Posts

झालावाड की एक महिला को पी एच डी की उपाधि मिली महिला के पति केमिस्ट होने के नाते केमिस्ट में खुशी,

Image
झालावाड़। राजस्थान युनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस (आर.यू.एच.एस.) की ओर से डॉ. मुमताज जहां पत्नि शफकत राना ने गाईड डॉ. अजय कुमार भार्गव सीनियर प्रोफेसर मेडिकल कॉलेज ऑफ झालावाड़ के सुपरविजन में फेकल्टी मेडिसीन ऑफ बायोकेमेस्ट्री में विषय डिटरमिनेशन ऑफ ग्लाइसेमिक इन्डेक्स ऑफ डीफरेन्ट सेरल बेस्ड राजस्थानी डाइट एण्ड इवेल्यूवेट इफेक्ट ऑफ साईलम हस्क ऑन ग्लाइसेमिक इन्डेक्स ऑफ टेस्ट फूड पर अपनी पीएच.डी. पूर्ण कर डाइबिटिज के क्षेत्र में एक नवीन आयाम स्थापित किया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज प्रबन्धक डीन, विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारी में हर्ष की लहर के साथ ही बधाई दी। इनका अध्ययन अन्य मेडिकल क्षेत्र के शोधार्थियों के लिए मार्गदर्शन एवं स्वास्थ्य में शुगर रोग से सम्बन्धित खान पान, रहन सहन आदि पर एक आयाम स्थापित करेगा। डॉ. मुमताज जहां ने बताया कि इस शोध का श्रेय अपने परिवार और कॉलेज परिवार को देती हूं इन्होंने मुझे पूर्ण सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर परिवारजनों एवं इष्ट मित्रों में खुशी की लहर हैं।चुकी डॉ साहिबा के पति एक केमिस्ट है इसलिए पूरे ज़िले के केमिस्ट्स में भी खुशी है ज़िला केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष रूपेश ...

राजकमल छिपा प्रदेश अध्यक्ष,उमेश मुखीजा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और डॉ केले ज्वॉइंट सेक्रेट्री चुने गए ड्रग कंट्रोल ऑफिसर्स इंडिया वेलफेयर एसोसीएशन राजस्थान चेप्टर

Image
झालावाड मुख्यालय स्थित सहायक औषधि नियंत्रक कार्यालय में नियुक्त औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ संदीप कुमार केले को ड्रग कंट्रोल ऑफिसर्स इंडिया वेलफेयर एसोसीएशन राजस्थान चेप्टर का जॉइन सेक्रेटरी चुना गया है आज जयपुर में आयोजित बैठक में इन्हें चुना गया है और इसी तरह झालावाड सहायक औषधि नियंत्रक महोदय पद पर कार्यरत श्री उमेश जी मुखीजा को इसी संस्था में कार्यकारिणी सदस्य चुना गया है और झालावाड ज़िले में पूर्व कार्यरत औषधि नियंत्रण अधिकारी श्री राजकमल जी छिपा को इसी संस्था में प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है ,श्री उमेश मुखीजा जी डॉ संदीप केले और राजकमल जी छीपा ड्रग विभाग के जिम्मेदार और एनर्जेटिक पर्सन कहलाते है और इनका विभाग और केमिस्ट्स के बीच मे बहुत अच्छा सामंजस्य है ।झालावाड ज़िला केमिस्ट अध्यक्ष सचिव उपाध्यक्ष,कोषाध्यक्ष सहित पूरी कार्यकारिणी और सदस्यो ने खुशी के साथ अभिनन्दन किया और तीनो अधिकारियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाये दी है ।

अवैध मेड़ीकल स्टोर से 50 हज़ार की दवाइयां जब्त ,ड्रग विभाग की बड़ी कार्यवाही

Image
झालावाड ज़िले के रीछवा में ड्रग विभाग की बड़ी कार्यवाही ,अवैध दवा दुकान से 50 हज़ार से ज्यादा दवाइया जब्त कर कार्यवाही की ।। लाइसेंस रटलाई के नाम पर और दुकान रीछवा में उसी नाम लाईसेन्स से संचालित की जा रही है।। झालावाड ज़िले के रीछवा गाँव मे आज शाम ड्रग विभाग की टीम ने गाव में चल रहे अवैध मेडिकल स्टोर से बड़ी संख्या में अवैध रूप से रखी गई दवाइयां जब्त की । सहायक औषधि नियंत्रक महोदय झालावाड उमेश मुखीजा ने बताया कि औषधि मियन्त्रक जयपुर राजाराम शर्मा से प्राप्त निर्देशानुसार ज़िले झालावाड के दो औषधि नियंत्रण अधिकारियों की टीम बनाकर जिसमे डॉ संदीप केले और सुरेंद्र पारेता को झालावाड ज़िले के रीछवा गांव में एक अवैध रूप से संचालित किए जा रहे मेडिकल स्टोर पर निरीक्षण और कार्यवाही हेतु भेजा गया ,दोनों औषधि नियंत्रण अधिकारियो ने औचक निरिक्षण में न्यू भारत मेडिकल स्टोर को रीछवा गाव में संचालित पाया लेकिन वहां पर इस नाम से कोई ड्रग लाइसेंस नही था, उक्त दुकानदार से पूछताछ की गई और वहां से 50 हज़ार की दवाइयां जिनमे 31 विभिन्न केटेगरी की दवाइयां थी जब्त की गई निरीक्षण के दौरान ...

पूर्व नगरपालिकाध्यक्ष मंसूरी के जन्म दिवस पर पूर्व केबिनेट मंत्री का झालावाड दौरा

Image
पूर्व केबिनेट मंत्री व सांगोद विधायक भरत सिंह कुंदनपुर झालरापाटन दौरा झालरापाटन। राजस्थान सरकार के पूर्व केबिनेट मंत्री व सांगोद विधायक भरत सिंह कुन्दनपुर तीन जुलाई को झालावाड़ के दौरे पर रहे। उन्होंने सुबह साढ़े दस बजे बकानी गुरूकुल में गुरुपूर्णिमा पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। बकानी से लौटकर खण्डिया स्थित होटल झमकू पैलेस में सांगोद में आगमी 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर आयोजित विशाल आम सभा के संबंध व मौजूदा राजनीति पर पत्रकारों के साथ वार्ता की। विधायक भरत सिंह ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार के पुनः आने का दावा किया। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेताओं को अब युवाओ को मौका देना चाहिए। सक्रिय राजनीति में वे अब मार्गदर्शक की भूमिका में दिखेंगे। वार्ता के पश्चात झालरापाटन नगर पालिका के पूर्व चैयरमेन मुबारिक मंसुरी के जन्मदिन पर आयोजित स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पार्षदों के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।

नशा मुक्त अभियान के तहत केमिस्ट कार्यशाला आयोजित

Image
ज़िला केमिस्ट एसोसिएशन एवम चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और ड्रग विभाग की और से सहायक औषधि नियंत्रक कार्यालय स्वास्थ्य भवन झालावाड में एक केमिस्ट कार्यशाला का आयोजन रखा गया ,इसमे भारत सरकार द्वारा 12 जून से 26 जून तक नशामुक्त भारत पखवाड़ा के तहत चर्चा की गई जिसे ज़िला मुख्य चिकित्सा अधिकारी झालावाड जी एम सईद ने केमिस्ट्स को निर्देशित करते हुए उनसे नशे को रोकने में प्रशासन का सहयोग का आह्वान किया ,सहायक औषधि नियंत्रक महोदय उमेश मुखीजा ने ड्रग एक्ट के साथ ही नशे के उपयोग में ली जाने वाली दवाओं की बिक्री पर ध्यान देने और विशेष रूप से नींद की गोलोयो की बिक्री और इनका सारा क्रय विक्रय का पूरा रिकॉर्ड रखे और औषधि नियंत्रण अधिकारी महोदय डॉ संदीप केले ने अपनी कविता शैली में सभी नींद सम्बंधित दवाओं का उपयोग करते सभी को इस बाबत आगाह किया और शिड्यूल एच 1 की क्रय विक्रय का पूरा ध्यान रखे । सभी अधिकारियों ने केमिस्ट्स को दिशा निर्देश और इस अभियान के बारे में जानकारी दी और केमिस्ट्स से अनुरोध किया कि वे नशे के लिए किसी भी व्यक्ति को ड्रग नही देवे ताकि नशे की इस प्रव्रत्ति को दूर किया जा सके । ...

डाइट झालरापाटन में माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापित

Image
झालावाड ज़िले के झालरापाटन में स्थित राजकिय शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान डाइट में आज विद्यालय प्रशासन,प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विभिन्न कार्यक्रमो के प्रशिक्षु अध्यपको व्याख्याताओ और पूर्व व्याख्याताओ ने आज डाइट परिसर भवन में मा सरस्वती की ढाई फिट ऊंची प्रतिमा विधिविधान पूजन के साथ स्थापित की ,इस अवसर पर प्रशिक्षु अध्यापको के अलावा पूर्व प्राचार्य बालाराम बालोदिया वर्तमान प्राचार्य कल्याण मल वर्मा बलराम जी नागर ,पूर्व व्यासख्याता महेश जी श्रीवास्तव राजकुमार जी जैन टिल्लू जी सहित समस्त स्टाफ पंडित महेश शर्मा उपस्थित रहे ,प्रशिक्षु अध्यापक जसवंत फौजदार ने बताया कि शिक्षा के इस उच्च विद्यालय में शिक्षा की देवी की प्रतिमा की कमी महसूस की जा रही थी अभी यहाँ डाइट में विभिन्न शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स और 90 दिनों का आवासीय अध्यापन शिविर भी चल रहा है सभी के सहयोग से मा सरस्वती की प्रतिमा आज यहाँ स्थापित की है ।

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले की वैवाहिक वर्षगांठ पर मूक बधिर बच्चो ने केक काटा

Image
झालावाड औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ संदीप केले यू तो अपनी कार्यशैली व्यक्तित्व और कविता के माध्यमसे हाड़ौती संभाग में प्रसिद्ध है साथ ही अपने विभाग के कार्य भी जिम्मेदारी से करते है जिसके लिये उन्हें सम्मान भी मिलता है और केमिस्ट बंधु भी उनके चहेते है इसका प्रत्यक्ष उदाहरण उन्होंने आज फिर पेश किया आज इनकी वैवाहिक वर्षगांठ है जिसे वो सपरिवार साथियो के साथ कोटा में मना रहे है लेकिन उन्होंने इस अवसर पर झालरापाटन के सरस्वती मूक बधिर स्कूल के बच्चों को नही भुला जहाँ वो अक्सर बच्चो को उपहार देने आते रहते है डॉ साहब ने कोटा से ही इन बच्चों को अपनी विवाह की वर्षगांठ पर भोजन करवाया ,तो बच्चों ने भी अपनी तरफ से डॉ साहब के नाम का केक काटकर उन्हें याद किया और विवाह की वर्षगांठ की बधाइयां और शुभकामनाएं दी ।ज़िला केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों अध्यक्ष रूपेश तोदी, उपाध्यक्ष यशवन्त सिंहल सचिव अरुण शौरी, ज़िला कार्यकारिणी सदस्य अरशाद खान,विनय जैन ,झालरापाटन केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष गोविंद गुप्ता रवि राठौर चौथमल राठौर दिनेश राठौर सहित एक दर्जन से ज्यादा केमिस्ट भी उपस्थित रहे ।