Posts

Showing posts from November, 2024

विश्व विरासत सप्ताह *यह वह पवित्र भूमी है जहाँ स्वंय गुरू रामानंद जी गागरोन के राजा प्रतापराव को आर्शीवाद देने पधारें थे - राज्यपाल शर्मा*

Image
यह वह पवित्र भूमी है जहाँ स्वंय गुरू रामानंद जी गागरोन के राजा प्रताप राव को आर्शीवाद देने पधारें यह बात आज विश्व विरासत सप्ताह के दौरान हमारी विरासतो को जानने की यात्रा के दौरान इंटेक झालावाड़ अध्याय के संयोजक श्री राज्यपाल शर्मा ने संकल्प सैनिक स्कूल के 40 यात्रियों को कही। यात्रा का प्रथम पड़ाव में पीपाजी पेरोनोमा पहुँचे विद्यार्थी। संत पीपाजी की शिक्षाओं और राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखने के इस अनूठे प्रयास को विद्यार्थी चित्रों और मूर्तियों के माध्यम से देख रोमांचित हो उठे। विद्यार्थियों के लिए यह सीखने की बात थी कि यहाँ संत पीपाजी के भक्ति मार्ग और समाज सुधारक दृष्टिकोण को आनुधिक कला और पारंपरिक स्थपत्य शैली के मेल के साथ प्रस्तुत किया गया है।इंटैक के डॉ. मुधसुधन आचार्य ने संत पीपाजी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बताया कि श्री गुरू ग्रंथ साहिब के पृष्ठ 695 पर संत पीपाजी के विचार शामिल है इसमें उनके भक्ति मार्ग और आत्मज्ञान को लेकर गहरी दृष्टि व्यक्त की गई है। उनका मुख्य संदेश है कि मनुष्य के भीतर ही प्रभु का साक्षात्कार संभव है। पीपाजी की यह वाणी विश्व भर ...

कार्तिक मेले में 10 वर्षीय अमय शर्मा का शानदार प्रदर्शन सबसे कम समय मे बांध साफा2

Image
श्री चन्द्रभागा मेले के दौरान पुरूषों के लिए मूंछ एवं साफा बंधन तथा महिलाओं के लिए रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें मूंछ प्रतियोगिता में धन्नालाल प्रथम, रामकिशन मीणा द्वितीय एवं बद्रीलाल तृतीय स्थान पर रहे। वहीं साफा बन्धन प्रतियोगिता में पवन सिंह प्रथम, जपेश गुप्ता द्वितीय व जगदीश चन्द्र तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार रंगोली प्रतियोगिता में प्रियंका गर्ग प्रथम, कल्पना राजपूत द्वितीय व अभिषी राठौर तृतीय स्थान पर रही। वहीं मेहन्दी प्रतियोगिता में कीर्ति प्रजापत प्रथम, पूजा कर्ण द्वितीय तथा खुशी प्रजापत तृतीय स्थान पर रही। निर्णायक की भूमिका डॉ. अलीम बैग, प्रदीप पारीक, सुनिता यादव, कल्पना बिष्ट, रजनी लोखानी व अकबर खान ने निभाई। इन सबमे झालावाड के एक 10 वर्षीय बालक अमय शर्मा ने साफ़ा बंधने में सबसे कम 2 मिनिट में साफा बांध कर वाहवाही लूटी वहां उपस्थित लोगों और विदेशी पर्यटकों ने उसे बधाई भी दी ।

गुरु नानक प्रकाश पर्व मनाया

Image
* सतगुरु नानक परगटीया मिट्टी धुंध जग चानण होआ* झालरापाटन। सिख धर्म के संस्थापक व प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी के 555 वा प्रकाश पूरब झालरापाटन गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में सिख,सिंधी व पंजाबी समाज ने हर्षउल्लास के साथ मनाया,जिसमें समाज के पुरुष महिलाएं व बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सवेरे 10 बजे से दोपहर 1बजे तक कीर्तन, गुरुद्वारे के रागी सागर सिंह जी व गुरुद्वारा कमेटी के प्रबंधक सरदार आज्ञा सिंह जी द्वारा उच्चारण किया गया। कीर्तन के उपरांत देर शाम तक लंगर की व्यवस्था चली जिसमें समाज के साथ-साथ झालरापाटन कार्तिक मेले के यात्रियों ने भी लंगर का स्वाद चखा।गुरुद्वारे के प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार आज्ञा सिंह जी ने बताया कि पिछले वर्ष से गुरुद्वारे की नई बिल्डिंग का काम चल रहा है जिसमें झालरापाटन की संगत द्वारा व समाज द्वारा भी मदद की जा रही है जिसमें उन्होंने सब सभी वर्गों से निवेदन किया कि झालरापाटन गुरुद्वारे की बिल्डिंग की सेवा में बढ़-चढ़कर सभी भाग लेवे।इस पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था में तारी सिंह जी,सरबजीत सिंह सनी, बलविंदर सिंह,सुरेंद्र सिंह,मानसिंह, गुरदीप सिंह,देवेंद्र सिं...

सुजुकी की नई डिजायर की हुईं लॉन्चिंग

Image
झालावाड़ मारुति सुजुकी अरेना के डीलर भाटिया एंड कंपनी शोरूम पर आज मुख्य अतिथि जिला परिवहन अधिकारी अक्षय विश्नोई एवं एसबीआई रिजनल मैनेजर नवीन लिखवानी का स्वागत भाटिया एंड कंपनी जनरल मैनेजर राम बाबू शर्मा द्वारा किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथियो द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर पर्दा उठाकर ग्राहकों के लिए लॉन्च की गई। कंपनी के टीम लीडर बृजराज सिंह पंवार द्वारा *नई डेजलिंग डिजायर* के नए फीचर्स के बारे में बताया, उन्होंने बताया कि ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से यह मारुति की ग्लोबल एनकैप टेस्टिंग में पहली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग कार है। जोकि 16 नए फीचर्स के साथ नेक्स्ट जनरेशन जेड सीरीज इंजिन बेहतर माइलेज के लिए पेट्रोल व सीएनजी इंजन के साथ, एलईडी क्रिस्टल हेडलैंप , एलईडी फॉगलैंप , 6 एयरबैग, शार्क फिन एंटीना, मॉडर्न एंड स्लिक डिजाइन, रियर स्पॉइलर, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ , 9 इंच स्मार्ट प्रो प्लस, 360 डिग्री कैमरा, सुजुकी कनेक्ट, टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम, जैसे कई नए फीचर्स दिए गए है। अंत में लॉन्चिंग पर जिन ग्राहकों ने बुकिंग करवाई उन्हे चाबी और गिफ्ट सौंपे गए।

चंद्रभागा कार्तिक मेले का हुआ उद्घाटन, लेकिन मेले के पोस्टर से से राज्यस्तरीय नाम हुआ गायब

झालावाड ज़िले के झालरापाटन की पवित्र चंद्रभागा नदी के तट पर लगने वाले राज्यस्तरीय पशु मेले का आज विधिवत उद्घाटन ज़िला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने भूमि पूजन और ध्वजारोहण कर किया । आज से यह मेला पशुपालन विभाग के तत्वाधान में 20 नबम्बर तक चलेगा। पिछले काफी समय से इस मालवा हाड़ौती की मिलीजुली संस्कृति के मेले को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की मांग होती आई है लेकिन इस बार मेला प्रशासन द्वारा मेले के नाम से राज्यस्तरीय शब्द ही गायब कर दिया इसका तातपर्य यह समझा जाय की यह मेला अब राज्यस्तरीय नही रहा है यदि यही है तो इसके क्या कारण रहे ताकि आने वाले समय मे इसे सुधार कर इसे पुनः राज्यस्तरीय दर्जा मिल सके । झालावाड चंद्रभागा कार्तिक पशु मेला का आज विधिवत उद्घाटन ज़िला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने करते हुए कहा कि चंद्रभागा मेले को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए केवल प्रशासनिक स्तर पर जो भी सम्भव हो रहा है किया जा रहा है लेकिन उसे वास्तविकता में राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए स्थानीय स्तर पर ही प्रयास करने होंगे तभी इसे उक्त पहचान मिलेगी...

झालरापाटन में निकाली जा रही है

Image
गुरूनानक देव जी का 555 वां प्रकाशोत्सव को लेकर गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार झालरापाटन में दिनांक 10 से 24 नवंबर तक प्रभातफेरी निकली जा रही है प्रभात फेरी शहर में भ्रमण कर पुन: गुरूद्वारा लौट जाती है। बताया जाता है कि गुरूनानक जी द्वारा 22 वर्षों तक चार दिशाओं में यात्रा कर धर्म का प्रचार करने के साथ शांति का संदेश पहुंचाया गया था। आज भी न सिर्फ सिख बल्कि दूसरे समुदायों के लोग भी गुरुपूरब से पहले ही प्रभात फेरियां शुरू करते हैं, ताकि गली-गली घूमकर सिख गुरुओं की सीख को लोगों तक पहुंचाया जाए। तड़के-तड़के गुरुद्वारों से निशान साहिब लेकर जत्थे गलियों में निकलते हैं। प्रभात फेरी में प्रभात का अर्थ सुबह के समय से है। यानी सुबह 4 बजे के बाद जो समय है वह प्रभात का है और फेरी का मतलब होता है आस-पास घूमना… इसलिए प्रभात फेरी वह है, जब सुबह के समय कुछ लोग साथ मिलकर अपने आसपास के इलाके में घूमते हैं। प्रभात फेरियों का चलन काफी बढ़ गया है। कोने-कोने में प्रभात फेरी निकाली जाती हैं। सुबह के समय बच्चों से लेकर बड़े एक साथ कीर्तन करते हैं और बाणी का प्रचार करते हैं। प्रभात फेरी का इतिहास काफी पुराना ...

अहिंसा चक्र का लोकार्पण

Image
झालरापाटन। 3 नवंबर 2024। नगरपालिका झालरापाटन के तत्वाधान में स्थानीय सूरजपोल दरवाजा के बाहर भगवान महावीर के 2551 वीर निर्वाण महोत्सव के उपलक्ष्य में *अहिंसा चक्र* का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ।। *कल्पतरु पार्श्वनाथ धाम प्रणेता आचार्य 108 श्री प्रज्ञासागर मुनीराज ने कहा कि* जिस भी जीव ने धरती पर जन्म लिया है उसे जीने का पूर्ण अधिकार हैं।भगवान महावीर के *जीयो और जीने दो* के सिद्धांत को अपनाकर आगे बढ़ना हैं।प्राणी मात्र को दुख नही देना ही अहिंसा हैं।हर जीव के भीतर जीवात्मा निवास कर रही हैं।जो काम हथियारों से नही हो सकता हैं वह अहिंसा दर्शन से संभव हैं। हम अपने जीवन को समझते हुए हर जीव के जीवन को समझना हैं।। *सच्ची विनयांजलि - अहिंसा चक्र का निर्माण* *आचार्य प्रज्ञासागर जी महाराज ने कहा कि* अहिंसा चक्र का निर्माण करके नगरपालिका झालरापाटन ने भगवान महावीर को सच्ची विनयांजलि दी हैं।मुनीराज ने कहा कि झालरापाटन में नगरपालिका...