बद्री गुर्जर (पायलेट ) ,जिलाध्यक्ष गुर्जर समाज झालावाड, के नेतृत्व मे थर्मल पावर प्लांट के चीफ मेनेजर को सोपा ज्ञापन

बद्री गुर्जर ,जिलाध्यक्ष गुर्जर समाज झालावाड, के नेतृत्व मे थर्मल पावर प्लांट के चीफ मेनेजर को सोपा ज्ञापन ,झालावाड की कालसिन्ध थर्मल प्लांट की शुरुआत के समय थर्मला प्रशासन से समझौते का थर्मल प्रशासन अब पालन नही कर थर्मल की राख को अब स्थानीय लोगो को निशुल्क नही दे रहा है और किसानों और अन्य लोगो मुफ्त में दी जाने वाली ऐश मनमाने ढंग से विक्रय कर रहे है ,आज सेकड़ो किसानों और स्थानीय लोगो ने इस मनमाने निर्णय के खिलाफ थर्मल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर ज्ञापन देकर किसानों और स्थानीय लोगो को पूर्ववत मुफ्त थर्मल राख उपलब्ध करने को कहा है