पालीताणा से छठ करके सात यात्रा करने वाले तपस्वियों का झालरापाटन आगमन....

झालरापाटन.. आदिनाथ दादा की विशेष कृपा और आशीर्वाद से परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री जिन मणिप्रभ सूरीश्वर जी महाराज साहेब की पावन निश्रा मे अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद. महिला परिषद द्वारा पालीताणा मे अयोजित छठ करके सात यात्रा में झालरापाटन श्वेताम्बर जैन श्रीसंघ से लागातार दुसरी बार तनुज फाफरिया ने शत्रुंजय महातीर्थ पालिताणा मे चोविहार छठ करके सात यात्रा निर्विघ्न सम्पन्न की.साथ ही आराधना में समीक्षा जैन, विपुल दुग्गड़, गजेन्द्र बजाज, शिक्षा दुग्गड़ ने भी छठ करके सात यात्रा सम्पन्न की.. -शत्रुंजय महातीर्थ की छठ करके सात यात्रा का अर्थ अपनी आत्मा को मोक्ष प्राप्ति की और अग्रसर किया.... 31 दिसंबर 2024 और 01 जनवरी 2025 को यात्रा करके बिना कुछ खाये-पिये लागातार सात बार 7000 सिडियाँ चढकर उतरना.......

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

कार्तिक मेले में 10 वर्षीय अमय शर्मा का शानदार प्रदर्शन सबसे कम समय मे बांध साफा2

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी