सिख समाज का मंत्र ‘मन जीते,जग जीत’ को सब अपनायें -वसुन्धरा राजे
झालवाड़।पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि वीर बाल दिवस श्री गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों के बलिदान को स्मरण करने का दिन है।यह दिन साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत के सम्मान में मनाया जाता है।उन्होंने कहा कि यह दिन साहस,संकल्प और समर्पण का दिन है,जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता है। वे वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में मंगलपुरा स्थित गुरुद्वारे में बोल रहीं थी।उनके साथ सांसद दुष्यंत सिंह भी मौजूद थे।उन्होंने कहा कि सिख समाज का मंत्र है ‘मन जीते,जग जीत’।हर इंसान को इसे अपनाना चाहिए। वे बोली वीर बाल दिवस आस्था का भी दिन है।यह सिंह समान निडर वीर साहिबजादों के आत्मबल और बलिदान को याद करने का दिन है।उन्होंने कहा कि देश माता गुजरी जी की भक्ति और श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की सीख को हमेशा याद करता रहेगा।साहिबजादों का जीवन और उनके आदर्श नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं।श्रीमती राजे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीर बाल दिवस को पूरे देश में मनवा रहें हैं।इस अवसर पर गुरुद्वारे में शबद कीर्तन भी हुआ।