Posts

Showing posts from February, 2025

झालावाड़ जिले के सुनेल कस्बे में गुर्जर समाज का भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, मुख्य अतिथि प्रहलाद गुंजल रहे-

Image
          झालावाड़ जिले के सुनेल कस्बे में सलोतिया मार्ग पर स्थित श्री किशन पुरिया देवनारायण मंदिर पर रविवार को गुर्जर समाज का भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसमें मंच पर मुख्य अतिथि प्रहलाद गुंजल पुर्व विधायक व लोकसभा प्रत्याशी कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र, विशिष्ट अतिथि सुरेश गुर्जर विधायक खानपुर बकानी विधानसभा क्षेत्र तथा विरेन्द्र सिंह गुर्जर जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी झालावाड़ सहित अन्य अतिथियों द्वारा समाज के प्रतिभावान 100 छात्र छात्राओं, राज्य सेवा में नवनियुक्त 45 कर्मचारियों तथा विशेष उत्कृष्ट कार्य करने वाले 7 जनों को मंच पर प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।             जिला प्रवक्ता पूरी लाल गुर्जर ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत पधारे अतिथियों द्वारा देवनारायण मंदिर पर विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई तत्पश्चात आयोजन समिति द्वारा पधारे अतिथियों का राजस्थानी परम्परा अनुसार माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया गया। मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों को विशाल पुष्प हार पहना कर स्वागत किया गया। इसके बाद क्रम वाइज एक एक करके सभी प्रतिभाओं का मंच पर परिचय करव...

परशुराम सेना झालावाड़ की वार्षिक जिला समिति बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी*

Image
परशुराम सेना झालावाड़ जिला मुख्य कार्यकारिणी की वार्षिक बैठक 23 फरवरी 2025 रविवार को रणछोर जी मंदिर गिंदौर झालरापाटन में हुई। जिसमे गत वर्ष की समीक्षा की गई और आगामी 2025 वर्ष की कार्ययोजना बनाई गई। कार्ययोजना हेतु सभी तहसीलों से प्रस्ताव लिए गए। इस बैठक की अध्यक्षता परशुराम सेना प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम द्वारा की गई। परशुराम सेना मुख्य शाखा जिला अध्यक्ष हिमांशु तिवारी ने बताया कि बैठक में प्रदेश समिति से प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल शर्मा, प्रदेश महासचिव मयंक शर्मा,प्रदेश सचिव विक्की शर्मा,प्रदेश संगठन मंत्री बाबूलाल शर्मा,संभाग अध्यक्ष आशु पराशर और सभी शाखाओं के जिला अध्यक्ष जिसमे परशुराम सेना पुजारी संघ जिला अध्यक्ष प्रदीप कृष्ण शास्त्री, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष शीतल तिवारी, युवती प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रिया शर्मा एवम सुहास शर्मा उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला प्रभारी वैभव जोशी ने किया। बैठक में प्रस्ताव पर निर्णय लिया गया* सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु जिला स्तरीय जनेऊ संस्कार कराया जायेगा। निर्धारित तहसीलों में परशुराम भगवान को मूर्ति स्थापित की जाएगी। और तहसीलों म...

पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे ने जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन का मुंह मीठा करवा कर उनका स्वागत किया

Image
जयपुर/झालवाड़।पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से शनिवार को झालावाड़ भाजपा के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा ने उनके सरकारी आवास पर मुलाक़ात की।उनका आशीर्वाद लिया।पूर्व सीएम राजे ने जिलाध्यक्ष को माला पहनाई और उनका मुंह मीठा किया।उनके साथ राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा थे। नव नियुक्त जिलाध्यक्ष शर्मा ने श्रीमती राजे को विश्वास दिलाया कि वे सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास और सबका प्रयास की थीम पर काम करेंगे।सब को साथ लेकर चलेंगे।संगठन को मजबूत करेंगे।

झालावाड़ जिले के सुनेल कस्बे में गुर्जर समाज का भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह होगा आयोजित

Image
झालावाड़ जिले के सुनेल कस्बे में गुर्जर समाज का भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह होगा आयोजित- झालावाड़ जिले के सुनेल कस्बे में सलोतिया रोड़ पर स्थित श्री किशन पुरिया देवनारायण मंदिर पर प्रातः 11 बजे से गुर्जर समाज का भव्य तथा विशाल प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित होगा जिसमें वर्ष 2023 एवं 2024 के दौरान दसवीं तथा बारहवीं कक्षा में 75 प्रतिशत तथा इससे अधिक अंकों में उत्तीर्ण पात्र होनहार छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा साथ ही वर्ष 2020 से 2025 के बीच राज्य सेवा में नवनियुक्त कर्मचारी तथा किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य अथवा खिलाड़ी आदि समाज जनों का भी सम्मान होगा।               जिला प्रवक्ता पूरी लाल गुर्जर ने जानकारी देकर बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह के तहत पात्र छात्र छात्राओं तथा नवनियुक्त राजकीय कर्मचारियों तथा अन्य क्षैत्र में प्रतिभाओं का पंजीयन अंतिम चरण में है जो 20 फरवरी को समाप्त हो जाएगा इसके बाद पंजीयन संभव नहीं होगा। वर्तमान में लगभग 70 छात्र छात्राओं तथा 20 राजकीय कर्मचारियों का पंजीयन हो चुका है।              प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोटा से प्रहल...

इंटेक राष्ट्रीय पोस्टर एवं लेख प्रतियोगिता विद्यार्थियों ने बनाये भारतीय परंपराओं के विविध पोस्टर

Image
इटेक झालावाड़ अध्याय द्वारा राष्ट्रीय पोस्टर एवं लेख प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय इम्मानुएल मिशन स्कूल में किया गया. कार्यक्रम के आरंभ में इम्मानुएल मिशन स्कूल के संस्थापक थॉमस साम ने सभी आतिथियां एवं विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि सभी सहभागी अपनी प्रतिभा का सर्वोत्तम प्रदर्शन करें . कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत न्यायाधीश श्री अजय जैन ने प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वह भारतीय परंपराओं को जीवित रखने में सहयोगी बने. कार्यक्रम कि अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर मधुसूदन आचार्य ने प्रतियोगिता की विषय वस्तु के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमारा देश विविधताओं का देश है हमारे यहां नाना प्रकार की परंपराएं सदियों से चली आ रही हैं. हमारे क्षेत्र की भी अपनी अलग परंपराएं हैं. प्रतिभागी क्षेत्रीय विविधताओं को अपने पोस्टर एवं लेख के द्वारा उजागर करें. संयोजक राज्यपाल शर्मा ने इंटेक झालावाड़ की गतिविधियों की जानकारी दी तथा प्रतियोगिता के बारे में प्रतिभागियों को विस्तार से समझाया. उन्होंने कहा कि हमारा देश दुनिया में सांस्कृतिक विविधताओं के लिए जाना जाता है. हमारे देश में एक ही त...

सेवा कर्तव्नहीं है सेवा भाव है -सेवा कर्तव्य नहीं है सेवा भाव है - जिला कलक्टर जिला कलक्टर

Image
झालावाड 17 फरवरी सेवा कर्तव्य नहीं सेवा भाव है और योगेन्द्र शंकर शर्मा सेवा भाव से सेवा किया करते थे। कर्तव्य की भावना में कहीं न कहीं बाध्यता हो सकती है लेकिन भाव से की गई सेवा में निःस्वार्थता और आत्मसंतोष होता है और भाव मानवता की सच्ची पहचान होता है। यह बात जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने सेवा के सुमेरू स्व. श्री योगेन्द्र शंकर शर्मा की तृतीय पुण्य तिथी एवं माता विद्या देवी शर्मा के पुण्य स्मरण में आयोजित निःशुल्क विशाल चिकित्सा शिविर तथा सेवा सम्मान समारोह के दौरान कही। उन्होने रणछोड़दास जी महाराज के बारे में कहा कि श्रीकृष्ण स्वंय रणछोड़ है वो साक्षात नहीं आते उन्हें कर्म क्षेत्र में अर्जुनों की आवश्यकता होती है। अर्जुनों का वरण करते है और कुरूक्षेत्र के मैदान में लाकर के उन्हें खड़ा कर देते है। स्व. योगेन्द्र शंकर जी शर्मा रणछोड़दास जी के अर्जुन ही थे और उनके सेवा कार्यो को आगे बढ़ाने के लिए मॉ सरस्वती के रूप में स्वयं विद्या देवी उनके साथ कर दी तो जहां स्वयं योगेन्द्र और विद्या देवी का संगम हो वहां सेवा तो आयेगी ही आयेगी वहॉ संस्कार तो आयेंगे ही आयेंगे। तीन पीढ़ीयों को एक साथ सेवा कार्...

श्री योगेन्द्र शर्मा की तृतीय पुण्यतिथि पर आज से होगा दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

Image
झालावाड़, सेवा व परोपकार के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने वाले श्री योगेन्द्र शर्मा की तृतीय पुण्यतिथि एवं श्रीमती विद्या देवी शर्मा के पुण्य स्मरण में आज से दो दिवसीय कार्यक्रम का आगाज होगा। इस अवसर पर समाजसेवा, आध्यात्म और स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। श्री विद्या देवी योगेन्द्र शर्मा चेरेटिबल ट्रस्ट के अध्यक्ष और उनके जेष्ठ पुत्र राज्यपाल शर्मा ने बताया कि योगेन्द्र शर्मा अपने सभी सेवा कार्यों को प्रभु के चरणों में समर्पित करके किया करते थे अतः आज शाम 5 बजे 151 सुंदरकांड पाठ का अनुष्ठान होगा जिसने संकल्प सैनिक स्कूल के विद्यार्थियों के साथ साथ शहर की अनेक सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं व गणमान्य नागरिक भी भाग लेंगे। इस आध्यात्मिक माहौल में रामभक्ति की गूंज सुनाई देगी। अनुष्ठान का समापन प्रभु श्रीराम आरती से होगा तथा प्रसाद वितरण किया जाएगा कार्यक्रम के दूसरे दिन, 16 फरवरी, को समाजसेवा की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मरीजों की जांच और उपचार किया जाएगा। इसके साथ ही,...

कृषि विश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता झालावाड

Image
कृषि विश्वविद्यालय, कोटा के निदेशक छात्र कल्याण के तत्वाधान में पंचम अन्तः महाविद्यालय खेलकूद ए वं सांस्कृतिक प्रतियोगिता की शुभारंभ उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय, झालावाड़ के दिनांक 11 फरवरी, 2025 को किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष कृषि विश्वविद्यालय, कोटा के कुलपत्ति डॉ. अभय कुमार व्यास, कार्यक्रम के मुख्य अतिथी डॉ. करतार सिंह, प्राचार्य, राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय, झालावाड, कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथी श्री देवराज गुर्जर, नेशनल बॉक्सिंग मेडलिस्ट ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आशुतोष मिश्र ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष माननीय कुलपति ने सभी विद्यार्थियों को खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में खेल भावना से भाग लेने की प्रेरणा देते हुए बताया कि खेल जीवन में नेतृत्व क्षमता, टीम भावना एवं सकारात्मकता जैसे गुणों को बढ़ाते है। हमें खेलों से मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ आध्यात्मिक स्वास्थ्य को मजबूत करन की शिक्षा मिलती है। हमें खेलों को पॉजीटीविटी, पैशन एवं पार्टीसिपेशन (पी.पी.पी.) मॉडल से खेलना चाहिए। ...

राजेश पायलट की जयंती मनाई गई-

Image
राजेश पायलट की जयंती मनाई गई- राजस्थान गुर्जर महासभा झालावाड़ के तत्वावधान में गुर्जर समाज द्वारा सोमवार को जिलाध्यक्ष सूरतराम गुर्जर के नेतृत्व में गुर्जर समाज के अग्रणी तथा सर्व समाज हितेषी किसान नेता स्वर्गीय राजेश पायलट की जयंती मनाई गई।             जिला प्रवक्ता पूरी लाल गुर्जर ने बताया कि हर वर्ष पायलट की जयंती पर उन्हें याद किया जाता है तथा गुर्जर समाज द्वारा सर्व समाज के साथ मिलकर जयंती मनाई जाती है। इस वर्ष भी झालरापाटन में ईमलीगेट स्थिति विशाल पैलेस होटल में जयन्ति मनाई गई जिसके तहत पायलट के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई तथा विद्वान वक्ताओं ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला।              वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में कहा कि पायलट किसानों के हितेषी थे तथा राजनीति में भी विशेष पकड़ रखते थे। वो आमजन सेवार्थ हमेशा तत्पर रहते थे। पायलट का मानना था कि जब तक किसानों के बेटे पढ़ लिखकर उन कुर्सियों पर नहीं बेठेंगे जहां पर नीतियों का निर्धारण होता है तब तक देश की तरक्की संभव नहीं है। पायलट द्वारा गुर्जर समाज सहित सर्व समाज को आगे बढ़ाने का भरसक प्रयास किया गया तथा विकट परिस्थ...

खानपुर के समीप देवधाम गोल्याखेड़ी में देव जन्मोत्सव मनाया

Image
झालावाड़ जिले में विभिन्न स्थानों पर देवनारायण जयंती के तहत 1113 वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया इसी क्रम में शुक्रवार को खानपुर तहसील के ग्राम गोल्याखेड़ी देव धाम पर भी गुर्जर समाज तथा सर्व समाज द्वारा विष्णु के अवतार भगवान देवनारायण की जयंती मनाई गई। जिला प्रवक्ता पूरी लाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति यहां पर देवधाम गोल्याखेड़ी सेवा समिति का यह आठवां भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के तहत विशाल शोभायात्रा देवपुरा देवनारायण मंदिर से प्रातः 10 बजे रवाना हुई जो देवधाम गोल्याखेड़ी में भ्रमण कर वापस देवनारायण मंदिर आकर धर्म सभा में तब्दील हो गई। शोभायात्रा में देव ध्वज व भगवान देवनारायण मालासेरी की झांकी हर घर के द्वार पर पहूंची जिसका सर्व समाज के लोगों ने परिवार के साथ आरती कर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। सभा के दौरान संत गुरुदेव दयाराम दास बैरागी पुजारी देवनारायण मंदिर केसरपुरा सुनेल के सानिध्य में मंच पर मुख्य अतिथि *समाजसेवी लक्ष्मण गुर्जर नेकाड़ी संभाग उपाध्यक्ष राजस्थान गुर्जर महासभा* रहे तथा अध्यक्षता सौदान गुर्जर जिलाध्यक्ष अन्त...

देवनारायण जयंती मनाई ,भब्य शोभायात्रा निकाली

Image
झालावाड़ जिले के झालरापाटन में गुरुवार को राजस्थान गुर्जर महासभा के तत्वावधान में गुर्जर समाज द्वारा देवनारायण जयंती पर देवनारायण भगवान का 1113 वां जन्मोत्सव मनाया गया। जिसके तहत विशाल शोभायात्रा का शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई गोमतीनगर देवनारायण मंदिर पर समापन हुआ। शोभायात्रा प्रातः द्वारकाधीश मंदिर प्रांगण से रवाना हुई इससे पहले कलश बोली लगाई गई तथा गंगा मैय्या की आरती की गई तत्पश्चात महिलाओं ने सिर पर कलश धारण किए। जिलाध्यक्ष सूरतराम गुर्जर, जिला संयोजक तुफान गुर्जर, प्रदेश संयोजक देवकरण गुर्जर तथा प्रदेश संगठन मंत्री बजरंग गुर्जर द्वारा शोभायात्रा की अगुवाई की गई।          जिला प्रवक्ता पूरी लाल गुर्जर ने जानकारी देकर बताया कि शोभायात्रा मे वृंदावन से आये कलाकारों द्वारा भजनो पर शानदार प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा कोटा से आई खुशबू एवं बसन्ती सहित अन्य घोड़ियों का नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। शोभायात्रा में पुरुष एवं महिलाएं अलग अलग डीजे पर नाचते थिरकते चल रहे थे। मार्ग में कई संगठनों एवं समुदायों द्वारा पुष्प वर्षा कर तथा जल पान करा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा का मुख्य मार्ग...