Posts

Showing posts from December, 2025

डॉ मौर्य ने वानिकी महाविद्यालय के डीन पद पर पदभार ग्रहण किया

Image
झालावाड़ 1 दिसम्बर। कृषि विश्वविद्यालय, कोटा के संघटक महाविद्यालय उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय, झालावाड़ में डाॅ. आई. बी. मौर्य ने पुनः अधिष्ठाता के रूप में आज पदभार ग्रहण किया। डाॅ. आई. बी. मौर्य पूर्व में कृषि विश्वविद्यालय, कोटा के निदेशक शिक्षा के रूप में सेवाएँ दे रहे थे। डाॅ. आई. बी. मौर्य विभागाध्यक्ष के रूप में महाविद्यालय के सब्जी विज्ञान विभाग में कार्यरत हैं। पदभार ग्रहण करने के पश्चात् डाॅ. आई. बी. मौर्य ने कहा कि महाविद्यालय को राज्य में अग्रणी महाविद्यालय बनाने का पुनः प्रयास किया जाएगा। जिले में उद्यानिकी की नवीन तकनीकों को किसानों तक पहुंचाकर उनकी आमदनी को बढ़ाने का प्रयास रहेगा। साथ ही महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के आगामी प्रत्यायन के लिए अभी से तैयारियां करने पर बल दिया एवं शिक्षा व शोध कार्य को उच्च स्तर पर ले जाने को अपनी प्राथमिकता बताया। महाविद्यालय के सभी साथियों से एकजुट होकर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता हेतु अपनी कार्यशैली में नवाचार एवं आधुनिक तकनीकी को समावेश करने का आह्वान किया। महाविद्यालय के पूर्व अधिष्ठाता डाॅ. आश...