वीवो ने की नए फ्लेगशिप मॉडल V60e की वर्सेटाइल स्टूडियो एक्टिविटी

झालावाड 9 अक्टूबर गुरुवार को चहेती मोबाइल एक्सक्लूसिव स्टोर द्वारा वीवो का नया फ्लैगशिप मॉडल V60e को वीवो के कस्टमर्स के साथ लांच किया गया। झालावाड़ के चंद्रविलास पैलेस में कंपनी एवं चहेती मोबाइल के प्रोपराइटर आलोक जैन ने द्वारा वीवो के सभी सम्मानित कस्टमर, समस्त मीडिया प्रभारी एवं झालावाड़ के समस्त सोशल मीडिया इंफ्लून्सेर को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम के शुरुआत में सभी आगंतुक मेहमानों का तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। कंपनी के ट्रैनिंग मेनेजर द्वारा V60e के समस्त फीचर का लाइव प्रदर्शन द्वारा 200 मेगापिक्सल कैमरा एवं 6500 एम ए एच की बड़ी बैटरी को जब बताया गया तो वहाँ आमंत्रित मेहमानों ने वही पर ही मोबाइल खरीदना प्रारंभ कर दिया। कार्यक्रम स्थल पर उपलब्ध स्टॉक खत्म हो गया। 21 कस्टमर ने आज करवाचौथ पर गिफ्ट देने के लिए खरीदे। बाकी के कस्टमर ने चहेती मोबाइल के रिटेल काउंटर पर से लेने के आश्वासन के बाद ही सन्तुष्टि प्रकट की। कार्यक्रम को रीना मोदी ने होस्ट किया। सभी मेहमानों को चहेती मोबाइल की तरफ से गिफ्ट प्रदान किये गए। मुख्य अतिथि वीवो कंपनी के एआरएम नरेश यादव, जेडटीएम वसीम अकरम ने कंपनी के प्रोडक्ट एवं कंपनी की अभी तक कि जर्नी पर प्रकाश डाला। अंत में चहेती मोबाइल के प्रोपराइटर आलोक जैन एवं झालावाड़ डिस्ट्रिब्यूटर राजेश राठौर, कम्पनी एआरएम नरेश यादव, आरएसओ नीलेश जैन एवं आरएसई दिलकश खान ने सभी आगंतुक मेहमानों का धन्यवाद अर्पित किया।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

वीवो डीलर मीट सम्पन्न उत्कृष्ट उपलब्धि देने वाले डीलर्स हुए सम्मानित

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी