Posts

Showing posts from July, 2025

राज्य पुरस्कार (स्काउट) परीक्षण शिविर का भव्य समापन समारोह संपन्न

Image
झालावाड़, 28 जुलाई 2025। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय झालावाड़ में दिनांक 24 जुलाई से 28 जुलाई 2025 तक आयोजित राज्य पुरस्कार (स्काउट) परीक्षण शिविर का समापन समारोह गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। यह शिविर केंद्रीय विद्यालय संगठन एवं भारत स्काउट एवं गाइड, राजस्थान राज्य के निर्देशन में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में नासिर ख़ान सहायक स्काउट आयोजन आयुक्त क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर थे |उन्होंने प्रतिभागी स्काउट्स को सेवा, समर्पण और अनुशासन की भावना को जीवन में उतारने हेतु प्रेरित किया तथा स्काउटिंग को राष्ट्र निर्माण का एक सशक्त माध्यम बताया। शिविर का संचालन शिविर संचालक श्री बी. पी. सिंह (भारत स्काउट एवं गाइड, देहरादून मंडल) के कुशल नेतृत्व में हुआ। मुख्य प्रशिक्षक श्री रामनिवास माली (अहमदाबाद मंडल), परीक्षकगण श्री संजय कुमार एवं श्री गिरिराज प्रसाद मीणा तथा क्वार्टर मास्टर श्री हितेश कुमार शर्मा ने शिविर संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विद्यालय के प्राचार्य श्री वेद प्रकाश मीना ने जानकारी दी कि इस शिविर में जयपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले 65 ...

सावनी तीज महोत्सब

Image
महोत्सबव जयपुर। जयपुर के भांकरोटा क्षेत्र में स्थित मोजिका लक्ष्मी विहार सोसायटी में महिला मंडल की ओर से सावणी तीज महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम संयोजक मोनिका सिंह, सीमा शर्मा, ज्योति शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में महिलाओं ने जमकर नृत्य किए व विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। नीबू चम्मच दौड में प्रथम किरण राठौड ने व कुर्सी दौड में प्रथम स्थान पूनम शर्मा ने प्राप्त किया। रैम्पॉक में प्रथम मीना भारद्वाज व द्वितीय दीक्षा शर्मा रही। संचालन माधवी शर्मा ने किया व विजेताओं को मोजिका लक्ष्मी विहार सोसायटी की उपाध्यक्ष सीमा शर्मा ने पुरस्कार वितरण किए।

गुरुद्वारा सिंह सभा द्वारा पिपलोदी गांव के स्कूली बच्चों की याद में अरदास की गई

Image
416" src="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgxpVJQXDCTBJqa6SokNMSeFazAedUCOXpsMQ0KE39LPHHH6pyHgWxrvNXpSBA98V9qKpX9X7Tfx1wmvVhDAo_HYa0LjqlyRzjKymaqhVuPWdYWAAtElKgorA2qJyhp3h0FC2fHnGNJVbuApqSGdlleurG92IBzXEHB6ih9GgRRa2Lm4scU6-TMgtYqsAg/s320/1000317394.jpg"/> *पीपलोदी गांव जिला झालावाड़ के स्कूल में हुए हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों की आत्मा की शांति एवं घायल हुए बच्चों के जल्द स्वस्थ होने की अरदास* गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार झालरापाटन में सुबह अमृतवेले से पाठ कीर्तन किए गए उपरांत *पीपलोदी गांव जिला झालावाड़ के स्कूल में हुए हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों की आत्मा की शांति एवं घायल हुए बच्चों के जल्द स्वस्थ होने की श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी की हजूरी में अरदास* की गई।

उपेक्षित धरोहरो के सरंक्षण के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन

Image
27 जुलाई सेव ऑवर हेरिटेज फाउंडेशन के झालावाड़ संयोजक मनोज शर्मा ने बताया कि .... । राजस्थान की पारंपरिक छतरियों, बावड़ियों, देवलियों और अन्य ऐतिहासिक स्मारकों को राजस्व रिकॉर्ड में विधिवत दर्ज कर कानूनी संरक्षण देने की मांग को लेकर सेव ऑवर हेरिटेज फाउंडेशन की ओर से उठाए गए प्रस्ताव को केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा है। फाउंडेशन की इस मांग को लेकर 21 जुलाई को संस्था के चेयरमैन अरिहंत सिंह चरड़ास ने मंत्री शेखावत को पत्र भेजा था। इससे पूर्व 22 जून को हुई एक ऑनलाइन बैठक में संगठन के संयोजक हुकम सिंह पड़ासला ने यह मुद्दा मंत्री के समक्ष रखा था, जिस पर मंत्री शेखावत ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने का सुझाव दिया था। फाउंडेशन ने अपने पत्र में बताया कि संवत 2012 (वर्ष 1955) के भूमि सेटलमेंट में राजस्थान के विभिन्न जिलों में स्थित अनेक धरोहरें—जैसे छतरियां, बावड़ियां, देवलियां आदि—सामान्य खातेदारी भूमि के अंतर्गत दर्ज हो गईं, जिससे उनके संरक्षण में व्यावधान उत्पन्न हो गया है। कान...

पूर्व मुख्यमंत्री ने झालावड के पिप्लादि गांव में स्कूल हादसे के परिजनों से मुलाकात की

Image
झालावाड़।पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे बाल मृतकों के परिजनों से मिलकर भावुक हो गई और भरी आँखों से बोली मैं आप लोगों का दर्द महसूस कर सकती हूँ,क्योकि मैं भी एक माँ हूँ।मैं समझ सकती हूँ कि एक माँ अपनी संतान को कैसे पालपोस कर बड़ा करती है।उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा दर्द है,जिसकी कोई सीमा नहीं है।माता-पिता अपने बच्चों के भविष्य के सपने देखते हैं कि मेरा बच्चा बड़ा हो कर ये बनेगा-वो बनेगा।यह हादसा उन सपनों का अंत है।जो माता-पिता और उन बच्चों ने देखे थे। झालावाड़ जिले के पीपलोदी स्थित सरकारी स्कूल में 7 बच्चों की मौत से आहत परिवारों को सांत्वना देते हुए पीपलोदी व चाँदपुरा भीलान में उन्होंने भरे मन से कहा कि यह ऐसी घटना है जिसने मुझे अंदर तक हिला दिया।भाई-बहन कान्हा और मीना की असामयिक मौत से आहत परिवार की चीखें सुनकर श्रीमती राजे अपने आंसू नहीं रोक पाई।इस परिवार में दो बच्चे थे,दोनों इस हादसे में चल बसे।परिजनों ने कहा घर के चिराग ही बुझ गए।अब हम जी कर क्या करेंगे ? यह सुन पूर्व सीएम ने कहा-दुख की इस घड़ी में हम सभी पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं।उनके साथ सा...

लिमिटेड कंपनी के कार्यालय का शुभारंभ

झालावाड़ में मार्कवेरा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कार्यालय का शुभारंभ सनसिटी शांति कुंज कॉलोनी में किया गया। विभिन्न गण्यमान्य लोगों की उपस्थिति में कंपनी कार्यालय का विधिवत गणपति ,सरस्वती तथा लक्ष्मी जी का पूजन कर शुभारंभ किया गया इस अवसर पर झालरापाटन व झालावाड़ से मनोरमा शर्मा ,वंदना शर्मा, नीलू शर्मा तथा वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम आचार्य , भगवती प्रसाद शर्मा,प्रकाश चंद शर्मा, मोहनलाल शर्मा प्रतापगढ़ से श्री सिद्धेश्वर जोशी ,लीना जोशी,गार्गी जोशी तथा परिवार के अन्य सदस्य मीडिया कर्मी तथा अन्य लोग उपस्थित रहे इस अवसर पर कंपनी के डायरेक्टर श्री आयुष शर्मा ने बताया कि यह कंपनी डिजिटल एडवरटाइजिंग तथा मार्केटिंग का कार्य करेगी जिसमें आने वाले समय में स्थानीय 15 से 20 लोगों को रोजगार दिया जाएगा तथा ऑनलाइन विभिन्न शहरों में कंपनी के अलग-अलग प्रतिनिधि कार्य करेंगे कंपनी में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार के रोजगार के अवसर लोगों को उपलब्ध हो पाएंगे कंपनी के कार्यों में डायरेक्टर ने बताया कि यह कंपनी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एडवरटाइजिंग का कार्य करेगी जिसमें सोशल मीडिया इंस्टा फेसबुक युटुब थ्रेड क्रोम...

हाइकोर्ट के सम्मान में, न्यायिक कर्मचारी मैदान में, सोमवार से न्यायिक कर्मचारी सामुहिक अवकाश पर, अदालतों में होगा कामकाज ठप-

Image
18 जुलाई राजस्थान की अधिनस्थ अदालतों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीयों के पुनर्गठन मामले को लेकर राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ प्रदेशाध्यक्ष सुरेन्द्र नारायण जोशी एवं प्रदेश कार्यकारिणी के आहृवान पर प्रदेश के सभी जिलों के साथ झालावाड़ न्याय क्षेत्र की सभी अदालतों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी भी सोमवार से अनिश्चितकालीन सामुहिक अवकाश पर चले जाएंगे। यह निर्णय जिलाध्यक्ष शैलेश चतुर्वेदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को मीटिंग आयोजित कर कई कर्मचारियों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से लिया गया साथ ही अन्य तालुका स्तर पर दूर दराज पर स्थित अदालतों के कर्मचारियों से जरिए विडियो कान्फ्रेंस राय ली गई।             न्यायिक कर्मचारी संघ के प्रदेश मिडिया प्रभारी पूरी लाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान में अधिनस्थ न्यायालयों के न्यायिक कर्मचारियों का पुनर्गठन मामला कई वर्षों से राज्य सरकार के यहां लंबित है यह पुनर्गठन राज्य सरकार की अधिसूचना दिनांक 25-05-2022 व 04-10-2022 के परिप्रेक्ष्य में किया जाना है जिस बाबत माननीय उच्च न्यायालय द्वारा प्रस्ताव बनाकर तथा फुल बैच...

राष्ट्रीय स्वच्छ अभियान में झालरापाटन

*स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के परिणाम में स्मॉल सिटी कैटेगरी में कोटा संभाग में नगपालिका झालरापाटन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।* आज दिनांक 17.07.2025 को नई दिल्ली में विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में देश की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 का परिणाम जारी किया। जिसमें नगरपालिका झालरापाटन ने राजस्थान की 240 नगरीय निकायों में से ओवरऑल 38वा स्थान हासिल किया।साथ ही कोटा संभाग की सभी नगरीय निकायों में ओवरऑल चौथा स्थान प्राप्त किया।स्मॉल सिटी कैटेगरी(20000- 50000 जनसंख्या) में कोटा संभाग में एवं झालावाड़ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ में नगरपालिका झालरापाटन स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत ओ. डी .एफ.++ का दर्जा भी प्राप्त किया। *नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति वर्षा मनीष चांदवाड़ ने बताया कि* स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में अच्छी रैंक प्राप्त करने के लिए पालिका ने भरपूर प्रयास किए थे।जिसका परिणाम हैं कि ...

श्रीमती वर्षा शर्मा ज़िला महिला कोंग्रेस अध्यक्ष बनी

Image
झालावाड ज़िला महिला कोंग्रेस अध्यक्ष की आज घोषणा अखिल भारतीय महिला कोंग्रेस अध्यक्ष अलका लाम्बा ने की जिसमें झालावाड ज़िले से श्रीमती वर्षा शर्मा को मनोनीत किया गया है ,श्रीमती वर्षा शर्मा झालरापाटन के प्रसिद्ध वैद्य महेश चंद शर्मा की पुत्र वधु है और समाज सेवी है उनके पति पंकज शर्मा और श्वसुर वैद्य महेश जी शर्मा भी समाज सेवी है और गुर्जर गौड़ समाज मे अपना विशिष्ट स्थान रखते है ,श्रीमती वर्षा भी समाजसेवी है और विभिन्न सामाजिक गतिविधियों मे भाग लेती रहती है ।

छीपा समाज द्वारा वृक्षारोपण

Image
*खानपु र*मे रविवार को श्री नामदेव छीपा समाज जिला विकास संस्था झालावाड़ बारहखेड़ा द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु *एक पेड़ माँ के नाम* अभियान को गति देते हुए श्री नामदेव छीपा समाज पंचायत खानपुर के श्री रघुनाथ मंदिर बिछावट प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण में विभिन्न प्रकार के छायादार एवं फलदार जैसे शीशम नीम आम पीपल अशोक करंज कनेर आदि 21 पौधों का रोपण किया ,इसके साथ ही खानपुर पंचायत के समाज बंधुओ ने आपसी सहयोग एवं सौजन्य से पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी उपलब्ध कराने का संकल्प किया। *जिलाध्यक्ष योगेश झड़िया* ने बताया कि जिला विकास संस्था झालावाड़ का समाज की प्रत्येक पंचायत पर अभियान के रूप मे वृक्षारोपण का आग्रह है जिसकी शुरूआत आज खानपुर पंचायत से हुई। वृक्षारोपण के पश्चात श्री रघुनाथ मंदिर मे पर्यावरण संरक्षण पर गोष्ठी भी रखी गयी, जिसमे जिला प्रतिनिधि के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश टटवाडिया,देवराज दौसाया, रामकुमार बाकलीवाल, बाबूलाल चित्तौड़ा, योगेश ढूंढेतिया, सुरेश छीपा, सतीश जोशी, अक्षय पटवा, महेश झड़िया एवं खानपुर पंचायत के गोविंद खिंची, सौरभ असारमा, कन्हैयालाल पटवा, हे...

अभियान की अंतिम तिथि 15 जुलाई , इच्छुक विद्यार्थी समय रहते उठाएं निःशुल्क लाभ

Image
बकानी oo जुलाई 25 को संचालित हमारा बुक बैंक डिपो अभियान सभी स्थलों पर 15 जुलाई को इस वर्ष विराम की ओर आगे बढ़ता चला जा रहा है। अन्य स्थलों पर जारी अभियान की मॉनेटरिंग समाजसेवी विपिन उपाध्याय एवं श्याम कुशवाह कर रहे हैं। अब अभियान अपने अंतिम चरण में है। निःशुल्क किताब वितरण अभियान अब जिले भर में चर्चित हो रहा। निःशुल्क हमारा बुक बैंक डिपो अभियान के अंतर्गत सैकड़ों विद्यार्थियों को निःशुल्क किताबें उपलब्ध कराई गईं हैं, जिससे अभिभावकों को आर्थिक राहत मिली। अभियान संचालक समाज हितैषी विपिन उपाध्याय एवं समाजसेवी श्याम कुशवाह ने बताया कि, इस अभियान को किसी एनजीओ, फाउंडेशन या अन्य संगठन के अंतर्गत नहीं, बल्कि निस्वार्थ भावना से स्वयंसेवी प्रयासों के माध्यम से संचालित किया जा रहा। उन्होंने बताया कि यह अभियान बकानी ,कोटा, भवानीमंडी में था पर अब यह जीरापुर, सोयत, गरनावद में भी फैल चुका है। इस प्रयास के अंतर्गत सैकड़ों छात्र-छात्राओं को कक्षा अनुसार पाठ्यक्रम निःशुल्क पुस्तकें वितरित की गई हैं। अभियान का उद्देश्य केवल "हर विद्यार्थी तक किताब पहुंचे, ताकि शिक्षा बाधित न हो।" इसी उद्देश्...

गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार झालरापाटन में *गुरमत ज्ञान प्रतियोगिता

Image
अंबालवी सेवा संस्थान कोटा द्वारा दिनांक 01.06.2025 को गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार झालरापाटन में *गुरमत ज्ञान प्रतियोगिता * करवाई गई थी जिसमें समूह सिख सिंधी संगत ने भाग लिया था जिसमें बड़े ग्रुप में इस वर्ष भी *मानसी कौर ने पहला स्थान प्राप्त किया* तथा *हरमीत कौर 2nd*, एवं *पूनम बावा सुभाष नगर झालरापाटन ने 3rd* स्थान प्राप्त किया एवं छोटे ग्रुप में *इश्मीत कौर जी 1st* , *गुनरीत कौर 2nd* , *गुरप्रीत कौर ने 3rd* स्थान प्राप्त किया, जिनको गुरुद्वारा साहिब झालरापाटन में दिनांक 06 जुलाई 2025 रविवार को प्रधान सरदार आज्ञा सिंह, सचिव सरदार गुरबचन सिंह के द्वारा *गुरमत अते पंजाबी अंबालवी विद्यालय कोटा राजस्थान की तरफ से* समूह विजेताओं को सम्मानित किया गया व प्रमाण पत्र वितरित किए गए। हमारे द्वारा पूरे संभाग में गुरमत ज्ञान प्रतियोगिता करवाई जाती है ताकि घर घर तक गुरबाणी कीर्तन का प्रवाह चल सके एवं घर घर सिक्खी का प्रचार हो सके इस तरह की सेवाएं हमारे द्वारा निरंतर चलाई जाती है

सीए अरविन्द गुप्ता बने राजस्थान कांग्रेस सीए सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कोटा संभाग के प्रभारी

Image
झालावाड । राजस्थान कांग्रेस सीए सेल के प्रदेश अध्यक्ष सीए नितिन व्यास ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार सीए डे की पूर्व संध्या पर पूरे राजस्थान में 200 से अधिक चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की नियुक्तियां कर कार्यकारिणी का गठन किया। इसी क्रम में झालावाड़ जिले के प्रतिष्ठित सीए अरविन्द गुप्ता को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कोटा संभाग का प्रभारी नियुक्त किया गया है। सीए अरविन्द गुप्ता इससे पूर्व सीए प्रकोष्ठ के झालावाड़ जिला अध्यक्ष के रूप में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान संगठन को मजबूत करने तथा व्यापारियों व उद्यमियों की समस्याओं के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके इसी समर्पित और संगठनात्मक कार्यशैली को देखते हुए कांग्रेस हाईकमान ने उन पर विश्वास जताते हुए यह नई जिम्मेदारी सौंपी है। सीए अरविन्द गुप्ता न केवल आर्थिक मामलों में दक्ष हैं, बल्कि अनेक सामाजिक संस्थाओं से भी सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं और समाज के हित में लगातार लाभकारी कार्य कर रहे हैं। अपनी नियुक्ति पर उन्होंने कहा कि वे संगठन द्वारा सौंपी गई इस...
Image
*अन्तर्राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे* के अवसर पर *स्थानीय जिला चिकित्सालय (सैटेलाइट अस्पताल)* में *नामदेव छिपा समाज जिला विकास संस्था* के तत्वाधान में *चिकित्सक सम्मान* कार्यक्रम हुआ। *मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा मनीष चांदवाड़ ने कहा कि* चिकित्सक धरती के भगवान हैं।इन्होंने कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों की भरपूर सेवा की।वैसे हर दिन चिकित्सक का सम्मान होना चाहिए फिर भी डॉक्टर्स डे पर इनका सम्मान करने से गौरांवित हैं। *विशिष्ट अतिथि व्यापार संघ अध्यक्ष यशोवर्धन बाकलीवाल ने कहा कि* डॉक्टर्स मानवता के सेवक होते हैं।अपना सर्वस्य समर्पण कर मरीजों की सेवा करते हैं। *प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.एच.पी.लकवाल ने कहा कि* ऐसे आयोजनों से आत्मबल मजबूत होता हैं और अधिक ऊर्जा से कार्य करने की प्रेरणा मिलती हैं। *कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नामदेव छीपा ...

खानपुर में समाजसेवी लक्ष्मण गुर्जर नेकाड़ी के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित , 384 युनिट रक्त का हुआ संग्रहण-

Image
झालावाड़ जिले के खानपुर कस्बे में देव सेवा समिति गोल्या खेड़ी के तत्वाधान में समाज सेवी लक्ष्मण गुर्जर नेकाड़ी के जन्मदिन के उपलक्ष में मंगलवार को राॅयल पैलेस होटल में विशाल एवं भव्य रक्तदान शिविर आयोजित हुआ जिसमें वरिष्ठ जनो सहित सर्व समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया साथ ही नेकाड़ी का जन्मदिन शिविर स्थल एवं मुख्य बाजार में केक काटकर मनाया गया।                  जिला प्रवक्ता पूरी लाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान शिविर निर्धारित समय पर सुबह शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा‌। रक्तदान कार्यवाही‌ हेतु कोटा झालावाड़ से पहुंची रुद्रा ब्लड बैंक की मेडिकल टीम द्वारा सराहनीय कार्य किया गया जिसके तहत शिविर में 384 यूनिट का संग्रहण हुआ जो अपने आप में एक मिसाल कायम हुई।              रक्तदान शिविर की शुरुआत भीलवाड़ा जिले के मालासेरी डूंगरी स्थित विश्व प्रसिद्ध देवनारायण मंदिर के मुख्य पुजारी महन्त श्री हेमराज गुर्जर पोसवाल के सानिध्य में काली तलाई हनुमान मंदिर पर फूल बाती प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना करके की गई। तत्पश्चात पधारे अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया गया। श्री...

अयांश के प्रथम जन्मदिन पर वृक्षारोपण

Image
झालावाड के मंगलपूरा निवासी टिन्नी महाराज के पौत्र अयांश शर्मा के प्रथम जन्मदिन के उपलक्ष में लव कुश वाटिका बड़बेला पर उसके हाथों से पाखल वृक्ष का पौधा लगवाया गया। इस दौरान उपस्थित सभी परिजनों द्वारा एक-एक वृक्ष का रोपण किया गया। साथ ही परिवार द्वारा पूर्व में लगाए गए सभी पेड़ों का अवलोकन किया गया जो स्वाभाविक ग्रोथ कर रहे हैं। सद्गुरु सेवा संस्थान के सचिव मनोज शर्मा ने बताया कि लव कुश वाटिका में वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मेहनत प्रत्यक्ष नजर आ रही है प्रतिवर्ष बड़बेला की यह वाटिका फल फूल रही है। परिजन में राज्यपाल शर्मा राजेंद्र शंकर मनोज शर्मा अभिषेक देवांश प्रणय प्रखर मौजूद थे इस दौरान वन विभाग अधिकारी डीएफओ सागर जी पवार संजू जी शर्मा एवं कई अन्य कि वहां उपस्थित थी। इस तरह से शर्मा परिवार ने एक अनूठा उदाहरण पेश कर लोगो को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक किया ताकि अन्य लोग भी ऐसे अवसर पर वृक्षारोपण कर धरती को हराभरा बनाने में योगदान दे सके ।

डाक्टर दिवस पर वृक्षारोपण

Image
डॉक्टर्स डे एवं सी ए डे के उपलक्ष में भारत विकास परिषद झालावाड़ द्वारा लव कुश वाटिका तीनधार पर डॉक्टर्स एवं सी ए का सम्मान किया गया एवं इस अवसर पर लवकुश वाटिका में वृक्षारोपण किया गया l आइ एम ए के अध्यक्ष डॉ मुकेश शर्मा, सचिव डॉ रविंद्र मीणा, कोषाध्यक्ष डॉ अशोक नागर, वरिष्ठ डॉ एम. एन. कुलश्रेष्ठ, डॉ अतुल विजय, डॉ कमल गुप्ता, डॉ मनोज शर्मा, डॉ दुर्गा लाल कुल्मी, डॉ सुरेश धाकड़, डॉ बाल किशन पाटीदार, डॉ अखिलेश मीणा, डॉ मुकेश बंसल, डॉ सुनील मेहरा, डॉ पुरुषोत्तम सिंघल, डॉ मुकेश पाटीदार और सी ए श्री प्रणव , सी ए श्री प्रखर का माल्या अर्पण द्वारा स्वागत किया गया l इस अवसर पर एवम भारत विकास परिषद के श्री मनोज शर्मा प्रदेश सह संयोजक, डा. सीताराम पाटीदार अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष श्री सुमंत शर्मा, अर्चना मालपानी महिला संयोजक, श्री विनय जैन कोषाध्यक्ष , श्री पुनीत मालपानी और जिला उपवन संरक्षक श्री सागर पंवार, सहायक वन संरक्षक पिड़ावा संजय शर्मा ,डॉ प्रीति शर्मा, लव कुश वाटिका प्रभारी रामस्वरूप गुर्जर एवं वनविभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे l