Posts

Showing posts from June, 2021

न्यूज़ टाइम्स झालावाड 01 जुलाई

Image

झालावाड - कोटा ट्रेन 2 जुलाई से शुरू

Image
झालावाड वासियो के लिए खुशखबरी ,करीब सवा साल के बाद कोटा झालावाड पैसेंजर ट्रेन जुलाई से प्रारम्भ हो रही है झालावाड से कोटा पैसेंजर ट्रेन 2 जुलाई से शुरू होगी।। करीब सवा साल से कोरोणा संक्रमण के चलते स्थगित हुई कोटा झालावाड पैसेंजर ट्रेन 2 जुलाई से पुनः शुरू होने जा रही है रेलवे सूत्रों के अनुसार 2जुलाई को सुबह 6 बजकर 50 मिनिट से कोटा से चलकर 9 बजकर20 मिनिट पर झालावाड पहुचेगी यहा से पुनः10 बजकर 05 मिनिट पर रवाना होकर 12 बजकर 40 मिनिट पर कोटा पहुचेगी । इसी प्रकार दोपहर बाद 3 बजकर 30 मिनिट पर कोटा से रवाना होकर 5 बजकर 55 मिनिट पर झालावाड आएगी यहां से 6 बजकर 30 मिनिट पर रवाना होकर 8बजकर 55 मिनिट पर कोटा पहुचेगी ।इस ट्रेन की शुरुआत की खबर से झालावाड के सेकड़ो लोगो को फायदा होगा।

झालावाड की बेटी ने किया झालावाड सहित पूरे राज्य का नाम रोशन

Image
object class="BLOG_video_class" contentid="73cecd3e6cdd4ddb" width="200" height="166" id="BLOG_video-73cecd3e6cdd4ddb" aria-label="Upload video"> झालावाड की बेटी ने नेशनल इंट्रस्टेट सीनियर एथेलेटिक्स प्रयियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य और ज़िले का नाम रोशन किया । ज़िले की पूजा ने एथेलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीत कर झालावाड का नाम राष्ट्रीय खेल स्तर पर पहुचाया। पंजाब के पटियाला में आयोजित 60वी नेशनल इंटरस्टेट सीनियर एथलेटिक्स चेम्पियन शिप 2021 का आयोजन 25 जून से 29 जून तक एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है जहा नेशनल एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में 10 हजार मीटर में पूजा पहले स्थान पर रही और गोल्ड पर कब्जा जमाया पूजा ने 35 मिनट में यह प्रतियोगिता जीत कर इतिहास कायम कर दिया है पूजा का नेशनल एथलेटिक्स में किया पहला गोल्ड है यही नही पूजा ने 5 हजार मीटर प्रतियोगिता में भी भाग लिया जहा उसको चौथा स्थान मिला लेकिन आज इस 10 हजार मीटर एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में पहला स्थान तो मिला गोल्ड पर भी कब्जा जमाया पूजा के इस कारनामे से ज...

नक्षत्र शर्मा ने बनाया विश्व कीर्तिमान

Image

योग दिवस पर अकलेरा में हुया योगाभ्यास

Image
झालावाड़ 21 जून। झालावाड़ में स्थित अकलेरा कस्बे में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केशव आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के विद्यार्थी,  अधिकारियों , कर्मचारियों  द्वारा अपने परिवार के साथ योग के साथ रहों घर पर रहों थीम पर अपने परिवार के साथ ऑनलाइन योगाभ्यास किया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के स्वस्थ व्रत योग विभाग के डॉ. रंगोली रानी द्वारा किया गया।  इस अवसर पर संस्थान के निर्देशक कंवरलाल मीणा पूर्व विधायक मनोहरथाना ने योग पर प्रकाश डालते हुए, योग को जीवन में नित्य सम्मिलित किए जाने का आवाहन किया। जिससे स्वास्थ्य निर्मल रहे,  कॉलेज प्राचार्य डॉ. अवनेश श्रृंगी ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा प्रातः काल में ऑनलाइन योगाभ्यास नियमित रूप से चलाया जाएगा।  जिसमें विद्यार्थियों को नियमित रूप से भाग लेने को प्रेरित किया जाएगा इस अवसर पर विद्यालय द्वारा योग विषय पर तीन दिवसीय बेबीनार का आयोजन किया गया।

प्रिति बोहरा अध्यक्ष और रुक्मणि पाटीदार सचिव बनी

Image
लायंस क्लब का वार्षिक अधिवेशन आज संपन्न हुआ इस मौके पर वर्ष 21-22 के लिए नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई ! चुनाव समिति ने सर्वसम्मति से प्रान्तिय सभापति प्रीति बोहरा को अध्यक्ष एवं रुक्मणी पाटीदार को सचिव एवं बंसत कासट कोषाध्यक्ष के लिए निर्विरोध चुने गए ! चुनाव समिति अध्यक्ष सत्यनारायण जिन्दल ने सर्व सम्मति से प्रथम उपाध्यक्ष खेराज काशवानी, द्वितिय उपाध्यक्ष लायन विमल सुराणा , तृतीय उपाध्यक्ष बहादुर जी भंडारी , कोषाध्यक्ष बंसत कासट, सह -सचिव अलका कासठ , टेल ट्विस्टर डा० सुरेन्द्र गर्ग एवं मेंबरशिप डायरेक्टर श्री लक्ष्मी चंद जी जैन एवं मिडिया प्रभारी शिखर भाटिया को नियुक्त किया ! लायंस क्लब के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में लायन नरेंद्र गुप्ता लायन , भारत भूषण जैन , लॉयन एस एन जिंदल , लायन स्वर्ण सिंह सरदार, लॉयन दिनेश बोहरा, सैफुद्दीन बागवाला एवं आईपीपी सदस्य पूर्व अध्यक्ष दिनेश पोरवाल को चुना गया ! सीए दिनेश बोहरा ने बताया की लायंस क्लब समाज सेवा मे अग्रणी रहा है कोविड की विषम परिस्थितियों में भी झालावाड़ ही नही अपितु संपूर्ण प्रांत में भातृत्व भाव से कोरोना वारियर्स का सम्मान , ...

फार्मासिस्ट एक कोरोणा वारियर्स जिसे भुला दिया

Image