Posts

Showing posts from August, 2021

बद्री गुर्जर (पायलेट ) ,जिलाध्यक्ष गुर्जर समाज झालावाड, के नेतृत्व मे थर्मल पावर प्लांट के चीफ मेनेजर को सोपा ज्ञापन

Image
बद्री गुर्जर ,जिलाध्यक्ष गुर्जर समाज झालावाड, के नेतृत्व मे थर्मल पावर प्लांट के चीफ मेनेजर को सोपा ज्ञापन ,झालावाड की कालसिन्ध थर्मल प्लांट की शुरुआत के समय थर्मला प्रशासन से समझौते का थर्मल प्रशासन अब पालन नही कर थर्मल की राख को अब स्थानीय लोगो को निशुल्क नही दे रहा है और किसानों और अन्य लोगो मुफ्त में दी जाने वाली ऐश मनमाने ढंग से विक्रय कर रहे है ,आज सेकड़ो किसानों और स्थानीय लोगो ने इस मनमाने निर्णय के खिलाफ थर्मल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर ज्ञापन देकर किसानों और स्थानीय लोगो को पूर्ववत मुफ्त थर्मल राख उपलब्ध करने को कहा है

सरकारी सप्लाई के एंटीबायोटिक इंजेक्शन सुकेत में निजी दवा दुकान पे बेचने के मामले प्रशासन ने तत्परता दिखाई

Image
झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के एंटीबायोटिक इंजेक्शन के कोटा ज़िले के सुकेत में एक निजी मेडिकल स्टोर पर पहुंचने का मामला,झालावाड़ ज़िला हरिमोहन मीना ने अस्पताल के ड्रग स्टोर गोदाम का लिया जायजा,स्टोर के अधिकारियों व कर्मचारियों को लगाई लताड़,दोषी कर्मचारी को तुरंत हटाकर FIR कराने के दिये निर्देश।। कोटा और झालावाड के औषधि नियंत्रक अधिकारियों का एक दल पूरे मामले की जांच कर रही है । मेडिकल कॉलेज एस आर जी अस्पताल के सरकारी सफ्लाई के 134 सेफ़्टरीताजोन इंजेक्शन है गायब।कोटा के सुकेत स्थित एक निजी मेडिकल स्टोर पर मिले थे यह इंजेक्शन।

लायन्स क्लब द्वारा सघन वृक्षारोपण और पर्यावरण प्रहरियों का सम्मान

Image
*लायंस क्लब ने सघन वृक्षारोपण कर पर्यावरण प्रहरी का किया सम्मान* राजमाता विजय राजे सिंधिया खेल संकुल में लायंस क्लब झालावाड़ ने सघन वृक्षारोपण का कार्यक्रम कर धरती मां का सिंगार करने की शानदार पहल की ! लायंस क्लब अध्यक्ष लॉयन प्रीति बोहरा एवं सह सचिव अलका कासट, प्रीति अग्रवाल , किरण सोनी ,पुष्प लता दुबे , डा० सज्जन पोसवाल एव लायंस क्लब के सदस्यों ने अंतर्राष्ट्रीय एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब के मुख्य धेय्य रूप में वृक्ष मित्र खेल अधिकारी कृपा शंकर शर्मा, वार्ड पार्षद राम कश्यप एवं सत्येंद्र वर्मा सहित कई लोगों का पर्यावरण मित्र के रुप में सम्मान किया ! अध्यक्ष प्रीति बोहरा ने बताया कि वृक्ष की भूमिका कोविड महामारी के समय सांसो के लिए संघर्ष करें व्यक्तियों से पूछी जा सकती है ! लायंस क्लब के प्रत्येक सदस्य 10-10 वृक्ष लगाकर लगभग 1000 वृक्षों से झालावाड़ की धरती का सिंगार करेगा ! कार्यक्रम प्रभारी अलका कासट ने बताया कि खेल अधिकारी कृपा शंकर शर्मा, पार्षद राम कश्यप एवं सत्येंद्र वर्मा ने हजारों पौधे लगाकर उनकी देखभाल करके हरियाली को सुशोभित किया है और उनका यह प्रयास आज भी निरंतर जारी है! ...

ये वक़्त किसी से मांगने का नही , जनता को देने का है ,श्रीमती वसुंधरा रॉजे

Image
झालावाड़।पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने कहा है कि अतिवृष्टि के क़हर में केंद्र से मदद की गुहार लगाने वाली कोंग्रेस सरकार के लिए,ये समय मांगने का नहीं बल्कि जनता को देने का है।उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री कह रहें है कि हौड़ोती में 80-90 प्रतिशत खराबा हुआ है।अधिकारी मंत्री की बात को नकार कर कह रहें है कि नहीं हाड़ौती में तो सिर्फ़ 30 प्रतीशत फ़सले ही ख़राब हुई है।सरकार और अफ़सरों में खींचतान से किसानो को राहत के बजाय नुक़सान हो रहा है। श्रीमती राजे ने आज झालावाड़ जिले के खानपुर, मनोहरथाना,आनंदा, चावली डेम,राजगढ़ डेम,गागरीन डेम,का हवाई निरीक्षण किया।उनके साथ सांसद दुष्यंत सिंह भी थे।खानपुर में उन्होंने जैन संत सुधासागर जी महाराज का आशीर्वाद लिया और आदिनाथ भगवान के दर्शन किये। उन्होंने कहा कि अफ़सर कुछ भी कहें पर हाड़ौती में सोयाबीन,उड़द,चावल, की फ़सलें पूरी तरह से नष्ट हो गई है।राजे ने कहा कि प्रभावित परिवारो के लिए 50 किलो अतिरिक्त खाद्यान्न की व्यवस्था की जाये।हाड़ौती के कई किसानो को 2019 और 2020 का भी मुआवज़ा नहीं मिला।इ...

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधराराजे का झालावाड दौरा ,बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वे ,सांसद भी रहे साथ

Image
पूर्व मुख्यमंत्री और झालरापाटन से विधायक श्रीमती वसुंधराराजे आज अपने दो दिवसीय दौरे पर बारां से झालावाड के खानपुर पहुची ,जहाँ वे जैन अतिशय क्षेत्र चांदखेड़ी में दर्शन के बाद संत मुनि सुधासागर जी महाराज के आशीर्वाद लेकर खानपुर और ज़िले के अन्य क्षेत्रोँ में पिछले दिनों हुई भारी बरसात के बाद की स्थिति का हवाई सर्वे किया और देर सांय अधिकारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलेगी ।

झालावाड बारा सांसद के प्रयासों से करोड़ो रुपयों की सड़कों के आदेश

सांसद दुष्यंत सिंह के प्रयास रंग लाए झालावाड़-बारां में सड़कों और पुल के लिए 249 करोड़ स्वीकृत झालावाड़। झालावाड़ और बारां जिलों में सड़क मार्गों के विकास के लिए सांसद दुष्यंत सिंह के प्रयास रंग लाए हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने लोकसभा क्षेत्र में तीन सड़कों के सुदृढ़ीकरण तथा विकास एवं एक उच्च स्तरीय पुल के निर्माण पर 248.95 करोड़ की राशि स्वीकृत कर दी है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक पत्र के माध्यम से यह जानकारी दी। झालावाड़ लोकसभा के मीडिया प्रभारी धीरज गुप्ता ने बताया कि बारां जिले में बमुलिया-बड़वा-जयनगर-बारां 8.16 किमी सड़क के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण पर 14.54 करोड़ की स्वीकृति जारी की गई है। झालावाड़ जिले में बकानी-भूमाड़ा-रायपुर-दिवलखेड़ी-ओसांव-पिड़ावा-पटपडा तक 30.50 किमी सड़क के दोहरीकरण के लिए 64.55 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार रायपुर से आजमपुर-दुबलिया-चछलाव-पावखेड़ी-भीलवाड़ी-उदपुरिया से कोटा बॉर्डर तक 34.95 किमी सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण पर 69.46 करोड़ की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि सांसद के प्रयासों से कलमोदिया से हरनावदा के बीच खाताखेड़ी के प...

रामगंज मंडी भोपाल रेल लाइन के लिए 400 करोड़ रुपये की मंजूरी

Image
रामगंजमंडी-भोपाल रेल परियोजना को मिले अतिरिक्त 400 करोड़ नई दिल्ली/ झालावाड़। रामगंजमंडी- भोपाल रेल परियोजना को 400 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजट मिल गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को राजस्थान के सांसदों की बैठक के दौरान सांसद दुष्यंत सिंह को विभागीय आदेश की प्रति के माध्यम से इस आशय की जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि पूर्व में चालू वर्ष के लिए इस परियोजना को कैपिटल फण्ड में 50 एवं सेफ्टी फण्ड में 20 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था। सांसद सिंह लगातार इस बजट को बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहे। रेल मंत्रालय की नई घोषणा के अनुसार अब कैपिटल फण्ड में 100 एवं सेफ्टी फण्ड में 300 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इस प्रकार रामगंजमंडी- भोपाल परियोजना पर चालू वर्ष में 470 करोड़ का बजट जारी किया गया है जो पिछले वर्षों की अपेक्षा बहुत अधिक है। स्थानीय मांगो पर भी हुई चर्चा: सांसद सिंह ने बीना-कोटा मार्ग पर शीघ्र ही मेमू ट्रैन चलाने, अटरू में कोरोनकाल के दौरान बंद हुई ट्रेनों का ठहराव शुरू करवाने, झालावाड़ से जोधपुर तथा बीना से कोटा होते हुए नई ट्रेन शुरू करने की मांग उठाई। उन्होंने कवाई में इंदौर इंटरस...