राजेश शर्मा को डॉक्टरेट की उपाधि
राजेश शर्मा को इंटरनेशनल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी , ने पहले दीक्षांत समारोह के मौके पर डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया है.दीक्षांत समोराह जयपुर के पांच सितारा होटल क्लार्क आमेर में कल शाम सम्पन्न हुआ । इस दौरान मणिपाल यूनिवर्सिटी deen, प्राची गौर , मंलं ग्रुप चैयरमेन, IIU फाउंडर निदेशक पीयूष पंडित और विभिन्न प्रान्त से आये गणमान्य अतिथि उपस्थित थे ।
डॉ राजेश शर्मा के शोध का विषय रिकेट्स (सुखा रोग) कारण और निवारण था। डॉ राजेश शर्मा का सम्मान सम्पूर्ण झालरापाटन के के लिए एक गौरव का क्षण हैं।राजेश शर्मा झालरापाटन नगरपालिका के पूर्व में अध्यक्ष भी रह चुके है और ज़िले चिकित्सा के क्षेत्र में काफी अलग पहचान रखते है वर्तमान में वे भाजपा के ज़िला महामंत्री पद पर कार्यरत है राजेश शर्मा सूखा रोग जिसे आम।बोलचाल में खागी कहा जाता है के इलाज के लिए दूर दूर तक जाने जाते है
।
Many congratulations n best wishes sir
ReplyDelete