केंद्रीय विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए कार्यशाला आयोजित

पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय झालावाड़ में गाइडेंस और काउंसलिंग तथा मानसिक स्वास्थ्य के लिए तीन दिन की कार्यशाला संपन्न स्थानीय केंद्रीय विद्यालय में मार्गदर्शन और परामर्श ,मानसिक स्वास्थ्य ,संप्रेषण और आलोचनात्मक सोच ,वेब डिज़ाइन ,किशोरावस्था शिक्षा आदि विषयों पर कक्षा 9,10,11,12 के विद्यार्थियों के लिए तीन दिवस की कार्यशाला का आयोजन किया गया | इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को शैक्षिक और व्यक्तिगत विकास में मार्गदर्शन प्रदान करना था। सत्र में कक्षा 9, 10, 11 और 12 के विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस कार्यशाला में स्कूल द्वारा विशेष रूप से अंशिका धूत,दिव्या जैन तथा शुभम गौतम को विशेषज्ञ परामर्शक के रूप में आमंत्रित किया जिन्होंने छात्रों को करियर मार्गदर्शन, मानसिक स्वास्थ्य और परीक्षा की तैयारी के संबंध में उपयोगी जानकारी प्रदान की। काउंसलर ने विद्यार्थियों को जीवन में आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए आत्मविश्वास और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की सलाह दी। कार्यशाला के दौरान कई विषयों पर चर्चा हुई, जिनमें संगठित समय प्रबंधन, लक्ष्य निर्धारण और तनाव से निपटने क...