राज्य पुरस्कार (स्काउट) परीक्षण शिविर का भव्य समापन समारोह संपन्न

झालावाड़, 28 जुलाई 2025। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय झालावाड़ में दिनांक 24 जुलाई से 28 जुलाई 2025 तक आयोजित राज्य पुरस्कार (स्काउट) परीक्षण शिविर का समापन समारोह गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। यह शिविर केंद्रीय विद्यालय संगठन एवं भारत स्काउट एवं गाइड, राजस्थान राज्य के निर्देशन में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में नासिर ख़ान सहायक स्काउट आयोजन आयुक्त क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर थे |उन्होंने प्रतिभागी स्काउट्स को सेवा, समर्पण और अनुशासन की भावना को जीवन में उतारने हेतु प्रेरित किया तथा स्काउटिंग को राष्ट्र निर्माण का एक सशक्त माध्यम बताया। शिविर का संचालन शिविर संचालक श्री बी. पी. सिंह (भारत स्काउट एवं गाइड, देहरादून मंडल) के कुशल नेतृत्व में हुआ। मुख्य प्रशिक्षक श्री रामनिवास माली (अहमदाबाद मंडल), परीक्षकगण श्री संजय कुमार एवं श्री गिरिराज प्रसाद मीणा तथा क्वार्टर मास्टर श्री हितेश कुमार शर्मा ने शिविर संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विद्यालय के प्राचार्य श्री वेद प्रकाश मीना ने जानकारी दी कि इस शिविर में जयपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले 65 ...