Posts

Showing posts from January, 2025

केंद्रीय विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए कार्यशाला आयोजित

Image
पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय झालावाड़ में गाइडेंस और काउंसलिंग तथा मानसिक स्वास्थ्य के लिए तीन दिन की कार्यशाला संपन्न स्थानीय केंद्रीय विद्यालय में मार्गदर्शन और परामर्श ,मानसिक स्वास्थ्य ,संप्रेषण और आलोचनात्मक सोच ,वेब डिज़ाइन ,किशोरावस्था शिक्षा आदि विषयों पर कक्षा 9,10,11,12 के विद्यार्थियों के लिए तीन दिवस की कार्यशाला का आयोजन किया गया | इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को शैक्षिक और व्यक्तिगत विकास में मार्गदर्शन प्रदान करना था। सत्र में कक्षा 9, 10, 11 और 12 के विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस कार्यशाला में स्कूल द्वारा विशेष रूप से अंशिका धूत,दिव्या जैन तथा शुभम गौतम को विशेषज्ञ परामर्शक के रूप में आमंत्रित किया जिन्होंने छात्रों को करियर मार्गदर्शन, मानसिक स्वास्थ्य और परीक्षा की तैयारी के संबंध में उपयोगी जानकारी प्रदान की। काउंसलर ने विद्यार्थियों को जीवन में आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए आत्मविश्वास और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की सलाह दी। कार्यशाला के दौरान कई विषयों पर चर्चा हुई, जिनमें संगठित समय प्रबंधन, लक्ष्य निर्धारण और तनाव से निपटने क...

पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय झालावाड़ का छात्र शिवांश गुप्ता जिला कलेक्टर द्वारा सम्मानित

Image
स्थानीय केंद्रीय विद्यालय के छात्र शिवांश गुप्ता का जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ द्वारा गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में स्मृति चिह्न तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया | यह पुरस्कार शैक्षिक तथा गैर शैक्षिक गतिविधियों में उसके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए दिया गया |विद्यालय के प्राचार्य वेद प्रकाश मीणा ने बताया कि छात्र शिवांश ने कक्षा दसवीं में उत्कृष्ट परिणाम देकर विद्यालय का नाम रोशन किया है तथा विभिन्न गतिविधियों में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है | छात्र को केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा भी पूर्व में प्रमाण पत्र तथा पाँच हज़ार के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया था | विद्यालय परिवार में इस सम्मान से ख़ुशी की लहर है तथा सभी ने शिवांश को आशीर्वाद तथा शुभकामनाएँ दी हैं |सुभाष नगर के नागरिकों ने भी शिवांश को बधाइयां दी है ।

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी

Image
झालावाड ज़िले से हाल ही में स्थानन्तरित होकर कोटा गए औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ संदीप केले को आज उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला कलेक्टर द्वारा आज गणतंत्र दिवस पर संम्मानित किया गया । डॉ केले संभवतया कोटा सम्भाग के पहले औषधि नियंत्रण अधिकारी जिन्हें यह सम्मान मिला है डॉ केले अपनी विशिष्ट कार्यशैली और अपनी हरियाणवी स्टाइल की कविताओं और अपने कार्यशैली के लिए केमिस्ट्स में काफी लोकप्रिय है और सभी विधाओं में रुचि रखते है । उन्हें संम्मानित करते हुए जिला कलेक्टर ने उन्हें गले लगाकर और पीठ थपथपा कर बधाई भी दी ।,डॉ केले को जिला स्तर पर संम्मानित होने पर झालावाड ज़िला केमिस्ट्स एसोसिएशन अध्यक्ष यशबन्त सिंहल सचिव अरुण शौरी पूर्व अध्यक्ष रूपेश तोदी सिटी केमिस्ट्स एसोसिएशन अध्यक्ष संजय शर्मा पूर्व कोषाध्यक्ष राम चरन विजय ,और अन्य पदाधिकारियो सहित विभिन केमिस्ट्स से अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाये दी है ।

नेताजी सुभाष चंद जयंती पर केंद्रीय विद्यालय में आयोजन

Image
स्थानीय केन्द्रीय विद्यालय में पराक्रम दिवस पर एक जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे स्थानीय विद्यालय ,नवोदय विद्यालय ,स्टेट बोर्ड स्कूल ,पी एम श्री विद्यालय तथा सीबीएसई विद्यालयों से 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया | विद्यालय के प्राचार्य वेद प्रकाश मीणा ने बताया कि इस प्रतियोगिता से पहले विद्यार्थियों को भारत है हम के पाँच एपिसोड दिखाए गए जो कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम के योद्धाओं के बारे में थे तथा प्रश्नोत्तरी भी उन्हीं एपिसोड से आयोजित की गई | श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा सहभागी विद्यार्थियों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए | प्रतियोगिता अनुप्रिया ,ओम सिंह तथा नीना श्रीवास्तव के निर्देशन में आयोजित की गई | झालावाड़ के विभिन्न विद्यालयों से आए विद्यार्थियों में प्रतियोगिता को लेकर काफ़ी उत्साह दिखाई दिया तथा विद्यार्थियों भारत है हम के एपिसोड देखकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया | विद्यार्थी भारत की गौरवशाली परम्परा को जान सके | झालावाड़ के अलग अलग विद्यालयों से पधारे शिक्षक इस प्रतियोगिता के ...

श्री रामानन्दचार्य 725 वांजन्म जयंती महोत्सव रामानंद छतरी पर गूंजा राम नाम का आनंद

Image
आहु कालीसिंध संगम गागरोन स्थित रामानन्द छतरी पर गूंजी रामधुन ,मौका था रामानंद जी के 725वीं जयंती उत्सव का। जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ द्वारा रामनंद चरणपादुका छतरी तक पहुॅच मार्ग के निर्माण के पश्चात् पहली बार रामानंदाचार्य जयंति का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक राज्यपाल शर्मा ने बताया कि गागरोन के राजा प्रतावराव को आर्शीवाद देने गुरू रामानंद जी गागरोन पधारे थे। अपनी न्यायप्रियता और सामाजिक सुधारको के लिए राजर्षि का सम्मान प्राप्त राजा प्रतावराव को गुरू रामानंद जी ने भक्ति मार्ग पर अग्रसित होने का आशीर्वाद प्रदान किया था ओर यही से उनके राजर्षि से महर्षि बनने की यात्रा प्रारंभ हुई थी। यह संगम स्थल है राजर्षि और महर्षि का। उस समय गुरू रामानंद जी अपने 12 प्रधान शिष्यों के साथ पधारे थे। इसमें कबीरदास जी, रविदास जी, धन्ना भगत, सुरसरी, अनन्तानन्दाचार्य आदि थे। स्वामी रामानंद जी ने पीपाजी को भक्ति मार्ग दिखाया और प्रभु की शरण में आने के लिए प्रेरित किया। रामानंद जी ने भक्ति का सरलतम मार्ग दिखाया ताकि इसे हर वर्ग आसानी से कर सके। रामानंद जी के भक्ति आन्दोलन का उद्देश्य था कि समाज में भ...

भवानीमंडी के युवा की कहानी का प्रकाशन

Image
बहुतचर्चित ऑडियो शो Insta Millionaire के लेखक स्वप्निल जैन का जन्म राजस्थान के एक छोटे से नगर भवानी मंडी में हुआ। स्कूली शिक्षा वहीं से पूरी हुई और वहीं से खोज शुरू हुई कला और उससे जुड़ी संस्थाओं की। व्यापार प्रधान नगर होने की वजह से जब भवानी मंडी में यह मौक़ा नहीं मिला तो मैं जयपुर चले आए। जर्नलिज़्म और मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन शुरू हुई और उसी दौर में शुरू हुआ रंगमंच। मंच पर अभिनय से शुरुआत करने के बाद नाटक के लेखन और निर्देशन में भी हाथ आज़माया। लगभग तीस से ज़्यादा नाटकों में अलग-२ रूप से जुड़ना हुआ। स्वप्निल के नाटक ‘Romeo and Juliet in Smart Cities of Contemporary India’, ‘हैं!’, ‘प्यारे सुमित’, ‘Written By Gajendra’, ‘क़हत कबीर’ आदि को भारत के अलग-२ कोनों में खेला गया है। ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद शिक्षा में रंगमंच के क्षेत्र में अभिषेक गोस्वामी जी के सानिध्य में अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के साथ एक लंबे वक़्त के लिए काम किया। अपने लेखन के लिए स्वप्निल को विभिन्न राष्ट्रीय मंच जैसे संहिता मंच (बीइंग एसोसिएशन), जयपुर संडे शो, एक्सचेंज फॉर मीडिया अवार्ड्स और गोल्डन माइक अवॉर्ड्स...

पाटन केमिस्र्ट एसोसीएशन ने नव वर्ष मिलन समारोह मनाया

Image
बुधवार को झालरापाटन केमिस्ट एसोसिएशन की तरफ से नव वर्ष मिलन समारोह आयोजित किया जिसमें सहायक औषधि नियंत्रक श्री उमेश जी मुखीजा , औषधि नियंत्रण अधिकारी श्री संदीप जी केले एवं श्री सुरेन्द्र जी पारेता ,नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष श्री यशवंत जी सिंहल ,जिला सचिव श्री अरुण जी शौरी के साथ ही झालावाड़ से पधारे अतिथि श्री महेश बाबू जी जैन ,श्री नन्द सिंह जी राठौड़ ,श्री चंद्रप्रकाश जी सोनी का स्वागत अभिनंदन किया गया , केमिस्टों ने अध्यक्ष महोदय से व्हाट्स ऐप ग्रुप के बारे में चर्चा की जिसमें गैर केमिस्ट पोस्ट आती हैं तो अध्यक्ष महोदय ने कहा कि सिर्फ दो ग्रुप (1 जिला केमिस्ट एसोसिएशन 2 JHALAWAR CHEMIST UNION) एक्टिव रहेंगे बाकी ग्रुप आप चाहें तो छोड़ सकते हैं , अध्यक्ष महोदय ने कहा कि वो केमिस्ट हित के लिए हमेशा तत्पर है लेकिन सभी केमिस्ट को नियमानुसार कार्य (sale purchase, NDPS record , schedule H1 record etc)करने की सलाह दी समारोह में झालरापाटन नगर अध्यक्ष श्री गोविंद जी गुप्ता ,सचिव संजय जी जैन , कोषाध्यक्ष श्री ललित राठौर ,अरशद हुसैन खान,अनिल पाटीदार आदि ने अपनी अपेक्षाएं जिला अध्यक्ष व जिला ...

गुरु परब मनाया

Image
*चिड़ियों से में बाज लड़ाऊं सवा लाख से एक लड़ाऊं तबे गोविंद सिंह नाम कहाऊं* झालरापाटन। सिख धर्म के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी का 358वा प्रकाश पूरब बड़ी श्रद्धापूर्वक गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा झालरापाटन में मनाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में सिख,पंजाबी, सिंधी समाज के पुरुष,महिला व बच्चे शामिल हुए। गुरुद्वारे के प्रधान सरदार आज्ञा सिंह ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह जी का सर्वोच्च बलिदान देश व धर्म की रक्षा के लिए हुआ था जिसमें न सिर्फ उनके द्वारा अपितु उनके चार साहिबजादे व पिता गुरु तेग बहादुर भी देश व धर्म के लिए शहीद हुए । गुरपुरब की खुशी में सवेरे सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक कीर्तन के उपरांत लंगर का आयोजन हुआ जिसमें सर्व समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें सहयोग ज्ञानी सागर सिंह,प्रीतपाल सिंह,सरबजीत सिंह, सनी सिंह बलविंदर सिंह,सुरेंद्र सिंह,वीरेंद्र सिंह मानसिंह,गुरदीप सिंह,राजा हरप्रीत सिंह आदि का सहयोग रहा। इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक द्वारा झालरापाटन गुरुद्वारे में की जा रही नई बिल्डिंग के निर्माण के लिए भी सर्व समाज से सहयोग हेतु निवेदन किया गया।

यश बाकलीवाल को हाड़ौती गौरव सम्मान

Image
झालरापाटन 6 जनवरी 2025 पुरानी तहसील की गली निवासी व्यापार सेवा समिति अध्यक्ष समाजसेवी यशोवर्धन बाकलीवाल को कोटा में आयोजित *न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी* द्वारा रविवार को *हाडोती गौरव सम्मान* से सम्मानित किया गया| यह सम्मान शिक्षा, समाज सेवा, संस्कार, भामाशाह, पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए दिया जाता है| बाकलीवाल को यह सम्मान संभागीय आयुक्त श्रीमती ममता तिवारी अतिरिक्त कलेक्टर अनिल सिंघल भाजपा कोटा जिला अध्यक्ष राकेश जैन कोटा व्यापार महासंघ सचिव अशोक माहेश्वरी संभागीय सहसंयोजक पुखराज जैन, राजेश पारीक जिला प्रभारी ईश्वर शर्मा द्वारा शिव ज्योति कॉन्वेंट स्कूल श्रीनाथपुरम के ऑटोडोरियम में आयोजित कार्यक्रम में माला, शॉल, श्रीफल, मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया गया|बाकलीवाल को यह सम्मान झालरापाटन में जन सहयोग से संचालित श्रीमन नारायण वृद्ध आश्रम जो विगत 20 वर्षों से निराश्रित वृद्धों की देखभाल, मेडिकल कैंप, निशुल्क नेत्र एवम् जांच चिकित्सा शिविर, निशुल्क गरीब कन्या विवाह सम्मेलन जैसे सामाजिक कार्यों के सफल संचालन के लिए प्रदान किया गया| बाकलीवाल को सम्मान उनके द्वारा सन ...

पालीताणा से छठ करके सात यात्रा करने वाले तपस्वियों का झालरापाटन आगमन....

Image
झालरापाटन.. आदिनाथ दादा की विशेष कृपा और आशीर्वाद से परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री जिन मणिप्रभ सूरीश्वर जी महाराज साहेब की पावन निश्रा मे अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद. महिला परिषद द्वारा पालीताणा मे अयोजित छठ करके सात यात्रा में झालरापाटन श्वेताम्बर जैन श्रीसंघ से लागातार दुसरी बार तनुज फाफरिया ने शत्रुंजय महातीर्थ पालिताणा मे चोविहार छठ करके सात यात्रा निर्विघ्न सम्पन्न की.साथ ही आराधना में समीक्षा जैन, विपुल दुग्गड़, गजेन्द्र बजाज, शिक्षा दुग्गड़ ने भी छठ करके सात यात्रा सम्पन्न की.. -शत्रुंजय महातीर्थ की छठ करके सात यात्रा का अर्थ अपनी आत्मा को मोक्ष प्राप्ति की और अग्रसर किया.... 31 दिसंबर 2024 और 01 जनवरी 2025 को यात्रा करके बिना कुछ खाये-पिये लागातार सात बार 7000 सिडियाँ चढकर उतरना.......