीपा समाज द्वारा वृक्षारोपण

Image
*खानपु र*मे रविवार को श्री नामदेव छीपा समाज जिला विकास संस्था झालावाड़ बारहखेड़ा द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु *एक पेड़ माँ के नाम* अभियान को गति देते हुए श्री नामदेव छीपा समाज पंचायत खानपुर के श्री रघुनाथ मंदिर बिछावट प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण में विभिन्न प्रकार के छायादार एवं फलदार जैसे शीशम नीम आम पीपल अशोक करंज कनेर आदि 21 पौधों का रोपण किया ,इसके साथ ही खानपुर पंचायत के समाज बंधुओ ने आपसी सहयोग एवं सौजन्य से पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी उपलब्ध कराने का संकल्प किया। *जिलाध्यक्ष योगेश झड़िया* ने बताया कि जिला विकास संस्था झालावाड़ का समाज की प्रत्येक पंचायत पर अभियान के रूप मे वृक्षारोपण का आग्रह है जिसकी शुरूआत आज खानपुर पंचायत से हुई। वृक्षारोपण के पश्चात श्री रघुनाथ मंदिर मे पर्यावरण संरक्षण पर गोष्ठी भी रखी गयी, जिसमे जिला प्रतिनिधि के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश टटवाडिया,देवराज दौसाया, रामकुमार बाकलीवाल, बाबूलाल चित्तौड़ा, योगेश ढूंढेतिया, सुरेश छीपा, सतीश जोशी, अक्षय पटवा, महेश झड़िया एवं खानपुर पंचायत के गोविंद खिंची, सौरभ असारमा, कन्हैयालाल पटवा, हे...

अभियान की अंतिम तिथि 15 जुलाई , इच्छुक विद्यार्थी समय रहते उठाएं निःशुल्क लाभ

Image
बकानी oo जुलाई 25 को संचालित हमारा बुक बैंक डिपो अभियान सभी स्थलों पर 15 जुलाई को इस वर्ष विराम की ओर आगे बढ़ता चला जा रहा है। अन्य स्थलों पर जारी अभियान की मॉनेटरिंग समाजसेवी विपिन उपाध्याय एवं श्याम कुशवाह कर रहे हैं। अब अभियान अपने अंतिम चरण में है। निःशुल्क किताब वितरण अभियान अब जिले भर में चर्चित हो रहा। निःशुल्क हमारा बुक बैंक डिपो अभियान के अंतर्गत सैकड़ों विद्यार्थियों को निःशुल्क किताबें उपलब्ध कराई गईं हैं, जिससे अभिभावकों को आर्थिक राहत मिली। अभियान संचालक समाज हितैषी विपिन उपाध्याय एवं समाजसेवी श्याम कुशवाह ने बताया कि, इस अभियान को किसी एनजीओ, फाउंडेशन या अन्य संगठन के अंतर्गत नहीं, बल्कि निस्वार्थ भावना से स्वयंसेवी प्रयासों के माध्यम से संचालित किया जा रहा। उन्होंने बताया कि यह अभियान बकानी ,कोटा, भवानीमंडी में था पर अब यह जीरापुर, सोयत, गरनावद में भी फैल चुका है। इस प्रयास के अंतर्गत सैकड़ों छात्र-छात्राओं को कक्षा अनुसार पाठ्यक्रम निःशुल्क पुस्तकें वितरित की गई हैं। अभियान का उद्देश्य केवल "हर विद्यार्थी तक किताब पहुंचे, ताकि शिक्षा बाधित न हो।" इसी उद्देश्...

गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार झालरापाटन में *गुरमत ज्ञान प्रतियोगिता

Image
अंबालवी सेवा संस्थान कोटा द्वारा दिनांक 01.06.2025 को गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार झालरापाटन में *गुरमत ज्ञान प्रतियोगिता * करवाई गई थी जिसमें समूह सिख सिंधी संगत ने भाग लिया था जिसमें बड़े ग्रुप में इस वर्ष भी *मानसी कौर ने पहला स्थान प्राप्त किया* तथा *हरमीत कौर 2nd*, एवं *पूनम बावा सुभाष नगर झालरापाटन ने 3rd* स्थान प्राप्त किया एवं छोटे ग्रुप में *इश्मीत कौर जी 1st* , *गुनरीत कौर 2nd* , *गुरप्रीत कौर ने 3rd* स्थान प्राप्त किया, जिनको गुरुद्वारा साहिब झालरापाटन में दिनांक 06 जुलाई 2025 रविवार को प्रधान सरदार आज्ञा सिंह, सचिव सरदार गुरबचन सिंह के द्वारा *गुरमत अते पंजाबी अंबालवी विद्यालय कोटा राजस्थान की तरफ से* समूह विजेताओं को सम्मानित किया गया व प्रमाण पत्र वितरित किए गए। हमारे द्वारा पूरे संभाग में गुरमत ज्ञान प्रतियोगिता करवाई जाती है ताकि घर घर तक गुरबाणी कीर्तन का प्रवाह चल सके एवं घर घर सिक्खी का प्रचार हो सके इस तरह की सेवाएं हमारे द्वारा निरंतर चलाई जाती है

सीए अरविन्द गुप्ता बने राजस्थान कांग्रेस सीए सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कोटा संभाग के प्रभारी

Image
झालावाड । राजस्थान कांग्रेस सीए सेल के प्रदेश अध्यक्ष सीए नितिन व्यास ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार सीए डे की पूर्व संध्या पर पूरे राजस्थान में 200 से अधिक चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की नियुक्तियां कर कार्यकारिणी का गठन किया। इसी क्रम में झालावाड़ जिले के प्रतिष्ठित सीए अरविन्द गुप्ता को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कोटा संभाग का प्रभारी नियुक्त किया गया है। सीए अरविन्द गुप्ता इससे पूर्व सीए प्रकोष्ठ के झालावाड़ जिला अध्यक्ष के रूप में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान संगठन को मजबूत करने तथा व्यापारियों व उद्यमियों की समस्याओं के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके इसी समर्पित और संगठनात्मक कार्यशैली को देखते हुए कांग्रेस हाईकमान ने उन पर विश्वास जताते हुए यह नई जिम्मेदारी सौंपी है। सीए अरविन्द गुप्ता न केवल आर्थिक मामलों में दक्ष हैं, बल्कि अनेक सामाजिक संस्थाओं से भी सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं और समाज के हित में लगातार लाभकारी कार्य कर रहे हैं। अपनी नियुक्ति पर उन्होंने कहा कि वे संगठन द्वारा सौंपी गई इस...