Posts

Showing posts from May, 2021

सर्वेश्वर शर्मा बने फार्मासिस्ट एसोसिएशन प्रदेशाध्यक्ष

Image
इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष बने सर्वेश्वर शर्मा फार्मासिस्ट के राष्ट्रीय संगठन इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय कुमार जी की अनुशंसा पर राजस्थान राज्य का प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश्वर शर्मा को नियुक्त किया है सर्वेश्वर शर्मा जी विगत 10 वर्षों से धरने विधानसभा प्रदर्शन आदि करते हुए आज भी फार्मासिस्ट हितों के लिए आंदोलनरत है जंहा दवा वँहा फार्मासिस्ट (फाइट फ़ॉर फार्मासिस्ट राइट) के साथ साथ फार्मासिस्ट के कर्तव्य के द्वारा मरीजो के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए "फाइट फ़ॉर पेशेंट राइट "आंदोलन से भी जुड़े है हमे आशा है आगे भी फार्मासिस्ट हित के साथ साथ रोगी हिट भी सर्वोपरि रखेंगे हम सर्वेश्ववर शर्मा जी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है उसी के साथ साथ पूरी 11 सदस्यीय कार्यकारिणी भी नियुक्त की गई है

झालरापाटन व्यापार संघ ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर दुकाने खोलने की मांग की

Image
आज दिनांक 27/05/2021 गुरुवार को व्यापार सेवा समिति (व्यापार संघ) झालरापाटन के तत्वाधान में झालरापाटन के सभी व्यापारिक वर्ग के संगठनो के साथ मिलकर एक सयुक्त ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत के नाम श्रीमान तहसीलदार साहब झालरापाटन को दिया गया जिसमे राजस्थान सरकार द्वारा जनहित मे 17 अप्रेल सेे 8 जून तक लाॅकडाउन लगाया गया है। उसका सभी व्यापारी वर्ग ने पालन किया गया इसलिए इस संदर्भ मे हमारा राजस्थान सरकार से आग्रह है कि इस कोविड -19 की महामारी मे व्यापारी वर्ग को काफी मुश्किलों का सामना करना पड रहा है । और प्रदेश को भी आर्थिक स्थिति का सामना करना पड रहा है।इसमें अब छोटे एवं मध्यम व्यापारीयों को तो घर चलाना भी मुश्किल हो रहा है। क्यों कि 15 महीने के लम्बे कोरोना काल की वजह से व्यापारी वर्ग गंभीर व आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है। उन पर दुकान, मकान, गोदाम किराया, स्टाॅफ की सैलेरी, बैंक कर्ज की किश्ते, टेक्स चार्जेज, नल एवं बिजली बिल व अन्य कई खर्चो की वजह से भारी संकट आया हुआ है तथा जान और जहान दोनो की रक्षा करने के लिये लाॅकडाउन के समय पर पुनः विचार करने व कोविड नियमो की गाइडलाईन क...

चोमैला में शीघ्र ही लगेगा ऑक्सीजन प्लांट

Image
झालावाड ज़िले के डग क्षेत्र के चोमैला कस्बे के राजकीय चिकित्सालय में निजी क्षेत्र की राजस्थान टेक्सटाइल मिल भवानीमंडी को सीएसआर के तहत 30 से 35 बोटल प्रतिदिन ऑक्सीजन उत्पादन के एक प्लांट लगाने की स्वीकृति ज़िला प्रशासन ने दे दी है, अब ये ऑक्सीजन प्लांट राजस्थान टेक्सटाइल मिल्स शीघ्र ही लगाएगी और सारा खर्च वही वहन करेगी ।

झालावाड माइंस एसोसिएशन ने जिला कलेक्टर को 11 ऑक्सीजन कन्सट्रक्टर भेंट किये

Image
झालावाड ज़िला माइंस एसोसिएशन ने आज झालावाड ज़िला कलेक्टर हरि मोहन मीना को 11 ऑक्सीसिजन कंसट्रक्टर भेंट किये। ज़िला माइंस एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेश गुजर के नेतृत्व में एसोसिएशन के पदााधिकारियों ने मिनी सचिवालय में ये ऑक्सीजन कन्सट्रक्टर ज़िला कलेक्टर को सोपे इनमें से 7 कन्संट्रेटर मेंेेडिकल कॉलेज झालावाड और 2 -2 ऑक्सीसजन कन्संट्रेटर बकानी और खानपूर अस्पताल को प्रदान किये जाएगे।

कोरोणा जागरूकता के लिए शहर के एक पेंटर ने विभिन्न चौराहों पर पेंटिंग की

Image
झालावाड ज़िले की झालरापाटन नगरी के पेशे से एक पेंटर ने आज लोगो को जागरूक करने और इस वैश्विक महामारी के दौरान मास्क्स पहनने और दो गज दूरी रखने और टीकाकरण करने की अपील की और शहर में विभिन्न चौराहों पर ऐसे चित्र बनाकर लोगो को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है । बदेश पांचाल जो कि एक पेशेवर पेंटर है और भित्ति चित्र दीवारों पर स्लोगन लिखने का कार्य करत्ते है इन्होंने पिछले सालो में भी विभिन्न मुद्दों पर मुफ्त में अपने खर्चे पर विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर लोगो को जागरूक करने के लिए पेंटिग बनाई है ।

पित्ती ग्रुप आगामी दिनों में एक हज़ार युवाओं को रोजगार देगा

Image
झालावाड ज़िले के झालरापाटन के निकट धानोदी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित श्रीवल्लभ पित्ती ग्रुप धागा मिल ने आज अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए इस कोरोणा काल के संकट में झालावाड ज़िला प्रशासन ,मीडिया साथी ,और झालावाड पुलिस को पलस ऑक्सिमिटर, और अन्य चिकित्सकीय उपकरण प्रदान किये ,धागा मिल कार्यालय में अयोजित प्रेस वार्ता में पित्ती ग्रुप के सी ईओ ,ओ ,पी ,गुलिया ने बताया कि पित्ती ग्रुप ने इस बार भी कोरोना महामारी में प्रशासन को सहयोग के तहत आज 100 प्लस ऑक्सिमिटर, थर्मामीटर,और अन्य उपकरण भेंट किये । श्री गुलिया ने बताया की इसी तरह से पित्ती ग्रुप ने नागौर ज़िले में एक अस्पताल को 50 बेड के अस्पताल को क्रमोनन्त करने और वहां पर 10 ऑक्सीजन कन्सट्रक्टर भेंट किये । गुलिया ने बताया की आगामी दिनों में झालावाड पित्ती ग्रुप में बेरोजगार लोगो को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु 250 स्थानीय लोगो प्रशक्षित कर रोजगार दिया जाएगा और इसके बाद यहॉ पर गारमेंट्स उद्योग स्थापित कर 750 बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ा जाएगा इनमें प्राथमिकता के आधार पर 50 फीसदी महिलाओं को रोजगार दिया जाएगा ताकि वो भी आत्मनिर्भर होकर अपने घर की...

केमिस्ट एसोसिएशन ने जिला कलेक्टर झालावाड को 3 लाख से अधिक की दवाईया चिकित्सकीय उपकरण भेंट किये

Image
झालावाड ज़िला केमिस्ट एसोसिएशन ने आज अपने सामाजिक दायित्व का वहन करते हुए कोरोणा काल के सनक्रमन को रोकने में अपना सहयोग करते हुए जिला कलेक्टर को 45 प्लस ऑक्सिमिटर,और कोरोणा के इलाज में सहायक करीब 2 लाख से अधिक रुपयों की औषधियां भेंट की ,ज़िला कलेक्टर महोदय ने एसोसिएशन के सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए सभी उपकरण और दवाईया मुख्य चिकित्सा और स्वस्थ्य अधिकारी को देनेके निर्देश दिए इस पर एसोसिएशन पदाधिकारियों ने इसे मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी को भेंट किये, इस अवसर पर सहायक औषधि नियंत्रक महोदय ,औषधि नियंत्रण अधिकासरी गण ज़िला केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष रूपेश तोदी,उपाध्यक्ष यशवंत सिंघल,सचिव अरुण शौरी ,कोषाध्यक्ष राम चरन विजय , झालावाड सिटी केमिस्ट एसोसिएशन अधयक्ष संजय शर्मा भी उपस्थित रहे ।

कोरोणा जागरूकता के तहत पेंटिंग

Image
देश और प्रदेश में बढ़ रहे कोरोणा संक्रमण से बचने के लिए सरकार निजी संगठन संस्थाए अपने अपने तरीके से लोगो को इस वैशबिक महामारी से बचने के लिए जागरूक करने में अपना योगदान दे रहे है इसी कड़ी में आज झालावाड शहर के पांच पेंटर व्यवसाय से जुड़े मित्रो के ग्रुप ने आज शहर के मुख्य चोराहो पर कोरोणा जागरूकता पेंटिंग बनाफर लोगो को जागरूक करने और इस बीमारी से बचने और डरे नही का संदेश देने का प्रयास किया है ताकि लोग इससे बचे । इस ग्रुप के मुखिया सुनील पाल ने बताया कि ईस महामारी की वजह से पूरा विश्व प्रभावित है और लोग इससे काफी डरे हुए है हम लोगो को अपनी पेंटिंग के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास करेंगे ताकि वो डरे नही इस बीमारी से बचे ।

पूर्व मुख्यमंत्री ने ज़िले में चिकित्सा व्यवस्था सुधारने के लिए 1 करोड़ रुपये की अनुशंसा की

Image
झालावाड ज़िले की झालरापाटन विधायक और पूर्व मुख्यमन्त्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की मांग पर ज़िले में चिकित्सा सेवा सुधार हेतु अपने विधायक कोष से 1 करोड़ रुपये से चिकित्सकीय उपकरण खरीदने की अनुशंसा करने का पत्र ज़िले के कलेक्टर को पत्र लिखा और ज़िले की चिकित्सकीय व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए । इस एक करोड़ रुपये से ज़िले के विभिन्न स्थानो पर चिकित्सकीय उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। गौरतलब है कि कोरोणा की वर्तमान लहर में चिकित्सकीय सुविधाओ की काफ़ी कमी महसूस की गई और अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की काफी कमी आई जिसके मद्देनजर ज़िला मुख्य चिकित्सा अधिकारी और ज़िला कलेक्टर ने पूर्व मुख्यमंत्री से इस बाबत मांग की थी ।

कोरोणा की जंग में पिड़ावा सकल दिगम्बर समाज ने किया अनुकरणीय कार्य 4 लाख 50 हज़ार के चिकित्सकीय उपकरण दिए

Image
झालावाड 9 मई ।झालावाड ज़िले के पिड़ावा में रविवार को सकल दिगंबर जैन समाज व झालावाड़ जिला परिवहन अधिकारी समीर जैन के सहयोग से कोविड केयर सेंटर व आमजन की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बीसीएमओ अंकुर सोमानी को अवश्यक मेडिकल उपकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिड़ावा के लिए सौपे । जब पूरा देश कोरोना वेश्विक महामारी के दौर से गुजर रहा है उस समय पिड़ावा क्षेत्रवासियो की मंगल कामना हेतु भगवान महावीर के दिव्य संदेश जियो और जीने दो की भावना से प्रेरित होकर नगर के युवा पलकेश जैन व सौरभ जैन द्वारा समाज के महत्वपूर्ण व्हाट्सएप ग्रुप आपकी आवाज जैन की आवाज में एक अपील की गयी । वर्तमान समय में कोरोना महामारी के चलते सार्वजनिक सामुदायिक स्वास्थ्य पिड़ावा में ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता कम है और कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है । ऐसे में झालावाड़ जिला परिवहन अधिकारी समीर जैन ने अपील को लेकर समाज के लोगो को जागरूक किया । जिससे समाज के सैकड़ो दान दाताओं ने उनके दिए मेसेज से प्रेरित होकर ग्रुप पर ही अपनी स्वेच्छा से ऑक्सीजन रिलीफ फंड में अपनी दान राशि बोलनी शुरू की । जिसके बाद तेजी से दानदाताओ द्वारा लगातार दान रा...